K-Drama Business Trends Korea: यह है वो 6 के-ड्रामा जिनसे इंस्पायर्ड है कोरिया के रियल लाइफ बिजनेस ट्रेंड्स, जानें उनके नाम

K-Drama Business Trends Korea

K-Drama Business Trends Korea: ऐसे कई मौके आए हैं जब किसी K-Drama ने लोगों की लाइफस्टाइल से लेकर पूरे देश की मार्केटिंग और बिजनेस ट्रेंड्स तक को बदल डाला। लोग ना सिर्फ उस शो के डायलॉग्स और सीन रीक्रिएट करते हैं, बल्कि जो चीज़ें या ब्रांड्स उस शो में दिखती हैं, उनकी डिमांड अचानक से आसमान छूने लगती है।

उदाहरण के तौर पर, जब कोई शो बहुत हिट हो जाता है, तो उसमें दिखाए गए कपड़े, रेस्टोरेंट्स, लोकेशंस या प्रोडक्ट्स एकदम ट्रेंड में आ जाते हैं। लोग उन जगहों पर जाना चाहते हैं, वो चीज़ें खरीदना चाहते हैं, जिससे टूरिज्म से लेकर लोकल बिजनेस तक पर बड़ा पॉजिटिव असर पड़ता है। इसलिए कहा जाता है कि K-Drama सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, वो एक तरह का सोशल और इकोनॉमिक ट्रेंडसेटर भी बन चुका है।

Itaewon Class

‘इटावन क्लास’ एक ऐसा शो है जिसने सिर्फ TV स्क्रीन तक खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि असल जिंदगी में भी बड़ा बदलाव ला दिया। इस सीरीज की कहानी वैसे युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती है जो जिंदगी में आई मुश्किलों से हार नहीं मानते और अपने दम पर कुछ नया शुरू करने का सपना देखते हैं।

शो में दिखाया गया कि कैसे कुछ लोग अपने स्ट्रगल और फेलियर के बावजूद, खुद का बार और रेस्टोरेंट खोलते हैं। यही थीम लोगों के दिल को छू गई। खासतौर पर युवाओं को लगा कि अगर ये कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं। ‘इटावन क्लास’ की लोकप्रियता के बाद, साउथ कोरिया के इटावन इलाके में असल में भी कई युवाओं ने अपने बार, पब और छोटे बिजनेस शुरू कर दिए। देखते ही देखते, ये जगह यंग एंटरप्रेन्योर्स का हब बन गई।

Start Up

कोरियन ड्रामा ‘स्टार्ट अप’ ने कोरिया ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में तकनीक और स्टार्टअप कल्चर को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज बढ़ा दिया। इस शो ने दिखाया कि कैसे यंग जनरेशन सिर्फ नौकरी करने की बजाय खुद का बिजनेस शुरू करने का सपना देख रही है।

‘स्टार्ट अप’ के रिलीज होते ही कोरिया में कोडिंग बूटकैंप, स्टार्टअप इन्क्यूबेटर और Co-working Spaces की डिमांड बढ़ गई। लोग पारंपरिक ऑफिस जॉब छोड़कर अपने आइडिया पर काम करना चाहते हैं। शो में जिस तरह से उद्यमिता, तकनीक और इनोवेशन को दिखाया गया, उससे हर किसी को लगा कि वो भी कुछ बड़ा कर सकता है।

सबसे दिलचस्प बात ये रही कि इस सीरीज ने सिर्फ कोरिया तक ही असर नहीं डाला। कैलिफ़ोर्निया की असली सिलिकॉन वैली में काम करने को लेकर भी लोगों में दिलचस्पी बढ़ी। कई लोगों ने टेक इंडस्ट्री, स्टार्टअप कल्चर और ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर काम करने का सपना देखना शुरू किया।

‘स्टार्ट अप’ ने ये साबित कर दिया कि एक अच्छी कहानी सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं देती, बल्कि लोगों की सोच और करियर चॉइस पर भी असर डाल सकती है।

Crash Landing On You

‘क्रैश लैंडिंग ऑन यू’ सिर्फ एक रोमांटिक ड्रामा नहीं था, इसने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बना ली कि लोग इसके पीछे-पीछे हकीकत में भी सफर पर निकल पड़े। वैसे तो शो की चर्चा उत्तर कोरिया के फैशन, प्योंगयांग स्टाइल के नैंगम्यॉन (एक तरह की ठंडी नूडल डिश) और वहां की रहन-सहन को लेकर खूब हुई, लेकिन असली कमाल शो के शानदार लोकेशंस ने कर दिया।

