Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित की खूबसूरती देख बहक गया था ये सुपरस्टार, इंटीमेट सीन के दौरान काट लिया था होठ

Madhuri Dixit

Madhuri Dixit: बॉलीवुड में आजकल इंटीमेट और किसिंग सीन बहुत नॉर्मल बात हो गई है। हर दूसरी फिल्म में आपको ऐसे सीन देखने को मिल जाते हैं। लेकिन अगर हम 80s या उससे पहले की बात करें, तो उस वक्त फिल्मों में ऐसे सीन दिखाना बहुत बड़ी बात मानी जाती थी।

1988 में आई फिल्म दयावान इसका अच्छा उदाहरण है। इस फिल्म में विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे। फिल्म में एक ऐसा सीन फिल्माया गया, जो उस वक्त काफी विवादों में रहा और आज भी लोग उसे याद करते हैं। असल में, फिल्म के एक इंटीमेट सीन में विनोद खन्ना इतने ज्यादा बहक गए थे कि उन्होंने माधुरी दीक्षित को किस करते-करते उनके होंठ ही काट लिए थे। ये बात खुद कई रिपोर्ट्स में सामने आ चुकी है।

खास बात ये है कि उस वक्त माधुरी सिर्फ 21 साल की थीं और उनके करियर की शुरुआत ही हुई थी। वहीं विनोद खन्ना उस दौर के सुपरस्टार थे और उनसे उम्र में पूरे 21 साल बड़े थे। दयावान फिल्म उस वक्त अपने बोल्ड कंटेंट और इस इंटीमेट सीन की वजह से काफी चर्चा में रही थी। उस जमाने में इतनी खुलकर रोमांस और किसिंग सीन दिखाना आम बात नहीं थी, इसलिए इसे लेकर खूब बातें बनीं।

विनोद खान्ना ने की थी यह हरकत

बता दें कि जब दयावान फिल्म रिलीज हुई थी उस समय इस फिल्म का गाना आज तुमपे प्यारा आया है काफी वायरल हुआ था, उस वक़्त भी और आज भी सोशल मीडिया पर लोग इसे सर्च करते रहते हैं। इस गाने में विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित का एक इंटीमेट सीन था, जिसमें किसिंग सीन शूट किया जाना था।

कहा जाता है कि उस सीन के दौरान विनोद खन्ना अपना आपा खो बैठे थे। डायरेक्टर ने ‘कट’ भी बोल दिया था, लेकिन विनोद खन्ना ने सीन को वहीं नहीं रोका। वो लगातार माधुरी दीक्षित को किस करते रहे। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस दौरान उन्होंने इतना जोर से किस किया कि माधुरी के होंठ भी कट गए थे।

माधुरी दीक्षित के लिए ये एक्सपीरियंस काफी शॉकिंग था। बताया जाता है कि सीन खत्म होने के बाद वो रोने लगी थीं और उनके होंठ से खून भी निकलने लगा था। उस घटना के बाद माधुरी काफी अपसेट रहीं।

विनोद ने मांगी थी माधुरी से माफी

खुद विनोद खन्ना को बाद में एहसास हुआ कि वो सीन करने के दौरान शायद थोड़े ज्यादा बहक गए थे। उन्हें लगा कि माधुरी असहज महसूस कर रही थीं, इसलिए शूट खत्म होने के कुछ देर बाद ही वो उनके पास गए और उनसे माफी मांग ली। विनोद खन्ना वैसे तो काफी सीनियर और प्रोफेशनल एक्टर थे लेकिन कभी-कभी शूटिंग के दौरान भावनाओं में बह जाना भी आम बात होती है।

सबसे दिलचस्प बात ये रही कि विनोद खन्ना के पिता अमूमन उनके फिल्मों के प्रीमियर में नहीं जाते थे। लेकिन दयावान के प्रीमियर में वो पहुंचे। जैसे ही उन्होंने स्क्रीन पर वो सीन देखा, वो हैरान रह गए। उन्हें शायद अंदाजा नहीं था कि उनका बेटा इतना बोल्ड सीन करेगा। कहा जाता है कि उन्होंने उस वक्त कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उनका चेहरा सब बयां कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *