India Richest Actor: भारत के इस एक्टर ने नेटवर्थ के मामले में हॉलीवुड के ब्रैड पिट को छोड़ा पीछे, 7500 करोड़ की संपत्ति के है मालिक

India Richest Actor

India Richest Actor: शाहरुख खान को जब हम ‘रोमांस किंग’ या ‘बॉलीवुड किंग’ कहते हैं, तो वो सिर्फ एक टाइटल नहीं होता वो उनकी सालों की मेहनत, टैलेंट और करोड़ों फैन्स की दीवानगी का नतीजा है। लेकिन अब शाहरुख सिर्फ एक्टिंग के बादशाह नहीं रहे, बल्कि कमाई के मामले में भी उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की कुल नेटवर्थ करीब 876.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 7500 करोड़ रुपये हो चुकी है। ये आंकड़ा उन्हें ना सिर्फ इंडिया का सबसे अमीर एक्टर बनाता है, बल्कि पूरी दुनिया के अमीर एक्टर्स की लिस्ट में भी चौथे नंबर पर लाकर खड़ा करता है।

इतनी बड़ी नेटवर्थ के पीछे सिर्फ फिल्मों की कमाई नहीं है, बल्कि उनके बिजनेस वेंचर्स, प्रोडक्शन हाउस, ब्रांड एंडोर्समेंट और IPL टीम जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स का भी बड़ा रोल है।

नेटवर्थ के मामले में कई बड़े स्टार्स को छोड़ा पीछे

जब बात एक्टिंग, फैन फॉलोइंग और चार्म की आती है, तो शाहरुख खान का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन अब उन्होंने सिर्फ दिलों पर ही नहीं, बल्कि नेटवर्थ के मामले में भी बाजी मार ली है। फरवरी 2025 में ‘Esquire Magazine’ ने दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की जो लिस्ट जारी की, उसमें शाहरुख खान चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।

यानी अब उनके आगे सिर्फ तीन इंटरनेशनल सुपरस्टार्स हैं, Arnold Schwarzenegger, Dwayne Johnson और Tom Cruise। Arnold की कुल कमाई है करीब 1.49 बिलियन डॉलर। Dwayne ‘The Rock’ Johnson की नेटवर्थ 1.19 बिलियन डॉलर और Tom Cruise की 891 मिलियन डॉलर है।

शाहरुख की पोजिशन इतनी खास इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने कई हॉलीवुड के दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में George Clooney (742.8 मिलियन), Robert De Niro (735.5 मिलियन) और Brad Pitt (594.2 मिलियन) जैसे नाम भी शामिल हैं, जो अब SRK से नीचे हैं।

शाहरुख की ये कामयाबी सिर्फ उनकी फिल्मों की वजह से नहीं है, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट, प्रोडक्शन हाउस, क्रिकेट टीम और स्मार्ट इन्वेस्टमेंट्स का भी बड़ा रोल है।

इंडिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है शाहरुख

अगर आपसे पूछा जाए कि इंडिया का सबसे अमीर एक्टर कौन है, तो ज्यादातर लोग बिना सोचे शाहरुख खान का नाम लेंगे। और हैरानी की बात ये नहीं कि लोग ऐसा सोचते हैं, बल्कि ये कि वो वाकई में इस लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं। शाहरुख खान की नेटवर्थ इतनी जबरदस्त है कि उन्होंने बॉलीवुड के लगभग हर सुपरस्टार को पीछे छोड़ दिया है।

उनके पास सिर्फ फिल्म्स से ही नहीं, बल्कि विज्ञापनों, प्रोडक्शन हाउस, क्रिकेट टीम और कई बड़े बिजनेस से भी मोटी कमाई होती है। अब अगर हम बाकी एक्टर्स की बात करें, तो सलमान खान करीब 2900 करोड़ की नेटवर्थ के साथ इस रेस में हैं। वहीं अक्षय कुमार 2500 करोड़ और ऋतिक रोशन 3100 करोड़ के आसपास हैं।

साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन की नेटवर्थ 3000 करोड़ बताई जाती है। आमिर खान 1900 करोड़ और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन करीब 1600 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

शाहरुख फिल्मों के अलावा इन तरीकों से भी कमाते हैं करोड़ों

बता दें कि शाहरुख सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर नहीं, बल्कि एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी हैं। उनके पास खुद की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है रेड चिली एंटरटेनमेंट, जिसने कई हिट फिल्में बनाई हैं। यही नहीं, शाहरुख IPL की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के भी को-ऑनर हैं, जिससे हर साल तगड़ी कमाई होती है।

मुंबई में उनकी रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज भी करोड़ों की हैं, जिनमें उनका मन्नत बंगला तो पूरी दुनिया में मशहूर है। इसके अलावा वो कई बड़े इंटरनेशनल ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर हैं, जिनके लिए उन्हें करोड़ों रुपये मिलते हैं। शाहरुख टीवी प्रेजेंटेशन में भी एक्टिव रहते हैं और कई पॉपुलर शोज होस्ट कर चुके हैं। यानी एक्टिंग के अलावा भी उनके पास कमाई के इतने रास्ते हैं कि आप हैरान रह जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *