ली मिन हो का नाम सुनते ही फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। उनके क्यूट डिंपल, दमदार डायलॉग्स की डिलीवरी और दिल छू लेने वाले एक्सप्रेशन, कौन उनकी तरफ खिंचा चला नहीं आता? यही वजह है कि उन्होंने हर ड्रामा में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया।
ली मिन हो सिर्फ एक अच्छे एक्टर नहीं हैं, बल्कि वो स्टाइल आइकॉन भी हैं। उनके लुक्स, उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और उनकी मासूम मुस्कान, सब कुछ लोगों को उनका दीवाना बना देता है। उनकी खास बात ये है कि वो हर रोल में इतना नेचुरल लगते हैं कि देखने वाला किरदार में खो जाता है।
यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ साउथ कोरिया ही नहीं, बल्कि इंडिया समेत दुनियाभर में है। वहीं आज हम आपको उनके 5बेहद सुपरहिट ड्रामा के बारें में बताने जा रहें हैं।

Boys Over Flowers
बॉयज ओवर फ्लावर्स एक बहुत ही दिलचस्प और पॉपुलर K-Drama है जिसकी कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो मिडल क्लास फैमिली से आती है लेकिन किस्मत उसे ऐसे हाई स्कूल में पहुंचा देती है जहाँ सिर्फ बड़े अमीर घरों के बच्चे पढ़ते हैं।
उस स्कूल का माहौल एकदम अलग होता है, यहाँ के चार सबसे अमीर और हैंडसम लड़कों को लोग F4 कहते हैं। ये चारों स्कूल में अपनी दबंगई और स्टाइल के लिए फेमस होते हैं। इसी दौरान हमारी लीड गर्ल की इनसे टक्कर होती है, लेकिन धीरे-धीरे उसे उन चारों में से एक लड़के से प्यार हो जाता है।

The Heirs
Heirs सीरीज में एक ऐसे लड़के और लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो बिल्कुल अलग-अलग दुनियाओं से आते हैं। लड़का एक अमीर खानदान से है, जिसकी लाइफ में पैसा और पावर की कोई कमी नहीं। वहीं लड़की मिडल क्लास बैकग्राउंड से है, जिसकी जिंदगी में हर दिन स्ट्रगल है।
अब दोनों की मुलाकात होती है और वहीं से शुरू होती है असली कहानी। प्यार तो हो जाता है, लेकिन रास्ता बिल्कुल आसान नहीं है। उनके सामने परिवार की उम्मीदें, सोसाइटी के नियम और पैसों का फर्क जैसी दिक्कतें आती हैं।
खासतौर पर चैबोल फैमिली के लोग, जो अपनी इमेज और बिजनेस को बचाने के लिए कोई भी हद पार कर सकते हैं। ‘Heirs’ में ये दिखाया गया है कि कैसे ये दोनों अपने प्यार को बचाने और खुद की पहचान बनाने के लिए लड़ते हैं। इसमें दोस्ती, परिवार, प्यार और सपनों की लड़ाई सब कुछ देखने को मिलता है।

The Legend of The Blue Sea
लीजेंड ऑफ द ब्लू सी एक बहुत ही दिलचस्प और रोमांटिक कहानी है, जिसे देखकर आपको फैंटेसी और इमोशन दोनों का मजा मिलेगा। इस सीरीज की कहानी एक जलपरी यानी मर्मेड के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इंसानों की दुनिया में आ जाती है। उसका नाम है शिम चुंग।
वो समुद्र से इंसानों की दुनिया में इसलिए आती है क्योंकि उसे अपने प्यार की तलाश होती है। वहीं दूसरी तरफ एक बहुत चालाक ठग है, जिसका नाम है ही जून-जे। शुरू में जून-जे शिम चुंग से धोखा करने के इरादे से मिलता है, लेकिन धीरे-धीरे जब उसे उसकी सच्चाई और मासूमियत का पता चलता है, तो वो उसके करीब आता है।
इस कहानी में सिर्फ मौजूदा समय ही नहीं, बल्कि पिछले जन्म से जुड़ी यादें भी दिखाई जाती हैं। पता चलता है कि शिम चुंग और जून-जे का रिश्ता सदियों पुराना है। उनके बीच की ये मोहब्बत बस इस जन्म की नहीं, बल्कि उनके पिछले जीवन से चली आ रही है। लीजेंड ऑफ द ब्लू सी में रोमांस के साथ-साथ सस्पेंस, कॉमेडी और इमोशनल सीन्स भी हैं।

The King Eternal Monarch
अगर आपको रहस्यमयी कहानियां, रोमांस और फैंटेसी पसंद है, तो “द किंग: इटरनल मोनार्क” आपके लिए perfect सीरीज है। ये एक कोरियन ड्रामा है, जिसमें आपको दो अलग-अलग दुनिया की दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी। इसमें लीड रोल में हैं कोरिया के फेमस एक्टर ली मिन हो, जो सम्राट ली गोन का किरदार निभाते हैं।
ली गोन उस समानांतर दुनिया का राजा है, जहां सब कुछ हमारी दुनिया से अलग है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब दोनों दुनियाओं के बीच का दरवाजा खुल जाता है। ये दरवाजा राक्षसों ने खोला है, और अब ली गोन की जिंदगी का मकसद है उस दरवाजे को बंद करना ताकि दोनों दुनियाओं में शांति बनी रहे।
इसी सफर में उसकी मुलाकात होती है एक बहादुर जासूस से, जो अपनी दुनिया और अपने लोगों की सुरक्षा के लिए कुछ भी कर सकती है।

Personal Taste
Personal Taste एक ऐसी दिलचस्प कहानी है जिसमें एक सिंपल और सीधे-सादे आर्किटेक्ट अपनी पहचान को छुपाकर, समलैंगिक होने का नाटक करता है। लेकिन इसी दौरान उसकी लाइफ में एक ऐसा मोड़ आता है जब वो एक फर्नीचर डिजाइनर से प्यार कर बैठता है।
इस कहानी में रिश्तों की उलझन, अपनी सच्चाई छुपाने की मजबूरी और दिल की बात को समझने की जद्दोजहद दिखती है। इसे देखकर या पढ़कर आपको लगेगा कि कभी-कभी हालात इंसान को कुछ ऐसा करने पर मजबूर कर देते हैं, जिसकी उसने खुद कभी कल्पना भी नहीं की होती।