Korean Sci-Fi Drama: आजकल अगर Netflix खोलो, तो कोरियन sci-fi dramas की पूरी दुनिया बसी हुई है। कोरियन मेकर्स ने sci-fi को एक नया ही अंदाज दे दिया है। कभी आप चाँद पर होने वाले किसी रहस्यमयी मिशन में उलझ जाते हो, तो कभी किसी ऐसे फ्यूचरिस्टिक वर्ल्ड में पहुंच जाते हो जहाँ लोग स्पेस-कबाड़ बीन रहे होते हैं।
फिर कुछ कहानियाँ तो ऐसी होती हैं जहाँ AI यानी Artificial Intelligence और इंसानों के बीच रिश्तों की जटिलताएँ दिखाई जाती हैं जो वाकई सोचने पर मजबूर कर देती हैं। मजे की बात ये है कि इनमें एक्शन, रोमांस, थ्रिलर और हल्की-फुल्की कॉमेडी सबकुछ मिल जाता है।
मतलब हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ है। और जब इनमें गोंग यू, सॉन्ग जोंग-की या ली मिन-हो जैसे टॉप स्टार्स हो, तो फिर बात ही क्या अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो कुछ नया और हटके देखना चाहते हैं, तो यहाँ हैं 5 जबरदस्त कोरियन sci-fi और स्पेस बेस्ड dramas जिन्हें आपको Netflix पर जरूर देखना चाहिए।

The Silent Sea (2021)
द साइलेंट सी की कहानी की शुरुआत होती है एक स्पेस मिशन से, जहाँ कुछ साइंटिस्ट्स और सैनिकों की टीम को चाँद पर भेजा जाता है। मिशन सिर्फ 24 घंटे का है, लेकिन उसमें जो सस्पेंस और खतरे हैं, वो किसी जंग से कम नहीं लगते। इनका काम है एक पुराने और अब बंद हो चुके चंद्र अनुसंधान केंद्र से एक खास “सैंपल” लाना।
लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, ये मिशन और भी रहस्यमयी होता जाता है। इस टीम में हैं दो जबरदस्त कोरियाई कलाकार बे डूना और गोंग यू, जो अपने रोल्स में एकदम परफेक्ट लगे हैं। उनके एक्सप्रेशंस, डर और कन्फ्यूजन सब कुछ इतना रियल लगता है कि आप खुद को उस स्पेस मिशन का हिस्सा मानने लगते हो।
सबसे खास बात है इस सीरीज की विजुअल क्वालिटी। चाँद का माहौल, स्पेससूट्स, और रिसर्च स्टेशन all कुछ इतना रियलिस्टिक है कि आप भूल जाते हो कि ये सिर्फ एक सीरीज है। साथ ही, कहानी में जो इमोशनल टच है वो इसे एकदम अलग बनाता है। सिर्फ स्पेस की सस्पेंस नहीं, बल्कि इंसानी जज्बात और रिश्तों की परतें भी इसमें बखूबी दिखाई गई हैं।

Space Sweepers (2021)
साउथ कोरिया की पहली स्पेस एक्शन फिल्म Space Sweepers आपको एकदम अलग दुनिया में ले जाती है। कहानी है साल 2092 की, जब धरती इतनी ज़्यादा प्रदूषित हो चुकी है कि अब वहां जीना मुश्किल हो गया है। इंसान अब स्पेस में शिफ्ट हो चुके हैं, जहां कुछ लोग स्पेस का कबाड़ बीनकर अपना गुजारा कर रहे हैं।
विक्ट्री नाम के स्पेसशिप पर एक क्रू रहता है जो इस काम में लगा हुआ है। इनकी जिंदगी काफी रूटीन चल रही होती है, जब तक कि उन्हें एक टूटी-फूटी स्पेस शटल में डोरोथी नाम की एक छोटी सी रोबोट बच्ची नहीं मिलती। लेकिन ये कोई आम रोबोट नहीं है इसमें एक ऐसा राज छुपा होता है जिसे कई बड़ी ताकतें हर हाल में पाना चाहती हैं।
अब ये क्रू एक खतरनाक मिशन पर निकल पड़ता है, जहां उन्हें न सिर्फ डोरोथी की हिफाजत करनी है, बल्कि उस सिस्टम से भी लड़ना है जो सब कुछ कंट्रोल करता है। इस फिल्म में सोंग जोंग की, किम ताए-री, जिन सेओन क्यू और यू हे जिन जैसे शानदार कलाकार हैं, जो अपने-अपने किरदारों में जान डाल देते हैं।

My Holo Love (2020)
इस फिल्म की कहानी है एक लड़की की जो दूसरों के चेहरे पहचान नहीं पाती। इस वजह से वो अकेली रहती है, किसी से ज्यादा घुल-मिल नहीं पाती। तभी उसकी जिंदगी में एंट्री होती है “होलो” की जो एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड होलोग्राम है।
होलो सिर्फ एक टेक्नोलॉजी नहीं है, वो उसके लिए एक दोस्त, एक सहारा और धीरे-धीरे एक ऐसा रिश्ता बन जाता है जो उसके अकेलेपन को भर देता है। मजेदार बात ये है कि होलो की शक्ल उस इंसान जैसी है जिसने उसे बनाया हैऔर यहीं से कहानी में इमोशनल ट्विस्ट आने लगते हैं।
जैसे-जैसे लड़की और होलो के बीच बॉन्ड गहरा होता है, फिल्म ये सवाल उठाती है क्या प्यार सिर्फ इंसानों के बीच होता है क्या AI भी इंसान की तरह इमोशन्स को समझ सकता है। फिल्म में टेक्नोलॉजी और इमोशन्स का मेल इतने खूबसूरत ढंग से दिखाया गया है कि आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे क्या आने वाले समय में इंसान और AI के बीच वाकई ऐसा कोई रिश्ता मुमकिन है।

When The Star Gossip (2025)
इस सीरीज की कहानी एक स्पेस टूरिस्ट और एक प्रोफेशनल एस्ट्रोनॉट के बीच होने वाले अनोखे रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। लीड रोल में हैं साउथ कोरिया के सुपरस्टार ली मिन हो और टैलेंटेड एक्ट्रेस गोंग ह्यो जिन, जिनकी केमिस्ट्री शो को और भी खास बना देती है।
हालांकि यह एक रोमांटिक शो है, लेकिन इसकी सबसे दिलचस्प बात है इसका सेटअप बाहरी अंतरिक्ष! यहाँ प्यार धरती की भीड़-भाड़ से दूर, पृथ्वी की कक्षा में खिलता है। शो में ह्यूमर भी है, इमोशंस भी और साथ ही साइंस-फिक्शन का एक ताजा टच जो इसे बाकी रोमांटिक शोज से अलग बनाता है।
यह सीरीज पहले टीवीएन चैनल पर टेलीकास्ट हुई थी और अब इसे नेटफ्लिक्स पर भी देखा जा सकता है हालांकि कुछ चुनिंदा देशों में ही।

Glitch (2022)
ग्लिच (2022) एक अलग ही लेवल की कोरियन साइंस-फिक्शन ड्रामा सीरीज है, जो शुरू से ही आपको सोचने पर मजबूर कर देती है। इसकी कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका बॉयफ्रेंड अचानक बिना कोई सुराग छोड़े गायब हो जाता है।
जब पुलिस और बाकी लोग इस केस को सीरियसली नहीं लेते, तो वो खुद इसकी तह तक जाने की ठान लेती है। अपनी तलाश में वो एक ऐसे ग्रुप से जुड़ती है जो यूएफओ और एलियंस जैसी बातों पर यकीन करता है। अब यहाँ से कहानी और भी दिलचस्प मोड़ लेने लगती है।
एक सीधी-सी लगने वाली मिसिंग केस की इन्वेस्टिगेशन धीरे-धीरे एलियंस, अजीब घटनाओं और गुप्त संगठनों से जुड़ती चली जाती है।इस शो की सबसे खास बात ये है कि इसमें कॉमेडी, थ्रिल और साइंस-फिक्शन को इतनी अच्छे तरीके से मिलाया गया है कि आप हर एपिसोड के बाद अगला देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। जीन येओ-बीन और नाना की एक्टिंग दमदार है और उनका स्क्रीन प्रेजेंस शो को और भी एंगेजिंग बना देता है।