New Hero Super Splendor 125 का किलर लुक बना देगा दीवाना, माइलेज और फीचर्स भी हैं शानदार

New Super Splendor 125

New Hero Super Splendor 125: भारतीय टू व्हीलर मार्केट में Hero Motocorp की बाइक्स हमेशा टॉप पर रहती हैं, जो लोगों को भी काफी पसंद आती हैं। कंपनी ने अबतक एक से बढ़कर एक दमदार लुक, फीचर्स और माइलेज वाली बाइक्स लॉन्च की हैं, जिमसें से एक Hero Super Splendor 125 भी है।

इस बाइक को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में अब कंपनी ने लोगों को सरप्राइज देने के लिए New Hero Super Splendor 125 को भी लॉन्च कर दिया है, जो लुक, फीचर्स से लेकर परफॉर्मेंस और माइलेज तक में पहले से बेहतर है। ऐसे में आपके लिए ये बाइक काफी खास बन सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

Read More: प्रीमियम फीचर्स और किलर लुक के साथ Mahindra को टक्कर देने आई है 2025 Maruti Grand Vitara, कीमत 11 लाख से शुरू

New Hero Super Splendor 125 के फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए तो New Hero Super Splendor 125 में एक से बढ़कर एक दमदार और बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। ये बाइक फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, मालफंक्शन इंडिकेटर के साथ ही कॉल और एसएमएस अलर्ट वाली ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फोन लो बैटरी इंडिकेटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, यूनिक स्टाइल वाला एलईडी हेडलैंप, न्यू डुअल टोन स्ट्राइप्स जैसे फीचर्स से लैस होकर आती है।

New Hero Super Splendor 125

New Hero Super Splendor 125 का इंजन और माइलेज

बेहतरीन पावर और माइलेज के परफेक्ट कॉम्बिनेशन के लिए New Hero Super Splendor 125 में 125cc का BS-VI इंजन लगा है, जो कि 10.7 बीएचपी पावर और 10.6 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं राइडर्स के बेहतर सपोर्ट और सुरक्षा के लिए इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। अंत में बात करें माइलेज की तो इस किलर बाइक में आपको लगभग 56 किलोमीटर प्रति लीटर तक का धांसू माइलेज भी देखने को मिल जाता है।

Read More: सिर्फ 50 लाख के बजट में BMW के जिंदगी खाने आई है 2025 Skoda Superb, देखें लुक और फीचर्स

New Hero Super Splendor 125 की कीमत

कीमत की बात करें अगर तो New Hero Super Splendor 125 की कीमत भारतीय मार्केट में 80,848 रुपये (एक्सशोरुम) से लेकर 84,748 रुपये (एक्सशोरुम) तक जाती है। ऐसे में इस कीमत पर इतने बेहतरीन फीचर्स और माइलेज के साथ ये बाइक आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *