Jurassic World Rebirth: ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ 2 जुलाई को दुनियाभर और 4 जुलाई को इंडिया में रिलीज हुई, वैसे ही इसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। फिल्म का क्रेज इतना जबरदस्त रहा कि इसने आते ही बाकी सारी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। अगर हम स्क्रीनरांट की रिपोर्ट देखें, तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 380 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है।
अब इसे अगर इंडियन करेंसी में गिनें, तो ये आंकड़ा पहुंचता है करीब 3254 करोड़ रुपये. सोचिए, सिर्फ एक हफ्ते में इतनी तगड़ी कमाई। भारत में भी इस फिल्म ने दमदार ओपनिंग ली है। जहां एक तरफ ‘मेट्रो इन दिनों’, ‘सितारे जमीन पर’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘कन्नप्पा’ जैसी बड़ी फिल्में थिएटर्स में लगी हुई थीं, वहीं दूसरी तरफ ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने सबको कड़ी टक्कर देते हुए 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

ये कमाई खास इसलिए भी है क्योंकि आज के दौर में बहुत से लोग ओटीटी पर फिल्में देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में थिएटर्स में आकर किसी फिल्म को देखना थोड़ा कम हो गया है। लेकिन ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने ये साबित कर दिया कि अगर कंटेंट दमदार हो, तो लोग अब भी सिनेमाघरों का रुख करते हैं।
कई लोगों का मानना है कि इस हॉलीवुड फिल्म ने बॉलीवुड को एक बड़ा सबक दे दिया है. जहां बॉलीवुड 6 महीने की मेहनत से एक फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ तक पहुंचाता है, वहीं ये फिल्म अकेले हफ्तेभर में उस आंकड़े को पार कर गई।
इसकी सफलता ये भी बताती है कि ऑडियंस को क्या पसंद आता है और उन्हें खींचकर थिएटर्स तक लाने के लिए सिर्फ बड़े स्टार्स नहीं, बल्कि दमदार स्टोरी, शानदार VFX और थ्रिलिंग एक्सपीरियंस चाहिए।

2025 में बॉलीवुड फिल्मों ने की इतने की कमाई
साल 2025 बॉलीवुड के लिए मिला-जुला रहा। कुछ फिल्मों ने शानदार कमाई की तो कई फिल्में बड़ी उम्मीदों के बावजूद फ्लॉप हो गईं। वैसे तो इस साल ढेरों फिल्में आईं, लेकिन सिर्फ कुछ ही ऐसी रहीं जो बॉक्स ऑफिस पर लंबा टिक पाईं और 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना पाईं।
अगर टॉप कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो सबसे ऊपर नाम आता है ‘छावा’ का, जिसने वर्ल्डवाइड लगभग 808 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सबको चौंका दिया। इसके बाद ‘हाउसफुल 5’, ‘रेड 2’ और ‘सितारे जमीन पर’ जैसी फिल्मों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया।
‘छावा’ ने ना सिर्फ कमाई में रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि इसके कंटेंट और प्रेजेंटेशन की भी खूब तारीफ हुई। वहीं ‘सितारे जमीन पर’ अब भी थिएटर्स में चल रही है और इसकी कमाई लगातार बढ़ रही है, जो इसे साल की सबसे स्टेबल फिल्मों में से एक बना रही है।
‘सिकंदर’ और ‘स्काई फोर्स’ जैसी फिल्में भी दर्शकों को पसंद आईं और 100 करोड़ से ऊपर की कमाई करने में कामयाब रहीं। इसके अलावा ‘केसरी चैप्टर 2’ और ‘जाट’ जैसी फिल्मों ने भी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। अगर पूरे साल का डेटा देखें तो अब तक रिलीज हुई 26 फिल्मों में से सिर्फ 8 फिल्में ही ऐसी रहीं जिन्होंने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई की।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर छावा है जिसने 807.88 करोड़ कमाई की है, दूसरे नंबर पर हाउसफुल 5 जिसने 288.51 करोड़ की कमाई की तीसरे नंबर पर रेड 2 जिसने 237 करोड़ कमाया चौथे नंबर पर सितारे जमीन पर जो अब तक 235.35 करोड़ की कमाई पर कर चुकी है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर चल रही है।
पांचवे नंबर पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर है जिसने बड़े पर्दे पर 184.6 करोड़ का कारोबार किया। छठे नंबर पर इस लिस्ट में स्काई फोर्स है जिसने 149 करोड़ कमाई की है सातवें नंबर पर केसरी चैप्टर 2 है जिसने 144.62 करोड़ का कारोबार किया वहीं आठवें नंबर पर जाट फिल्म है जिसने 118.36 करोड़ का करोबार किया।

वहीं अब फिल्मों की बात करते है जो जिनकी कमाई बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से कम रही इस लिस्ट में सबसे ऊपर है ‘देवा’ जिसने करीब 55.8 करोड़ का कलेक्शन किया, उसके बाद ‘मां’ ने 44.35 करोड़ कमाए, और ‘मेट्रो इन दिनों’ ने 34 करोड़ का आंकड़ा छुआ, हालांकि ये दोनों फिल्में अब भी थिएटर में चल रही हैं, तो इनकी कमाई बढ़ भी सकती है।
वहीं ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ (10.5 करोड़), ‘फतेह’ (19.05 करोड़), और ‘इमरजेंसी’ (23.75 करोड़) जैसी फिल्में उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर सकीं, जबकि इनके नाम और टॉपिक से बेहतर रिस्पॉन्स की उम्मीद थी। कुछ फिल्में तो बिल्कुल फ्लॉप रहीं जैसे ‘कंपकंपी’ (1.78 करोड़), ‘केसरी वीर’ (1.89 करोड़), और ‘चिड़िया’ जिसने सिर्फ 10 लाख रुपये कमाए। ये आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ नाम या स्टोरीलाइन ही नहीं, सही मार्केटिंग, रिलीज टाइमिंग और वर्ड-ऑफ-माउथ भी बहुत मायने रखता है।

अब तक महज इतने करोड़ का कारोबार कर पाई है साल 2025 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्में
साल 2025 में रिलीज हुई कुल 26 फिल्मों ने अब तक करीब 2562.53 करोड़ रुपये की कमाई की है। इन 26 फिल्मों में से 8 फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की है। इन आठ फिल्मों का वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन मिलाकर 2165.32 करोड़ रुपये हुआ।
यह दिखाता है कि ये ब्लॉकबस्टर फिल्में पूरी तरह हिट साबित हुईं और दर्शकों ने पॉकेट खोलकर फिल्में देखीं। दूसरी तरफ ऐसी 18 फिल्में भी हैं जिनकी कमाई 50 करोड़ से कम रही, और इनकी कुल कमाई मिलाकर 397.21 करोड़ रुपये के आसपास है। इसमें छोटे बजट की फिल्में, नई कहानी पर आधारित प्रोजेक्ट्स और सीमित रिलीज वाली फिल्मों का हिस्सा शामिल हैं।
इस तरह से कुल मिलाकर 26 फिल्मों की कुल कमाई 2562.53 करोड़ रुपये हो जाती है। लेकिन जैसा कि पहले बताया गया, कुछ फिल्में अभी सिनेमाहॉल में चल रही हैं, इसलिए यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। आने वाले दिनों में यह आंकड़ा अपडेट हो सकता है जब ‘मेट्रो इन दिनों’, ‘सितारे जमीन पर’ और ‘मां’ जैसी फिल्में थियेटर लाइफ खत्म करेंगी।

‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ के सामने बॉलीवुड ने टेके घुटने
बता दें कि जबसे ‘Jurassic World Rebirth’ सिनेमाघरों में आई है, तबसे इसने सिर्फ दर्शकों को ही नहीं, बल्कि पूरे बॉलीवुड को भी हिला कर रख दिया है। एक तरफ बड़े-बड़े फिल्ममेकर्स जैसे साजिद नाडियाडवाला, और सुपरस्टार्स जैसे आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और काजोल की फिल्में 2025 में रिलीज हो चुकी हैं। वहीं दूसरी तरफ सिर्फ एक हॉलीवुड फिल्म आई और उसने सभी को पीछे छोड़ दिया।
सिर्फ एक हफ्ते में ‘Jurassic World Rebirth’ ने 691 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया। अब सोचिए, एक फिल्म ने अकेले जितना कमाया, उतना बॉलीवुड की सभी 2025 की फिल्में मिलकर भी नहीं कमा पाईं। इससे बड़ा झटका क्या हो सकता है।
हालांकि ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड की सभी फिल्में फ्लॉप रही हैं। कुछ ने अपने बजट के मुकाबले अच्छा कलेक्शन किया है। लेकिन बात जब ग्लोबल पहुंच और मेगा सक्सेस की होती है, तो बॉलीवुड अभी भी काफी पीछे है। हॉलीवुड की फिल्मों में सिर्फ हाई क्वालिटी VFX या तगड़ा बजट ही नहीं होता, बल्कि उनकी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी और इंटरनेशनल अपील भी जबरदस्त होती है।
यही वजह है कि उनकी फिल्में दुनिया के हर कोने तक पहुंचती हैं। दूसरी तरफ, बॉलीवुड आज भी इंटरनेशनल मार्केट को पूरी तरह से कैप्चर नहीं कर पाया है।
ये है ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ की कहानी
Jurassic World Rebirth (2025) को डायरेक्टर Gareth Edwards ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री Scarlett Johansson हैं, जिन्होंने Marvel में Black Widow की भूमिका निभाई है। वहीं अब इस फिल्म के बजट की बात करें तो यह लगभग $180 मिलियन बताया गया है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 1540–1550 करोड़ रुपए होता हैं।