Manisha Koirala Comeback: मनीषा कोइराला का नाम आते ही 90 के दशक की वो हसीन अदाकारा याद आती है जिसने अपनी सादगी और एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज किया। लेकिन फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी मनीषा की जिंदगी रील से कहीं ज्यादा रियल ड्रामा से भरी रही।
तलाक का दर्द झेलने के कुछ ही समय बाद मनीषा को एक और बड़ा झटका लगा। उन्हें कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ने घेर लिया। उस वक्त न सिर्फ उनकी सेहत ने जवाब दिया, बल्कि कई अपने भी साथ छोड़ते चले गए। ये दौर उनके लिए बेहद अकेलापन भरा और मुश्किल भरा रहा।
लेकिन मनीषा हार मानने वालों में से नहीं थीं। उन्होंने इस बीमारी से जंग लड़ी, इलाज करवाया और एक-एक दिन को उम्मीद के साथ जिया। न्यूयॉर्क में लंबा इलाज करवाने के बाद जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बिना बालों वाली तस्वीर शेयर की, तो हर कोई दंग रह गया। उस तस्वीर में उनका आत्मविश्वास साफ झलक रहा था।

चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था अपना करियर
मनीषा कोइराला का फिल्मी सफर काफी दिलचस्प रहा है। बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। इसके बाद साल 1989 में वो पहली बार नेपाली फिल्म ‘फेरी भेटौला’ में नजर आईं।
वहीं 90 के दशक में वो ऐसी एक्ट्रेस थीं जिनका नाम सुनते ही लोग उनकी खूबसूरती और एक्टिंग दोनों के दीवाने हो जाते थे। उस दौर में जब हर हीरोइन अपने लिए एक खास जगह बनाने की कोशिश कर रही थी, तब इन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सीधे दर्शकों के दिलों में जगह बना ली।
अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं, और हर रोल में ऐसा लगा जैसे वो उसी के लिए बनी हों। वहीं उन्हें असली पहचान साल 1991 में मिली जब उन्होंने ‘सौदागर’ फिल्म से लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया। ‘सौदागर’ ने ना सिर्फ मनीषा को रातोंरात स्टार बना दिया, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में उनकी एक मजबूत जगह भी बना दी।
उस दौर में जब एक्ट्रेस बनने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ता था, मनीषा ने अपने टैलेंट और स्क्रीन प्रेजेंस से सबका ध्यान खींच लिया। लेकिन जब करियर की ऊंचाई पर थीं, तभी उन्होंने शादी करने का फैसला लिया। शादी के बाद उन्होंने धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली और लाइमलाइट से खुद को दूर कर लिया।

बिमारी से जूझते समय अकेली पड़ गई थी अभिनेत्री
बता दें कि एक मीडिया चैनल संग इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के उस फेज के बारे में बात की जब वो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। उन्होंने बताया कि इस मुश्किल वक्त ने उन्हें रिश्तों की असली अहमियत समझाई। जब सब कुछ थम सा गया था, तब वही लोग साथ खड़े नजर आए जो वाकई उनके अपने थे।
इस बातचीत में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बात की। खासकर बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी को लेकर उन्होंने पहली बार कुछ दिल से शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे सम्राट ने मुश्किल समय में उनका पूरा साथ दिया और यही वजह है कि उन्होंने जिंदगी के इस नए सफर की शुरुआत साथ में करने का फैसला किया।
बता दें कि मनीषा कोइराला ने साल 2010 में पारंपरिक नेपाली रीति-रिवाजों के साथ एक बिजनेसमैन से शादी की थी। उस वक्त सबको लगा था कि अब उनकी पर्सनल लाइफ एक नए और खुशहाल मोड़ पर पहुंच गई है। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। शादी के सिर्फ दो साल बाद ही उनका रिश्ता टूट गया और दोनों अलग हो गए।

न्यू यॉर्क में करवाया अपना इलाज
जब वो अपने इलाज के लिए न्यू यॉर्क गईं, तो उनके लिए वो समय बहुत मुश्किल भरा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उस दौर में उनके कई दोस्त दूर हो गए, जिन पर उन्होंने हमेशा भरोसा किया था। ऐसे वक़्त में केवल कुछ ही करीबी रिश्तेदार उनके साथ खड़े रहे।
सबसे हैरानी की बात ये थी कि आर्थिक रूप से वो उस समय काफी मजबूत थीं, लेकिन इसके बावजूद उनके कई पारिवारिक सदस्य बीमारी के दौरान उनसे मिलने तक नहीं आए। उन्होंने इस बात को बहुत ही दर्दभरे लहजे में याद किया कि जब जरूरत थी, तब वही लोग दूर हो गए जिन्हें वो अपने सबसे करीब मानती थीं।
इस दौर ने उन्हें थेरेपी लेने की तरफ मोड़ा और ये फैसला उनके लिए काफी फायदेमंद रहा। शुरुआत में उन्हें लगा था कि जिन दोस्तों के साथ वो पार्टी करती थीं, ट्रैवल पर जाती थीं, वो सब उनके मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े होंगे। लेकिन जब हकीकत सामने आई तो उन्होंने खुद को अकेला पाया। इस वक्त सिर्फ उनका क्लोज फैमिली ही था जो सच में उनके साथ खड़ा रहा।
गौरतलब है कि कई उतार-चढ़ाव और जिंदगी की मुश्किल लड़ाइयों के बाद, मनीषा कोइराला ने बीते साल ‘हीरामंडी’ से धमाकेदार वापसी की। इस सीरीज ने न सिर्फ़ उन्हें फिर से लाइमलाइट में ला दिया, बल्कि ये भी साबित कर दिया कि असली टैलेंट कभी फीका नहीं पड़ता।
आज भी मनीषा कोइराला का वही चार्म और क्रेज बरकरार है जो उनके गोल्डन दिनों में हुआ करता था। लोग उन्हें उसी प्यार से देखते हैं और उनकी एक्टिंग की तारीफ़ें करते नहीं थकते। ओटीटी की दुनिया में उन्होंने एक बार फिर से अपनी अलग पहचान बना ली है।