Aishwarya Rai Net Worth: बिना फिल्मों के भी करोड़ों कमाती हैं यह एक्ट्रेस, जानिए उनकी लैविश लाइफ के गहरे राज

Aishwarya Rai Net Worth

Aishwarya Rai Net Worth: बॉलीवुड की चमक-दमक वाली दुनिया में हर कोई अपनी पहचान बनाने के लिए सालों की मेहनत करता है। लेकिन कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो भले ही लंबे वक्त तक पर्दे से दूर रहें, फिर भी उनके नाम और स्टाइल की चमक फीकी नहीं पड़ती। ऐसी ही एक हसीना हैं ऐश्वर्या राय।

जहां दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी टॉप एक्ट्रेसेज हर साल नई फिल्मों से करोड़ों कमा रही हैं, वहीं ऐश्वर्या, जो अब कम ही फिल्मों में दिखती हैं, उनकी नेटवर्थ आज भी इन दोनों से ज्यादा है। मतलब साफ है, ऐश सिर्फ नाम से ही नहीं, बल्कि कमाई में भी क्वीन हैं।

असल में ऐश्वर्या की कमाई का सोर्स सिर्फ फिल्में नहीं हैं। वो कई बड़े ब्रांड्स की ग्लोबल एम्बेसडर हैं। L’Oréal, Longines जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स से उनकी लंबी पार्टनरशिप है, जिससे उन्हें मोटी फीस मिलती है। इसके अलावा वो कई बड़े इवेंट्स और फैशन शोज का हिस्सा भी होती हैं, जहां उनकी मौजूदगी ही करोड़ों की होती है।

उनकी लाइफस्टाइल भी उतनी ही लैविश है। मुंबई के पॉश इलाके में उनका आलीशान बंगला है, कई लग्ज़री गाड़ियां हैं और उनके ट्रैवल डेस्टिनेशन हमेशा इंटरनेशनल होते हैं। ऐश की पर्सनैलिटी ही ऐसी है कि लोग उन्हें आज भी ग्लैमर और ग्रेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन मानते हैं।

इस फिल्म से इंडस्ट्री में रखा था कदम

बॉलीवुड में ऐश्वर्या ने अपना डेब्यू फिल्म “और प्यार हो गया” से किया था, जो 1997 में आई थी। हालांकि ये फिल्म कुछ खास नहीं चली, लेकिन ऐश्वर्या की मौजूदगी ने लोगों का ध्यान जरूर खींचा। असली पहचान उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से मिली, जिसने उनकी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस दोनों को साबित कर दिया।

ये उनकी तीसरी फिल्म थी और यहीं से उनका करियर एक नई ऊंचाई पर पहुंचा। इसके बाद ऐश्वर्या ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और खुद को सिर्फ एक खूबसूरत चेहरा नहीं, बल्कि एक टैलेंटेड एक्ट्रेस के तौर पर भी साबित किया। जब ऐश्वर्याअपने करियर के टॉप पर थीं, तभी उन्होंने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली।

ये शादी साल 2007 में काफी धूमधाम से हुई थी, जो उस वक्त की सबसे बड़ी Bollywood शादियों में से एक मानी जाती है। शादी के कुछ सालों बाद दोनों पेरेंट्स बने और उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ। इसके बाद ऐश्वर्या ने कुछ वक्त के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया और अपनी फैमिली, खासकर बेटी आराध्या पर पूरा ध्यान देने लगीं।

करीब पांच साल तक फिल्मों से दूर रहने के बाद उन्होंने ‘जज्बा’ फिल्म के साथ शानदार वापसी की। इस कमबैक ने साफ कर दिया कि उनकी स्क्रीन प्रेजेंस आज भी उतनी ही स्ट्रॉन्ग है। हालांकि इसके बाद उन्होंने फिल्मों का सिलेक्शन काफी सोच-समझकर किया और बहुत कम फिल्मों में नजर आईं।

लेकिन भले ही वो एक्टिंग से थोड़ी दूरी पर हैं, फिर भी उनकी पर्सनैलिटी, स्टाइल और ग्रेस की वजह से लोग उन्हें अब भी एक क्वीन की तरह ही देखते हैं। ऐश्वर्या ने हमेशा अपनी लाइफ को एक रॉयल टच के साथ जिया है, और यही बात उन्हें बाकी स्टार्स से अलग बनाती है।

इतनी है ऐश्वर्या की नेटवर्थ

गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ऐश्वर्या एक फिल्म के लिए करीब 10 करोड़ रुपये तक की फीस लेती हैं। यानी अगर साल में वो सिर्फ 2-3 फिल्में भी कर लें, तो भी अच्छी-खासी कमाई हो जाती है। लेकिन असली कमाई फिल्मों के अलावा होती है। ऐश कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा हैं, जिनमें L’Oréal जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स भी शामिल हैं।

ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वो करीब 6 से 7 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। और ये डील्स सालाना रिन्यू भी होती हैं, जिससे हर साल उनकी मोटी कमाई पक्की मानी जाती है। इतना ही नहीं, ऐश्वर्या का रियल एस्टेट सेक्टर में भी अच्छा खासा इनवेस्टमेंट है। मुंबई से लेकर इंटरनेशनल लोकेशंस तक उनके पास कई प्रॉपर्टीज हैं।

इनसे रेंटल इनकम और प्रॉपर्टी वैल्यू बढ़ने से भी अच्छा रिटर्न मिलता है। तो कुल मिलाकर, ऐश्वर्या राय की कमाई सिर्फ एक्टिंग से नहीं, बल्कि ब्रांड्स और बिजनेस से भी तगड़ी होती है।

यही वजह है कि वो आज भी बॉलीवुड की सबसे अमीर और स्टेबल एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। वहीं ऐश्वर्या राय के नेटवर्थ के बारें में बात करें तो एक मीडिया रिपोर्ट में मुताबिक एक्ट्रेस की कुल संपत्ति करीब 860 से 900 करोड़ रुपये के बीच है, जो अपने आप में बेहद बड़ी रकम है।

नेटवर्थ के मामले में ऐश से पीछे है आलिया-दीपिका

बता दें कि Aishwarya Rai Bachchan की net worth करीब ₹850 900 करोड़ बताई जाती है। वहीं, आलिया भट्ट की कुल संपत्ति लगभग ₹550 करोड़ है और दीपिका पादुकोण के पास करीब ₹500 करोड़ की सम्पत्ति बताई जाती है।

मतलब साफ साफ है कि आलिया, Aishwarya से लगभग ₹300–350 करोड़ कम कमा रही हैं, और दीपिका उनसे करीब ₹350–400 करोड़ पीछे हैं। आलिया और दीपिका की कमाई फिल्मों, endorsement deals, प्रोडक्शन हाउस और फैशन/स्किनकेयर बिजनेस से आती है। वहीं Aishwarya के पास वैश्विक ब्रांड एंडोर्समेंट, अंतर्राष्ट्रीय निवेश और लगातार फिल्मों की आमदनी है, इसलिए उनकी संपत्ति उनसे आगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *