Bollywood Actress Pregnancy: शादी के बाद ज्यादातर औरतों का सपना होता है कि वो एक प्यारी सी फैमिली बनाएं, बच्चों की किलकारियां घर में गूंजें और जिंदगी एक नए मोड़ पर पहुंचे। लेकिन कभी-कभी हालात, हेल्थ या पर्सनल चॉइसेज की वजह से ये सपना अधूरा रह जाता है।
बॉलीवुड की दुनिया बाहर से भले ही बहुत ग्लैमरस लगे, लेकिन यहां भी कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जिनका मां बनने का सपना अभी तक अधूरा है। इन्होंने शादी तो की, मगर सालों बीत जाने के बाद भी इनकी गोद नहीं भर पाई।

इन अभिनेत्रियों को नहीं मिला मां बनने का सुख

सायरा बानो- सायरा बानो का नाम जब भी लिया जाता है, तो दिल और पर्दे दोनों पर राज करने वाली एक शानदार अदाकारा की तस्वीर सामने आ जाती है। उन्होंने सिर्फ 22 साल की उम्र में बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार से शादी की थी। ये जोड़ी सिर्फ रील लाइफ ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी लोगों की फेवरेट बन गई थी।
हालांकि, उनकी जिंदगी में एक पहलू ऐसा भी था जो अधूरा रह गया। सायरा बानो कभी मां नहीं बन सकीं। इस बारे में खुद दिलीप कुमार ने एक इंटरव्यू में बहुत सादगी और अपनापन भरे लहजे में कहा था कि, “अच्छा होता अगर हमारे अपने बच्चे होते, लेकिन हमें इसका कोई पछतावा नहीं है। हमें ऊपर वाले की मर्जी मंजूर है।”

शबाना आजमी- शबाना आजमी का नाम जब भी Indian cinema की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में लिया जाता है, तो वो हमेशा टॉप पर रहती हैं। अपने दमदार अभिनय और सामाजिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने वाली शबाना आजमी की पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही है।
शबाना ने मशहूर lyricist और writer जावेद अख्तर से शादी की थी, जो उनकी दूसरी शादी थी। लेकिन शादी के बाद भी शबाना कभी मां नहीं बन पाईं। इसके बावजूद उन्होंने जावेद अख्तर के पहले शादी से हुए बेटे फरहान अख्तर और बेटी जोया को हमेशा अपने बच्चों जैसा ही प्यार दिया है।
खासकर फरहान से उनका रिश्ता बिल्कुल एक मां-बेटे जैसा है, जिसमें प्यार, अपनापन और समझदारी साफ झलकती है।शबाना आजमी ने कई इंटरव्यूज में ये बताया है कि उन्होंने कभी biological motherhood को मिस नहीं किया, क्योंकि उन्हें फरहान और जोया के रूप में पहले से ही एक प्यारा परिवार मिल गया था।

जया प्रदा- जया प्रदा ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं, लेकिन उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी कमी ये रही कि वो कभी मां नहीं बन सकीं। उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा से शादी की थी, जो पहले से शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे भी थे।
हैरानी की बात ये है कि बिना अपनी पहली पत्नी से तलाक लिए ही उन्होंने जया प्रदा से दूसरी शादी कर ली थी। शुरुआत में ये रिश्ता लोगों की नजरों में सवाल बना रहा, लेकिन जया प्रदा ने इसे अपनाया। हालांकि, वक्त के साथ ये रिश्ता भी टूटने लगा और आखिरकार दोनों के रास्ते अलग हो गए।
जया प्रदा की शादीशुदा जिंदगी में बहुत सी चुनौतियाँ आईं, और शायद इन्हीं वजहों से वो कभी मां नहीं बन पाईं। लेकिन मां बनने की ख्वाहिश तो हर औरत के दिल में होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया प्रदा ने अपनी बहन के बेटे को गोद लिया है और उसी को अपने बेटे की तरह पाला है।
ये फैसला उनकी ममता को दर्शाता है, भले ही वो बायोलॉजिकल मां न बन सकीं, लेकिन उन्होंने एक बच्चे की जिंदगी को सवारा जरूर।

रेखा- रेखा ने सालों पहले मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन वो मां नहीं बन पाई थी। ये रिश्ता भी ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाया। शादी के कुछ ही समय बाद मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली, जिससे रेखा की जिंदगी में एक गहरा सदमा आया। इसके बाद उन्होंने कभी दोबारा शादी नहीं की और न ही मां बनने का सुख पाया।

किरण खेर- किरण खेर की जिंदगी जितनी फिल्मी पर्दे पर दिलचस्प रही है, उतनी ही रियल लाइफ में भी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है। हाल ही में अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में बताया कि शादी के बाद किरण खेर को कंसीव करने में दिक्कत हुई थी।
जब एक बार प्रेग्नेंसी हुई भी, तो बच्चे की ग्रोथ सही नहीं थी, जिसकी वजह से वो बच्चा नहीं बच सका। इस वजह से किरण और अनुपम का आज तक कोई बायोलॉजिकल बच्चा नहीं है। किरण खेर को उनकी पहली शादी से एक बेटा सिकंदर खेर है, जिसे अनुपम खेर ने हमेशा दिल से अपनाया और अपना बेटा ही माना। आज भी सिकंदर के साथ उनका रिश्ता बाप-बेटे जैसा ही है।