Shashi Kapoor: शशि कपूर की दीवानी थी बॉलीवुड की यह अभिनेत्री, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर किया बड़ा खुलासा

Shashi Kapoor

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री जीनत अमान आए दिन सुर्खियों मे छाई रहती हैं। जीनत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती है।

वहीं हाल ही में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ की एक झलक दिखाई। लेकिन खास बात ये रही कि इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि शशि कपूर पर उनका दिल तब ही आ गया था, जब वो स्कूल में पढ़ रही थीं।

उन्होंने लिखा कि उनकी पहली मुलाकात शशि कपूर से पंचगनी के एक बोर्डिंग स्कूल में हुई थी, जब शशि अपनी होने वाली पत्नी जेनिफर के साथ ‘शेक्सपियराना थिएटर कंपनी’ के तहत एक शो करने आए थे। उस समय शशि कपूर को स्टेज पर एक्टिंग करते देख कर स्कूल की सारी लड़कियां बस उन्हीं की फैन हो गई थीं।

जीनत ने बताया कि शशि कपूर की मुस्कान, उनकी चमकती आंखें और उनका स्टाइल इतना असरदार था कि कोई भी उन पर फिदा हो जाए। उन्होंने कहा कि उस दौर में हर लड़की की पसंद शशि कपूर ही थे, और वो भी उनमें से एक थीं। जीनत अमान का यह खुलासा न सिर्फ उनके फैन्स के लिए दिलचस्प रहा, बल्कि उन लोगों के लिए भी खास है जो पुराने बॉलीवुड स्टार्स की कहानियों में दिलचस्पी रखते हैं।

पडोसियों ने कही थी यह बात

जीनत अमान की ये यादें सुनकर साफ झलकता है कि उस दौर में फिल्मी सितारों को देखने की दीवानगी क्या होती थी। उन्होंने बताया कि शशि कपूर की एक झलक पाने के लिए वो काफी कोशिशें करती थीं। जीनत ने कहा कि उनकी किस्मत अच्छी थी क्योंकि शशि कपूर साउथ बॉम्बे में रहते थे, जो उनके घर से ज्यादा दूर नहीं था।

अब जब कोई स्टार आपके आसपास रहता हो, तो आस-पास की गॉसिप भी तेजी से फैलती है। पड़ोसियों ने एक दिन बताया कि शशि कपूर हर शाम ठीक 6 बजे टहलने निकलते हैं। जीनत ने आगे बताया कि मैं और मेरी सहेलियां सर्दियों की छुट्टियों में हम ‘ताजी हवा’ के बहाने बाहर निकलते थे, लेकिन असल मकसद कुछ और होता था बस शशि कपूर की एक झलक पा लेना। वो स्टारडम कुछ ऐसा था कि हम सब बस उन्हें एक बार सामने से देख लें, यही ख्वाहिश रहती थी।

जब जीनत अमान ने शशि कपूर के साथ फिल्मों में काम किया, तो उन्हें भी ये महसूस हुआ कि शशि ना सिर्फ मजाकिया और मिलनसार थे, बल्कि बेहद बुद्धिमान भी थे। उनका अंदाज ऐसा था कि वो सबके साथ बड़ी आसानी से घुलमिल जाते थे, फिर चाहे वो को-स्टार हो या सेट पर कोई और। उनकी बातचीत में एक गहराई होती थी, लेकिन वो कभी भी खुद को दूसरों से ऊपर नहीं समझते थे।

जीनत और शशि कपूर ने किया है कई फिल्मों में साथ काम

जीनत ने आगे बताया कि शशि फिल्मों में जितने ग्रेसफुल और सीरियस दिखते थे, असल जिंदगी में वो उतने ही मजाकिया, समझदार और बातूनी इंसान थे। जीनत ने कहा कि उनके साथ काम करना हमेशा एक मज़ेदार और यादगार एक्सपीरियंस रहा। दोनों ने ‘रोटी, कपड़ा और मकान’, ‘चोरी मेरा काम’ और ‘वकील बाबू’ जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया।

जीनत ने अपनी फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के एक सीन को भी याद किया, जो उस वक्त काफी चर्चा में था। ये उनका पहला ऑन-स्क्रीन किस सीन था, जिसे लेकर मीडिया और दर्शकों के बीच काफी हंगामा हुआ था। लेकिन जीनत का कहना है कि शूटिंग के दौरान वो बिल्कुल भी नर्वस नहीं थीं, बल्कि उस पल को उन्होंने पूरी सहजता से जिया। उनके मुताबिक, यह सीन उनके करियर का एक बड़ा मोड़ था। उन्होंने बताया कि उन्होंने उस सीन की एक छोटी सी क्लिप दो वजहों से फिर से शेयर की।

पहला, क्योंकि उस वक्त जो कंट्रोवर्सी हुई थी, वो आज भी लोगों को याद है, लेकिन असल में ये सीन काफी सॉफ्ट और पवित्र भावनाओं से भरा हुआ था। दूसरा, क्योंकि उस दौर की जीनत एक स्कूल गर्ल की तरह अपने क्रश यानी शशि कपूर के साथ स्क्रीन शेयर कर रही थीं, और वो पल आज भी उन्हें उसी एक्साइटमेंट से याद आता है। आखिर में, उन्होंने शशि कपूर की तारीफ करते हुए कहा कि वो सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार ही नहीं बल्कि एक बहुत ही नेकदिल इंसान भी थे। और आज पृथ्वी थिएटर की जो चमक है, वो उनकी शानदार विरासत का नतीजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *