जब बात रोमांस से भरे K-Drama की होती है, तो एक ट्रेंड ऐसा है जो कभी पुराना नहीं पड़ता वो है Love Triangle अगर आपको याद हो तो The Heirs में ली मिन हो, पार्क शिन हये और किम वू बिन वाला लव ट्राएंगल कौन भूल सकता है, एक तरफ अमीर और स्टाइलिश हीरो, दूसरी तरफ उसका सीधा-सादा लेकिन दिल से प्यार करने वाला दोस्त। और दोनों का दिल उसी लड़की पर आ गया, जिसकी मासूमियत ने सबको अपना दीवाना बना दिया।
ऐसे में दर्शक भी कंफ्यूज हो जाते हैं कि किसे सपोर्ट करें। एक पल लगता है हीरो सही है, अगले ही पल दूसरा लड़का दिल जीत लेता है। यही तो वो ट्विस्ट है जो K-Drama को इतना एंटरटेनिंग बनाता है। दरअसल, प्रेम त्रिकोण सिर्फ ड्रामा ही नहीं बढ़ाता, ये कहानी में इमोशन्स, जलन और कभी-कभी दिल तोड़ने वाले मोमेंट्स भी लाता है।
शायद इसी वजह से ये फॉर्मूला हर बार काम करता है, फिर चाहे शो कोई भी हो। इसीलिए आज हम आपके लिए 6 ऐसे ही Love Triangle वाले बेहतरीन ड्रामा के नाम लेकर आए हैं।

(Start-Up) Bae Suzy, Nam Joo Hyuk & Kim Seon Ho
अगर आप K-Drama देखने के शौकीन हैं, तो Start-Up का नाम तो आपने जरूर सुना होगा। और अगर आप मेरी तरह 100 से भी ज़्यादा K-Drama सीरीज देख चुके हैं, तो ये बात तय है कि Start-Up आपकी लिस्ट में कहीं न कहीं टॉप पर होगा।
ये शो एकदम परफेक्ट स्लाइस-ऑफ-लाइफ और रोमांटिक कॉमेडी का तड़का है। लेकिन इसकी सबसे बड़ी पहचान है इसका सुपर पॉपुलर लव ट्राएंगल। Start-Up सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं है, इसमें करियर स्ट्रगल, स्टार्टअप कल्चर, फैमिली इमोशन्स और यंग जनरेशन के सपनों की भी बहुत खूबसूरत झलक देखने को मिलती है। यही वजह है कि ये शो सिर्फ कोरियन फैंस ही नहीं, इंडिया समेत दुनिया भर में इतना पॉपुलर हुआ।

(Reply 1988) Hyeri, Ryu Jun Yeol & Park Bo Gum
रिप्लाई 1988 का नाम सुनते ही हर किसी को उसकी प्यारी सी गलियों, पुराने जमाने की दोस्ती और दिल तोड़ने वाले लव ट्राएंगल की याद आ जाती है। ये के-ड्रामा ना सिर्फ 80s-90s की साउथ कोरियन लाइफस्टाइल दिखाता है, बल्कि इसमें वो इमोशंस भी हैं जो हर किसी के दिल को छू जाते हैं।
इस शो में देओक्सुन (हायरी), जुंगवान (रयू जुन येओल) और चोई ताएक (पार्क बो गम) के बीच जो लव ट्राएंगल था, वो फैंस के लिए आज भी चर्चा का टॉपिक बना हुआ है। कई लोग टीम जुंगवान थे, क्योंकि उसकी वो साइलेंट क्रश और स्ट्रगल हर किसी को रिलेटेबल लगा। लेकिन आखिर में दिल की बात कहने की हिम्मत चोई ताएक ने दिखाई और वही देओक्सुन के साथ एंड तक पहुंचा।
रिप्लाई 1988 सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि वो एहसास है जो यंग एज की इनोसेंसी, गलतफहमियों और पहली मोहब्बत की कड़वी-मीठी यादें ताजा कर देता है। शायद इसी वजह से ये ड्रामा आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है।

(True Beauty) Moon Ga Young, Cha Eun Woo Hwang In Youp
K-Drama देखने वालों के बीच अगर कोई ऐसा शो है जिसने काफी लंबा समय तक सोशल मीडिया पर बवाल मचाए रखा, तो वो है True Beauty। इस सीरीज में सिर्फ एक प्यारी सी लव स्टोरी ही नहीं, बल्कि ऐसा लव ट्राएंगल भी था जिसने फैंस को Team Suho और Team Seojun में बाँट दिया था।
Moon Ga Young ने Lim Jukyung का किरदार निभाया था, जो एक ऐसी लड़की है, जो अपने looks को लेकर बहुत conscious रहती है। उसकी लाइफ में दो लड़के आते हैं Suho (Cha Eun Woo) और Seojun (Hwang In Youp)।

(The Heirs) Lee Min Ho, Park Shin Hye & Kim Woo Bin
The Heirs ने K-drama की दुनिया में काफी धमाल मचाया हैं। इस शो में हमें देखने मिला किम टैन (ली मिन हो), चा यूनसांग (पार्क शिन हये) और चोई यंगडो (किम वू बिन) का वो फेमस लव ट्रायंगल, जो आज भी लोगों को याद है।
वैसे तो दोनों मेल लीड्स यानी किम टैन और यंगडो थोड़े प्रॉब्लमेटिक थे, मतलब उनके कैरेक्टर में रेड फ्लैग्स साफ नजर आते थे। लेकिन फिर भी, हम जैसे दर्शकों का दिल किसी एक के लिए झुक ही जाता है। मेरे केस में, जैसा कि आप शायद पहले से गेस कर सकते हो, मैं पूरा टीम यंगडो हूं।
यंगडो का रफ-टफ एटीट्यूड, उसकी डार्क पर्सनालिटी और अंदर छुपा हुआ सॉफ्ट साइड यही सब कुछ उसे बाकी कैरेक्टर्स से अलग बनाता था। और भले ही कहानी में उसकी कई हरकतें गलत थीं, फिर भी उसके दर्द और अकेलेपन को देखकर दिल पिघल ही जाता था।

(Hometown Cha-Cha-Cha) Shin Min Ah, Kim Seon Ho & Lee Sang Yi
के-ड्रामा देखने वाले अक्सर यही मानते हैं कि जहां लव ट्रायंगल होता है, वहां तकरार, जलन और लड़ाई तो पक्की है। लेकिन ‘Hometown Cha-Cha-Cha’ इस सोच को बदल देता है। इस शो में दिखाया गया कि कैसे एक ही लड़की को पसंद करने के बावजूद, दो लड़कों के बीच इज्जत और दोस्ती बनी रह सकती है।
इस सीरीज में हांग डुसिक का रोल निभाया है किम सेन हो ने, और यूं हयेजिन बनी हैं खूबसूरत शिन मिन आह। वहीं, जी सेनघ्योन का किरदार निभाया है ली सांग यी ने। शो की खास बात ये है कि भले ही डुसिक और सेनघ्योन दोनों हयेजिन को पसंद करते हैं, लेकिन उनके बीच कभी कटुता नहीं आती। डुसिक की जोड़ी हयेजिन के साथ तो बननी ही थी, मगर सेनघ्योन ने भी अपने जज्बात संभाले और दोनों लड़के अच्छे दोस्त बने रहे।

(She Was Pretty) Hwang Jung Eum, Park Seo Joon & Choi Siwon
She Was Pretty की कहानी में जिम हयेजिन का किरदार Hwang Jung Eum ने निभाया है और जी सुंगजून का रोल Park Seo Joon ने। बचपन में दोनों एक-दूसरे की पहली मोहब्बत होते हैं। जब बड़े होकर फिर से मिलते हैं, तो लगता है जैसे दोनों की किस्मत में सिर्फ एक-दूसरे के साथ होना लिखा है।
लेकिन यहां twist तब आता है जब Kim Shin Hyuk की एंट्री होती है, जिसे Choi Siwon ने प्ले किया है। अब मानना पड़ेगा कि शिनहुक का कैरेक्टर ऐसा है जो हर किसी का दिल जीत लेता है। उसकी मस्ती, उसकी केयरिंग नेचर और सबसे बड़ी बात, वो सच्चा प्यार जो वो हयेजिन के लिए दिखाता है।
सच बोलूं तो, कई बार लगता है कि हयेजिन का असली हकदार वही था। क्योंकि उसने बिना किसी शर्त के उसे अपनाया, उसके मुश्किल वक्त में उसका साथ दिया और कभी उस पर प्रेशर नहीं डाला। अक्सर ऐसी कहानियों में हम “ग्रीन फ्लैग” यानी ऐसा इंसान जो पूरी तरह भरोसेमंद और केयरिंग हो, उसे अनदेखा कर देते हैं।
शिनहुक उसी कैटेगरी में आता है। बहुत सारे लोग मानते हैं कि उसका प्यार सच्चा था और वो हयेजिन की लाइफ में परफेक्ट पार्टनर बन सकता था। लेकिन, आखिर में कहानी बचपन की मोहब्बत पर ही टिक जाती है। फिर भी, Kim Shin Hyuk का कैरेक्टर फैन्स के दिलों में हमेशा खास रहेगा।