Chinese Trending Series: दिलों पर राज करती है ये 6 ट्रेंडिंग Chinese Web Series, जो आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए

Chinese Trending Series

Chinese Trending Series: अगर आपको रोमांस, कॉलेज लाइफ या ड्रामा से भरी फिल्में देखना पसंद है, तो आपको एक बार ट्रेंडिंग चीनी वेब सीरीज जरूर ट्राई करनी चाहिए। आजकल OTT प्लेटफॉर्म पर C-Drama यानी Chinese Drama का जबरदस्त क्रेज है। खासकर उन लोगों के बीच जो Korean Drama के बाद अब कुछ नया देखना चाहते हैं।

अगर आप भी C-Drama की दुनिया में नए हैं और सोच रहे हैं कि शुरुआत कहां से करें, तो आपकी वॉचलिस्ट के लिए यहां कुछ बेहतरीन Chinese Web Series की लिस्ट है। इन सीरीज में आपको रोमांस, कॉमेडी, थ्रिलर और फैंटेसी का पूरा तड़का मिलेगा। हर सीरीज की कहानी में कुछ नया और दिलचस्प देखने को मिलेगा, जो आपको बोर नहीं होने देगी।

Hidden Love

अगर आप Chinese Dramas देखने का शौक रखते हैं या पहली बार कोई C-Drama देखने का सोच रहे हैं, तो Hidden Love आपके लिए एकदम परफेक्ट सीरीज है।

इस शो में डुआन जियाक्सू का रोल निभा रहे हैं हैंडसम एक्टर चेन झेयुआन और सांग झी का किरदार निभा रही हैं टैलेंटेड झाओ लुसी। ये एक प्यारी सी यंग रोमांस स्टोरी है, जिसमें आपको बचपन का क्रश, मासूमियत और धीरे-धीरे प्यार में बदलती फीलिंग्स देखने को मिलेंगी।

The First Frost

द फर्स्ट फ्रॉस्ट यानी वो कहानी, जहां पुराने अधूरे प्यार को वक्त दोबारा मिला। इसमें दो किरदार हैं यी फैन (Zhang Ruonan) और झोंग सी क़ियाओ (Bai Jingting)। दोनों स्कूल टाइम में डेस्कमेट थे, यानी हर रोज साथ बैठते थे। उस वक्त झोंग सी क़ियाओ, यी फैन का क्रश था, लेकिन बातें कभी खुलकर सामने नहीं आईं।

सालों बाद, जब यी फैन अपनी बेस्ट फ्रेंड से मिलने एक बार में जाती है, वहां उसकी टक्कर फिर उसी झोंग सी क़ियाओ से हो जाती है। इतने साल बीत चुके हैं, मगर उसके दिल की धड़कनें आज भी वही पुरानी फीलिंग्स जगा देती हैं। लेकिन यी फैन चाहती है कि वो अपने जज़्बात छुपाए रखे, इसलिए वो उसे पहचानने का नाटक करती है। मजे की बात ये है कि झोंग सी कियाओ भी इस खेल में उसका साथ देता है।

When I Fly Towards You

अगर आपको स्कूल लाइफ वाली क्यूट लव स्टोरीज पसंद हैं, तो When I Fly Towards You आपके लिए परफेक्ट है। ये Chinese ड्रामा, जिसे शॉर्ट में C-ड्रामा भी कहते हैं, फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। इसकी कहानी आपको स्कूल के वो पुराने दिन याद दिला देगी जब दिल की धड़कनें तेज होती थीं और छोटी-छोटी बातों में भी प्यार छुपा होता था।

ये सीरीज 2012 के टाइम पर सेट है। कहानी की शुरुआत होती है सु ज़ाई ज़ाई से, जो एक नई स्टूडेंट है और Yukai High School में एडमिशन लेती है। सु ज़ाई ज़ाई का रोल निभाया है Zhang Miaoyi ने, जो इस किरदार में काफी क्यूट और चुलबुली लगती हैं।

पहले ही दिन उसकी मुलाकात होती है झांग लू रंग से, जिसे Zhou Yiran ने प्ले किया है। झांग लू रंग का नेचर थोड़ा शांत और खुद में रहने वाला है। लेकिन सु ज़ाई ज़ाई उसे पहली ही नजर में पसंद करने लगती है।

Arsenal Military Academy

अगर आपको ऐसा शो पसंद है जिसमें रोमांस, एक्शन, रहस्य और जबरदस्त ड्रामा सब कुछ एक साथ मिले, तो Arsenal Military Academy आपके लिए परफेक्ट है। इसकी कहानी है ज़ी ज़ांग की, जिसका किरदार निभाया है Bai Lu ने। जी जांग अपने भाई के सपनों को पूरा करने के लिए लड़कों के स्कूल, आर्सेनल मिलिट्री अकादमी में लड़के बनकर एडमिशन लेती है। सोचिए, एक लड़की जो पूरी तरह लड़कों वाली ट्रेनिंग करती है और किसी को पता भी नहीं चलता।

अकादमी में उसकी मुलाकात होती है Gu Yanzhen से, जो धीरे-धीरे उसका अच्छा दोस्त बन जाता है। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदलती है, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। ये सब उस दौर की बात है जब चीन में हालात बहुत खराब थे। जापानी सेना चीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रही थी और हर तरफ अफरा-तफरी मची थी।

जी जांग और उसके दोस्त ना सिर्फ खुद को इस खतरे से बचाते हैं बल्कि एक बहुत बड़ी साजिश का भी खुलासा करते हैं, जिसमें जापानियों के साथ-साथ किंग राजवंश के कुछ गहरे राज भी सामने आते हैं।

Eternal Love

अगर आपको fantasy, रोमांस और दूसरी दुनिया की कहानियां पसंद हैं, तो Eternal Love आपके लिए perfect है। इसमें आपको वो सब कुछ मिलेगा जो एक बढ़िया फंतासी ड्रामा में होना चाहिए। इसकी कहानी घूमती है खूबसूरत देवी बाई कियान (Yang Mi) के इर्द-गिर्द, जो अपनी याददाश्त खो बैठती है। असल में, एक खतरनाक भूत भगवान की वजह से ये सब होता है, जो दुनिया में विनाश फैलाना चाहता है।

अपनी याददाश्त खोने के बाद, बाई कियान नश्वर यानी इंसानों की दुनिया में चली जाती है। यहां उसे अपनी खोई हुई ताकतें वापस पानी हैं। इसी दौरान उसकी मुलाकात होती है ये हुआ (Mark Chao) से, जो नौ स्वर्गों का राजकुमार है। मजेदार बात ये है कि ये हुआ भी इंसानों की दुनिया की सैर पर है।

धीरे-धीरे दोनों के बीच एक गहरा प्यार पनपता है। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। जैसे ही उनका प्यार बढ़ता है, अमर दुनिया के पुराने झगड़े और रहस्य उनकी जिंदगी में मुश्किलें खड़ी कर देते हैं।

The Double

The Double की कहानी काफी रोमांचक है। इसमें ज़ू ली की जिंदगी एक पल में पूरी तरह बदल जाती है। ज़ू ली एक मजिस्ट्रेट की बेटी है, जिसकी जिंदगी में सब कुछ सही चल रहा होता है। लेकिन तभी एक ऐसा हादसा होता है जो उसकी दुनिया हिला देता है।

उसका खुद का पति, जिससे उसने प्यार किया था, वही उसे जिंदा जलाने की साजिश करता है। सोचिए, किसी पर इतना भरोसा करो और वही धोखा दे दे, तो इंसान पर क्या गुजरती है। लेकिन किस्मत से ज़ू ली बच जाती है। उसे बचाती है मुख्य सचिवालय की बेटी। लेकिन अफसोस, वो खुद इस साजिश में मारी जाती है।

मरने से पहले वो ज़ू ली से एक वादा करवाती है कि वो इस साजिश का बदला लेगी। यहीं से असली खेल शुरू होता है। ज़ू ली उसकी पहचान लेकर उसकी जगह लेने का फैसला करती है। अब वो सिर्फ अपनी जान नहीं बचा रही, वो अपने बेकसूर पिता को जेल से छुड़ाने और उस साजिश के पीछे छिपे लोगों का पर्दाफाश करने निकली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *