Bobby Deol: बॉबी देओल की पर्सनल लाइफ हमेशा से लोगों के बीच काफी चर्चा में रही है। वैसे तो आज वो तान्या देओल के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं, लेकिन उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। बताया जाता है कि बॉबी देओल को तान्या से पहली ही नजर में प्यार हो गया था।

दोनों की मुलाकात के बाद उनका रिलेशनशिप जल्दी ही सीरियस हो गया और फिर दोनों ने शादी कर ली। आज दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री में काफी पसंद की जाती है। लेकिन तान्या से शादी करने से पहले बॉबी देओल की लाइफ में भी कई रिश्तों की चर्चाएं खूब सुर्खियों में रहीं।
खासकर एक्ट्रेस नीलम कोठारी के साथ उनका अफेयर उस वक्त मीडिया में खूब छाया रहा था। बॉबी और नीलम के रिलेशन को लेकर कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे। उस दौर में दोनों को कई बार साथ में देखा जाता था और फैंस भी इनकी जोड़ी को खूब पसंद करते थे।

इस कारण से नहीं हुई थी बॉबी और नीलम की शादी
बता दें कि बॉबी देओल और नीलम कोठारी की जोड़ी को फैन्स काफी पसंद करते थे और कहा जाता है कि दोनों करीब 5 साल तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन इस रिश्ते के बीच सबसे बड़ी दीवार बने खुद बॉबी देओल के पिता धर्मेंद्र। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र बिल्कुल नहीं चाहते थे कि उनका बेटा किसी एक्ट्रेस से शादी करे।
उस दौर में नीलम कोठारी का बॉलीवुड में अच्छा नाम था और वो भी फिल्मों में एक्टिव थीं। धर्मेंद्र का ये फैसला बॉबी और नीलम दोनों के लिए ही काफी बड़ा झटका था। दोनों ने काफी वक्त तक इस रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन जब बात शादी तक पहुंचने लगी तो धर्मेंद्र का सख्त रुख आड़े आ गया।
आखिरकार दोनों ने अलग होने का फैसला किया। इसके बाद बॉबी देओल का नाम पूजा भट्ट के साथ भी जुड़ा। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया। उस वक्त पूजा भट्ट भी बॉलीवुड में छाई हुई थीं।
इसी बीच बॉबी देओल की नजरें एक और ग्लैमरस एक्ट्रेस पर टिक गईं, और वो थीं 90 के दशक की फेमस स्टार ममता कुलकर्णी थी।

बॉबी ने दिया था वन नाइट स्टैंड का ऑफर
ममता और बॉबी दोनों ही उस वक्त अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी थे। ममता किसी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और बॉबी देओल ‘बरसात’ फिल्म के लिए शूट कर रहे थे। दोनों एक ही होटल में रुके हुए थे। ममता ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती ने ही उनकी पहली मुलाकात बॉबी देओल से करवाई थी।
होटल में अक्सर दोनों की मुलाकात हो जाती थी और धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। लेकिन एक दिन बॉबी देओल ने ममता से दोस्ती से आगे बढ़ने की बात कह दी। उन्होंने ममता को वन नाइट स्टैंड का ऑफर दिया, जिसे सुनकर ममता दंग रह गईं।
ममता ने बड़ी ही दिलचस्प शर्त रखी। उन्होंने कहा, “अगर तुम्हें मेरे साथ रात बितानी है, तो पहले अपनी गर्लफ्रेंड से इजाजत लेकर आओ।” असल में, उस वक्त बॉबी देओल का पूजा भट्ट के साथ अफेयर चल रहा था। ममता की ये बात सुनकर बॉबी हक्के-बक्के रह गए और हंसी में पूरा मामला टाल दिया। ममता कुलकर्णी का ये किस्सा आज भी बॉलीवुड गॉसिप्स का हिस्सा बना रहता है।