Casting Couch: हाउसफुल 5 की यह एक्ट्रेस हुई कास्टिंग काउच का शिकार, बोलीं- ‘हर तरह के लोग…’

Casting Couch

Casting Couch: हाउसफुल 5 में जब से सौंदर्या शर्मा आई हैं, उनका जलवा देखते ही बनता है। टीवी की पहचान से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली उन्होंने ‘लाल परी’ सॉन्ग में जो अदाएँ दिखाई, वह दर्शकों को बांधे रखती हैं और सोशल मीडिया पर जमकर पसंद आ रही हैं।

सौंदर्या ने हाल ही में फिल्मों और कास्टिंग काउच की सच्चाई को लेकर भी खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर नए चेहरे को चमकाने के लिए असली प्रतिभा के साथ-साथ चलते-फिरते सिस्टम में भी उतरना पड़ता है। उनका यह स्टैंड especially उन लोगों के लिए प्रेरक है जो सचमुच मेहनत और टैलेंट से आगे बढ़ना चाहते हैं।

कास्टिंग काउच को लेकर कही यह ये बात

बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान जब सौंदर्या शर्मा से कास्टिंग काउच के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बेझिझक अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि इंडस्ट्री में सिर्फ गलत लोग ही होते हैं। बहुत अच्छे लोग भी हैं, लेकिन हर जगह हर तरह के लोग होते हैं। ये पूरी तरह से आपकी च्वॉइस पर निर्भर करता है कि आप क्या चुनते हैं।

सौंदर्या ने कहा कि अगर आप किसी से हाथ मिलाना नहीं चाहेंगे, तो कोई जबरदस्ती आपसे हाथ नहीं मिला सकता। मतलब साफ है कि आपको खुद तय करना होता है कि आप किस हद तक जाना चाहते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि ऐसा नहीं है कि उन्हें ऐसे लोग नहीं मिले, जिन्होंने गलत बातें कही हों, लेकिन उन्होंने हमेशा पॉजिटिव चीजों पर फोकस किया।

उनका ये भी कहना था कि “आप डस्टबिन नहीं हो कि कोई कुछ भी फेंके और आप सब कुछ स्वीकार कर लो।” ये लाइन काफी स्ट्रॉन्ग मैसेज देती है और ये दिखाता है कि सौंदर्या कितनी स्पष्ट सोच रखती हैं।

सौंदर्या ने ये भी साफ किया कि अभी तक उनका काम लिमिटेड रहा है, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने उसूलों के साथ काम किया है। उनके मुताबिक अगर आप अपने उसूलों पर टिके रहें तो आपको किसी गलत चीज में नहीं फंसना पड़ेगा।

फिल्म इंडस्ट्री में जाने वालो को एक्ट्रेस का सलाह

बिग बॉस 16 से पॉपुलर हुईं सौंदर्या ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि अगर कोई शख्स फिल्म इंडस्ट्री में जाना चाहता है, तो उसे किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सबसे पहली और जरूरी बात जो उन्होंने कही, वो ये है कि इंसान को खुद के साथ ईमानदार होना चाहिए। मतलब ये कि आपको अपने अंदर क्या है, क्या कमी है और क्या खूबियां हैं ये सब खुद को अच्छे से जानना जरूरी है। कई बार लोग दिखावे में इतने उलझ जाते हैं कि खुद को ही खो बैठते हैं।

दूसरी चीज है खुद पर भरोसा। जब आप इस लाइन में आते हैं तो लोग आपको नीचे खींचने की कोशिश करेंगे, तरह-तरह की बातें करेंगे। ऐसे में अगर आप खुद पर यकीन नहीं करोगे, तो कहीं नहीं पहुंच पाओगे। इसलिए जरूरी है कि आप अपने टैलेंट पर फुल कॉन्फिडेंस रखें।

तीसरी बात जो उन्होंने कही वो हर कलाकार के लिए बहुत जरूरी है अपने क्राफ्ट पर लगातार काम करते रहो। सिर्फ एक-दो एक्टिंग क्लास लेकर सोच लेना कि अब तो सब आ गया, ये सोच गलत है। रोज कुछ नया सीखना, खुद को और बेहतर बनाना, यही आपको आगे ले जाएगा।

चौथा पॉइंट जो सौंदर्या ने उठाया वो ये था कि ओवर कॉन्फिडेंट नहीं होना चाहिए। कई लोग शुरुआती सक्सेस के बाद खुद को बहुत ऊपर समझने लगते हैं, जिससे वो ग्रो करना बंद कर देते हैं। लेकिन बॉलीवुड में टिकने के लिए आपको हर वक्त सीखते रहना होता है। और आखिर में उन्होंने कहा कि अपने हर मोमेंट को एंजॉय करते रहो।

अगर आप हर चीज को सिर्फ स्ट्रगल की तरह देखोगे, तो आप जल्दी थक जाओगे। लेकिन अगर आप इस सफर को भी एंजॉय करोगे, तो आपकी जर्नी खुद में एक कहानी बन जाएगी।

वैसे सौंदर्या की बात करें, तो उन्हें बिग बॉस 16 में काफी पसंद किया गया था। शो के दौरान उनकी पर्सनैलिटी और ईमानदारी लोगों को बहुत पसंद आई थी। यहीं से उन्हें पॉपुलैरिटी और नेम-फेम मिला, और अब वो बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की ओर बढ़ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *