Bollywood Film: आज के दौर में जब भी कोई फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होती है, तो वो बड़ी खबर बन जाती है. लेकिन अब ये आंकड़ा इतना कॉमन हो गया है कि मानो हर बड़ी फिल्म इस क्लब में जाना ही चाहती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बॉलीवुड की वो पहली फिल्म कौन सी थी जिसने 100 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।
ज्यादातर लोगों को लगता है कि आमिर खान की ‘गजनी’ और ‘3 इडियट्स’ ने सबसे पहले 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, लेकिन इन दोनों फिल्मों से पहले 80 के दशक में ही एक ऐसी फिल्म आई थी जिसने कमाई के मामले में तहलका मचा दिया था।

सबसे पहले 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी यह फिल्म
बता दें कि साल 1982 में आई फिल्म ‘डिस्को डांसर’ ने सबसे पहले 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इस म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ने आते ही तहलका मचा दिया था। लीड रोल में थे मिथुन चक्रवर्ती, जिनकी ये फिल्म ना सिर्फ ब्लॉकबस्टर बनी, बल्कि 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके इतिहास रच दिया।
इस फिल्म की सबसे खास बात ये थी कि इसने मिथुन को सीधे रातोंरात सुपरस्टार बना दिया। उस वक्त हर गली-मोहल्ले में ‘आई एम ए डिस्को डांसर’ गाना गूंजता था, और बच्चे से लेकर बड़े तक मिथुन के डांस स्टेप्स की नकल करते नजर आते थे।फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े, बल्कि उस दौर के लिए काफी बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी।
उस समय जब सिनेमा हॉल ही एंटरटेनमेंट का मेन जरिया था, तब इतनी बड़ी कमाई वाकई में चौंकाने वाली बात थी। ‘डिस्को डांसर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, ये एक कल्ट बन गई थी।
इसके गाने, खासकर बप्पी लहरी का म्यूजिक, लोगों की जुबां पर चढ़ गया था। मिथुन का डांस स्टाइल इतना यूनिक था कि उस दौर के यूथ उसे कॉपी करने लगे। इस फिल्म ने बॉलीवुड को सिखाया कि डांस और म्यूजिक अगर दिल से किया जाए तो वो सिर्फ एंटरटेन नहीं करता, वो लोगों के दिलों में बस जाता है।

‘डिस्को डांसर’ ने किया था इतने करोड़ का कारोबार
‘डिस्को डांसर’ में मिथुन ने एक ऐसे लड़के का रोल निभाया था जो गलियों में गाना गाकर अपनी जिंदगी चला रहा होता है, लेकिन फिर एक दिन वो डिस्को का सुपरस्टार बन जाता है। ये कहानी जितनी दिलचस्प थी, उतनी ही जबरदस्त थी इसकी म्यूजिक और परफॉर्मेंस। उस वक्त हर कोई मिथुन के डांस मूव्स का दीवाना हो गया था।
अब अगर बात करें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की, तो Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने इंडिया में करीब 6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन असली बम तो तब फूटा जब ये फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज हुई। इंटरनेशनल मार्केट में ‘डिस्को डांसर’ ने लगभग 100.68 करोड़ रुपये की कमाई की, जो उस दौर के हिसाब से एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड था।