Rashmika Mandanna Career Journey: जानिए कैसे शुरू हुआ रश्मिका मंदना का एक्टिंग करियर, गांव की लड़की के किरदार से महारानी के रोल तक का सफर

Rashmika Mandanna Career Journey

Rashmika Mandanna Career Journey: रश्मिका मंदना आज इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं। उनके फैन सिर्फ साउथ इंडिया में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हैं। रश्मिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी, जब वो सिर्फ 19 साल की थीं। उनकी पहली फिल्म थी कन्नड़ मूवी ‘किरिक पार्टी’, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।

‘किरिक पार्टी’ की जबरदस्त कामयाबी के बाद रश्मिका को रातों-रात पहचान मिल गई। इसके बाद उन्होंने ‘गीता गोविंदम’, ‘चलो’, ‘अंजनिपुत्र’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया। खासतौर पर ‘गीता गोविंदम’ में उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया और उनकी जोड़ी विजय देवरकोंडा के साथ लोगों को बहुत पसंद आई।

रश्मिका की मासूमियत, खूबसूरती और शानदार एक्टिंग की वजह से उन्हें आज ‘नेशनल क्रश’ भी कहा जाता है। वो लगातार साउथ की बड़ी फिल्मों के साथ-साथ अब बॉलीवुड में भी अपने पैर जमा रही हैं।

पुष्पा से मिली अलग पहचान

बता दें कि साल 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के बाद उन्होंने पैन इंडिया स्टारडम हासिल कर लिया। इस फिल्म में रश्मिका ने ‘श्रीवल्ली’ का किरदार निभाया था, जो एक गांव की सीधी-साधी लड़की होती है। उनकी एक्टिंग और मासूमियत ने हर किसी का दिल जीत लिया।

‘पुष्पा’ ने सिर्फ साउथ में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में जबरदस्त धमाल मचाया था। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 350 करोड़ रुपये की कमाई की थी। खास बात ये रही कि रश्मिका और अल्लू अर्जुन की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया। फिल्म के गाने, खासतौर पर ‘सामी सामी’ और ‘श्रीवल्ली’ लोगों की जुबान पर छा गए थे।
‘पुष्पा’ की सफलता के बाद रश्मिका को बॉलीवुड में भी पहचान मिलने लगी। 2022 में उन्होंने ‘गुडबाय’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें वो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आईं। भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल ना दिखा पाई, लेकिन रश्मिका की परफॉर्मेंस को लोगों ने नोटिस जरूर किया।

इसके बाद 2023 में आई रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’। इस फिल्म में रश्मिका ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ ग्लैमर के लिए नहीं, बल्कि दमदार एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं। ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया और करीब 905 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई कर डाली।

इस फिल्म के बाद रश्मिका की फैन फॉलोइंग और भी ज्यादा बढ़ गई। वहीं साल 2024 में पुष्पा 2 आई जिसमें एक बार फिर श्रीवल्ली बनकर रश्मिका छा गईं। फिल्म ने दुनियाभर में 1800 करोड़ रुपये के आसापास की कमाई की।

सिकंदर और छावा में छाई रश्मिका

सिकंदर’ में रश्मिका पहली बार सलमान खान के साथ नजर आईं। इस फिल्म में वो एक शाही राज्य की महारानी बनी थीं, जो अपने स्टाइल और दमदार अंदाज से दर्शकों का दिल जीत गईं। फिल्म 30 मार्च 2025 को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। हालांकि लोगों को इस फिल्म से जितनी उम्मीदें थीं, वो पूरी नहीं हो पाईं।

फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 200 करोड़ रुपये के आसपास रहा, जो इसके बड़े बजट को देखते हुए थोड़ा कम माना गया। मगर रश्मिका की परफॉर्मेंस और उनका रॉयल लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसके बाद आई ‘छावा’, जिसने तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल ही मचा दिया।

इस फिल्म में रश्मिका विक्की कौशल के साथ नजर आईं। ‘छावा’ की कहानी और इसकी स्टारकास्ट को लोगों ने खूब पसंद किया। यही वजह रही कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 800 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। फैंस को दोनों की जोड़ी और फिल्म का इमोशनल कंटेंट काफी पसंद आया।

रश्मिका मंदाना का ये साल फिल्मी करियर के लिहाज से काफी यादगार रहा। एक तरफ सलमान जैसे सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका मिला, वहीं दूसरी तरफ विक्की कौशल संग उनकी जोड़ी ने रिकॉर्ड बना दिया। वहीं हाल ही में 20 जून को रश्मिका की फिल्म ‘कुबेरा’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार धनुष और नागार्जुन भी नजर आ रहे हैं।

फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। इसका नतीजा ये है कि ‘कुबेरा’ ने अब तक 71 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, ऐसा लग रहा है कि ये जल्दी ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

रश्मिका मंदना अब सिर्फ अपनी खूबसूरती की वजह से नहीं, बल्कि अपनी दमदार एक्टिंग से भी खूब तारीफें बटोर रही हैं। हर फिल्म में उनका अलग अंदाज और बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलता है। शायद इसी वजह से लोग उन्हें ‘लकी चार्म’ भी कहने लगे हैं।

इस फिल्म में नजर आएंगी रश्मिका

वहीं एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका के फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। हाल ही में उनकी अगली फिल्म ‘मैसा’ का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है। इसमें रश्मिका का एकदम अलग और खतरनाक लुक देखने को मिला है, जो काफी चर्चा में है। फैंस अब बेसब्री से ‘मैसा’ के टीजर का इंतजार कर रहे हैं।

साथ ही रश्मिका के पास आगे भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं, जिसमें साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री की फिल्में शामिल हैं। यानी आने वाले समय में रश्मिका मंदना और भी नए किरदारों में नजर आएंगी और उनके फैंस के लिए ढेर सारी सरप्राइज लेकर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *