Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला का हुआ निधन, जवान दिखने के लिए ले रही थी ये दवाइयां

Shefali Jariwala

Shefali Jariwala: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत की खबर से हर कोई हैरान है। फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सेलेब्स तक को इस खबर ने झकझोर कर रख दिया है। शेफाली की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के कूपर हॉस्पिटल भेज दिया गया है, ताकि मौत की असली वजह का पता चल सके।

इस बीच मुंबई पुलिस ने शेफाली के पति और एक्टर पराग त्यागी का बयान दर्ज किया है। पुलिस ने पराग से उनके घर पर ही पूछताछ की। पराग त्यागी ने बताया कि शेफाली की तबीयत पहले से ही ठीक नहीं थी और उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि उन्हें कौन सी बीमारी थी या हालत कितनी गंभीर थी।

पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। अब तक चार लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें शेफाली के दो नौकर, बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड और खुद पराग त्यागी शामिल हैं। फिलहाल, पुलिस की टीम हर एंगल से जांच कर रही है। शेफाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जो मौत की असली वजह पर से पर्दा उठा सकती है।

एक्ट्रेस जवान दिखने के लिए ले रही थी दवाई

बता दें कि एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को लेकर हाल ही में एक खबर सामने आई जिसने सभी को हैरान कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली पिछले 5-6 सालों से जवान दिखने के लिए ट्रीटमेंट ले रही थीं। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि शेफाली एंटी एजिंग ट्रीटमेंट के तहत कुछ दवाइयां ले रही थीं। इनमें से एक है Vitamin C और दूसरी है Glutathione। ये दोनों ही दवाइयां स्किन की चमक बढ़ाने और स्किन फेयरनेस के लिए ली जाती हैं।

डॉक्टर का साफ कहना है कि इन दवाओं का दिल यानी हार्ट से कोई लेना-देना नहीं होता। ये दवाइयां सीधे तौर पर स्किन पर असर करती हैं और बॉडी को हेल्दी रखने में मदद करती हैं। डॉक्टर ने आगे बताया कि शेफाली काफी फिट थीं और उन्होंने कभी किसी गंभीर बीमारी का जिक्र नहीं किया। वे रेगुलर एक्सरसाइज करती थीं और हेल्थ को लेकर काफी सजग थीं।

शेफाली जरीवाला ने पराग त्यागी से की थी दूसरी शादी

शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी की जोड़ी को आज लोग खूब पसंद करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि पराग, शेफाली के दूसरे पति हैं। दरअसल, शेफाली ने अपनी पहली शादी 2004 में मीट ब्रदर्स के हरमीत सिंह से की थी। उस वक्त दोनों की जोड़ी काफी सुर्खियों में रही थी। लेकिन शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई।

साल 2009 में दोनों अलग हो गए। शेफाली ने तलाक के बाद हरमीत पर घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप भी लगाए थे। हरमीत से तलाक के करीब 6 साल बाद, 2015 में शेफाली की जिंदगी में पराग त्यागी आए। दोनों की मुलाकात एक शूटिंग के दौरान हुई थी और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। आखिरकार, दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और ये कपल इंडस्ट्री में ‘हैप्पी मैरिड कपल’ के तौर पर जाना जाता था।

सेलेब्स ने जताया शेफाली की मौत पर शोक

शेफाली की मौत की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, फैंस और सेलेब्स ने उन्हें याद करते हुए भावुक पोस्ट शेयर किए। एक्टर अली गोनी ने लिखा कि वो इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं रश्मि देसाई ने कहा कि शेफाली हमेशा मुस्कुराती रहती थीं और पॉजिटिव एनर्जी देती थीं।

काम्या पंजाबी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दुख जताया और कहा कि इंडस्ट्री ने आज एक अच्छा इंसान खो दिया। किश्वर मर्चेंट और दिव्यांका त्रिपाठी ने भी शेफाली के परिवार के लिए हिम्मत और सांत्वना की दुआ मांगी।

शेफाली जरीवाला को लोग खासतौर पर ‘Kanta Laga’ गाने से जानते हैं, जिससे उन्हें जबरदस्त पहचान मिली थी। इसके अलावा वो ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी थीं। उनकी अचानक मौत से फैंस के बीच भी शोक की लहर है और हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग्स शेयर कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *