Mandakini: बॉलीवुड की दुनिया जितनी चमकदार दिखती है, उसके पीछे की हकीकत उतनी ही उलझी होती है। हर साल हजारों लोग सपने लेकर आते हैं, लेकिन कामयाबी कुछ चुनिंदा चेहरों को ही नसीब होती है। इन्हीं चेहरों में एक नाम मंदाकिनी का भी शामिल है, जिन्होंने अपने डेब्यू से ही लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी।
1985 में जब राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली रिलीज हुई, तो उसमें एक नया चेहरा नजर आया मंदाकिनी। राजीव कपूर के साथ उनकी जोड़ी और उनका मासूम चेहरा, स्क्रीन पर ऐसी छाप छोड़ गया कि वो रातों-रात सुपरस्टार बन गईं। उनकी खूबसूरती और बेबाक अंदाज ने दर्शकों को दीवाना बना दिया।
लेकिन हर कामयाबी की एक कीमत होती है। फिल्म इंडस्ट्री में स्टारडम जितनी तेजी से मिलता है, उससे कहीं तेजी से विवाद भी जुड़ जाते हैं। मंदाकिनी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।
उनके करियर की रफ्तार तो तेज थी, लेकिन अचानक से ऐसा मोड़ आया जिससे उनका नाम चर्चा से ज्यादा विवादों में रहने लगा। एक वक्त ऐसा भी आया जब इस ग्लैमरस अदाकारा को अपनी पहचान से ज्यादा अपने अफवाहों के लिए जाना जाने लगा।

90 के दशक में हीरो की चलती थी
90 के दशक में बॉलीवुड में मेल हीरोज की काफी चलती थी। उस दौर में फिल्म की कास्टिंग से लेकर स्क्रिप्ट तक, हीरो की मर्जी सबसे ऊपर मानी जाती थी। एक्ट्रेस मंदाकिनी ने भी अपने एक पुराने इंटरव्यू में इसी बात को लेकर दिलचस्प खुलासा किया था।
उन्होंने बताया कि 1980 और 90 के दौर में फिल्म इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स का इतना असर होता था कि वो तय करते थे कि फिल्म में उनके अपोजिट कौनसी एक्ट्रेस होगी। अगर किसी हीरो को कोई एक्ट्रेस पसंद नहीं आती थी या उनके बीच कोई तकरार हो जाती थी, तो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर तुरंत किसी और एक्ट्रेस को साइन कर लेते थे।

उस वक्त एक्ट्रेसेज के पास बहुत कम विकल्प होते थे और हीरोज की पोजिशन काफी स्ट्रॉन्ग मानी जाती थी। वहीं इंटरव्यू के दौरान जब अभिनेत्री से पूछा गया कि उस मुश्किल वक्त को उन्होंने कैसे झेला, तो उन्होंने बेहद साफगोई से जवाब दिया। उन्होंने कहा, “हां, मेरे साथ ऐसा दो बार हुआ जब मुझे सिर्फ इसलिए किसी फिल्म से हटा दिया गया, क्योंकि किसी बड़े एक्टर को मेरे साथ काम करना पसंद नहीं था।” आज भले ही चीज़ें थोड़ी बदल गई हैं, लेकिन उस वक्त एक्ट्रेसेज को इंडस्ट्री में खुद को साबित करने के लिए काफी कुछ झेलना पड़ता था।

सिर्फ 25 हजार के फर्क ने मंदाकिनी से छीन ली थी फिल्म
गौरतलब है कि मंदाकिनी ने खुद एक इंटरव्यू में ये किस्सा शेयर किया कि उनके करियर के एक अच्छे दौर में भी उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। एक बार एक प्रोड्यूसर ने उन्हें एक फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई जो उन्हें काफी पसंद आई और उन्होंने फौरन हामी भर दी।
लेकिन कुछ दिनों बाद अचानक ये खबर आई कि उसी फिल्म में किसी और एक्ट्रेस को ले लिया गया है। जब उन्होंने इसकी वजह जाननी चाही तो जो जवाब मिला, वो हैरान कर देने वाला था। असल में मंदाकिनी ने उस फिल्म के लिए 1 लाख रुपये की फीस मांगी थी, जबकि दूसरी एक्ट्रेस ने वही फिल्म 75 हजार में साइन कर ली। सिर्फ 25 हजार के फर्क की वजह से उनसे फिल्म छीन ली गई।