दर्शक इस कदर शो से जुड़ गए कि उन्होंने स्विट्जरलैंड जाने का प्लान बना लिया। लोग ठीक उन्हीं जगहों पर घूमने पहुंचे जहां शो की शूटिंग हुई थी। वो झील, वो पहाड़, वो खूबसूरत रास्ते सबको अपनी आंखों से देखने की चाहत लोगों को वहां खींच ले गई। इस शो की वजह से स्विट्ज़रलैंड में टूरिज़्म को भी बड़ा फायदा हुआ। इसे प्यार और ड्रामा से जुड़े टूरिज़्म का जबरदस्त उदाहरण माना जाता है।

Coffee Prince

‘कॉफी प्रिंस’ नाम सुनते ही कई लोगों को कोरियन ड्रामा की याद आ जाती है। दरअसल, कोरिया में जो कैफ़े कल्चर आज इतना पॉपुलर है, उसकी शुरुआत कहीं न कहीं ‘कॉफी प्रिंस’ से ही मानी जाती है।

ये ड्रामा जब आया था, तब लोगों में इसकी दीवानगी अलग ही लेवल पर थी। खास बात ये है कि इतने साल बीत जाने के बाद भी इस शो का असली कैफे अभी भी खुला है। लोग आज भी उस जगह को देखने जाते हैं और वहां बैठकर फोटो खिंचवाना या कॉफी पीना पसंद करते हैं।

‘कॉफी प्रिंस’ की सक्सेस ने थीम बेस्ड कैफ़े का चलन बढ़ाया। अब कोरिया में ऐसे कैफ़े बहुत मिलते हैं जहां आपको अच्छा खाना, चाय-कॉफी के साथ-साथ ऐसा इंटीरियर मिलेगा जो बिल्कुल Instagram पर डालने लायक हो। यही वजह है कि आज कोरियन कैफ़े कल्चर सिर्फ खाने-पीने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वो एक cultural ट्रेंड बन चुका है, जहां लोग रिलैक्स करने के साथ-साथ सोशल मीडिया के लिए बढ़िया कंटेंट भी तैयार करते हैं।

Hotel Del Luan

‘होटल डेल लूना’ एक ऐसा K-Drama था जिसने सिर्फ लोगों का दिल ही नहीं जीता, बल्कि होटल इंडस्ट्री में भी एक नया ट्रेंड सेट कर दिया। इस शो के बाद लग्जरी स्टेकेशंस का क्रेज अचानक से बढ़ गया। कई होटलों ने ‘होटल डेल लूना’ से इंस्पिरेशन लेकर अपने डिजाइन में विंटेज इंटीरियर्स, फैंटेसी थीम और एक ड्रीम-लाइक माहौल शामिल करना शुरू कर दिया।

अब लोग होटल में रुकने का प्लान सिर्फ आराम के लिए नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने लायक खूबसूरत बैकग्राउंड और यूनिक एक्सपीरियंस के लिए भी करने लगे हैं। कह सकते हैं कि ‘होटल डेल लूना’ ने होटल की खूबसूरती को सर्विस जितना ही जरूरी बना दिया। आजकल होटल चुनते वक्त लोग सिर्फ रेटिंग नहीं देखते, वो ये भी देखते हैं कि जगह कितनी फोटो-फ्रेंडली और स्टाइलिश है।

Let’s Eat

‘लेट्स ईट’ एक ऐसा शो है जिसने अकेले बैठकर खाने की सोच को ही बदल दिया। पहले लोग सोचते थे कि अकेले खाना थोड़ा अजीब लगता है या बोरिंग होता है, लेकिन इस शो ने साबित कर दिया कि अकेले भी खाना कितना मजेदार और टेस्टी हो सकता है।

असल में, ‘लेट्स ईट’ ने फूड डिलीवरी ऐप्स की पॉपुलैरिटी भी बढ़ा दी। क्योंकि जब लोग शो में देखते थे कि कोई अकेले बैठकर मजे से ऑर्डर कर रहा है और स्वाद लेकर खा रहा है, तो उन्हें भी लगता था कि चलो हम भी ट्राई करते हैं। धीरे-धीरे ये आम बात बन गई कि लोग बिना किसी हिचकिचाहट के अकेले बाहर या घर पर ऑर्डर करके खाना एंजॉय करने लगे।

इस शो ने मुकबांग (यानि खाना खाते हुए वीडियो बनाने की) कल्चर को भी नई पहचान दी। पहले जहां लोग खाना सिर्फ भूख मिटाने के लिए खाते थे, अब वो एंटरटेनमेंट का हिस्सा बन गया। लोग सिर्फ खाना नहीं खाते, बल्कि उसे दिखाते हैं, उसकी बात करते हैं और उस पल को पूरी तरह से एंजॉय करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *