साल 1975 में आई बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म ‘शोले’ ने इंडिया के फिल्म इतिहास में ऐसा मुकाम बना दिया, जिसे आज तक कोई नहीं भुला पाया। रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म आज भी लोगों के दिलों में उसी जोश के साथ जिंदा है।
जय-वीरू की मस्त यारी, गब्बर सिंह का खतरनाक अंदाज और ठाकुर साहब के बदले की आग, इन सब ने ‘शोले’ को एक क्लासिक बना दिया।
शायद ही कोई होगा जिसे इस फिल्म के दमदार डायलॉग्स या किरदार याद न हों। लेकिन क्या आप जानते हैं, इस फिल्म में जो बड़े-बड़े स्टार्स ने काम किया, उनकी फीस कितनी थी, जब आप ये सुनेंगे तो वाकई हैरान रह जाएंगे, क्योंकि उस जमाने के हिसाब से उनकी कमाई आज के स्टार्स से भी कम नजर आती है।

शोले के की स्टारकास्ट ने ली थी इतनी फीस
आज के दौर में जहां बड़े एक्टर्स करोड़ों में फीस लेते हैं, वहीं शोले के टाइम पर भी कुछ स्टार्स की फीस बेहद दमदार मानी जाती थी। उस वक्त के हिसाब से इन सितारों को जो रकम मिली थी, वो काफी बड़ी मानी जाती थी।

धर्मेंद्र की फीस थी सबसे ज्यादा
धर्मेंद्र ने इस सुपरहिट फिल्म में वीरू का आइकॉनिक किरदार निभाया था, जिसे आज भी लोग बड़े शौक से याद करते हैं। इस रोल के लिए उन्हें पूरे 1,50,000 रुपए की फीस मिली थी।

जय का किरदार निभाने वाले अमिताभ को मिली थी इतनी फीस
फिल्म ‘शोले’ में जय का रोल करने के लिए अमिताभ बच्चन को उस वक्त 1,25,000 रुपए दिए गए थे। उस दौर में ये अमाउंट काफी बड़ा माना जाता था। फिल्म में जय और वीरू की दोस्ती लोगों को इतनी पसंद आई कि आज भी जब सच्ची दोस्ती की मिसाल दी जाती है, तो सबसे पहले उनका ही नाम आता है।

अमजद खान को मिली थी इतनी फीस
आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म ‘शोले’ में आइकोनिक विलेन गब्बर सिंह का रोल करने वाले अमजद खान को उस दौर में सिर्फ 50,000 रुपए फीस मिली थी। आज के हिसाब से देखें तो ये रकम बहुत कम लगती है, लेकिन 70s के टाइम में भी ये फीस फिल्म इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स के मुकाबले कम ही थी।

बसंती का किरदार निभाने वाली हेमा मालिनी को मिली थी इतनी फीस
कहानी चाहे वीरू और जय की हो, लेकिन बसंती के डायलॉग्स और उसके ठेठ अंदाज ने फिल्म में जान डाल दी थी। सोचिए, इतनी आइकॉनिक परफॉर्मेंस के लिए हेमा मालिनी को सिर्फ 75,000 रुपए मिले थे। उस दौर में ये रकम ठीक-ठाक मानी जाती थी, लेकिन आज के हिसाब से देखा जाए तो ये बहुत कम है।

जया बच्चन को मिली थी सबसे कम फीस
अगर फिल्मों में सबसे कम फीस लेने वाले लीड एक्टर्स की बात करें, तो इसमें जया बच्चन का नाम सबसे ऊपर आता है। फिल्म शोले में उन्होंने राधा का किरदार निभाया था, जो एकदम सिंपल लेकिन बेहद इमोशनल रोल था।
राधा के उस शांत और गहरे कैरेक्टर ने लोगों का दिल छू लिया। खास बात ये रही कि इस फिल्म के लिए जया बच्चन को सिर्फ 35,000 रुपये फीस मिली थी। उस दौर में भी ये रकम बहुत कम मानी जाती थी, खासकर तब जब फिल्म का स्केल इतना बड़ा था।