Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में होने वाली है हबूबू की एंट्री! जानिए कौन है ‘हबूबू’

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: रियलिटी शो Bigg Boss 19 इस अगस्त में धमाकेदार अंदाज में लौटने वाला है। हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान शो को होस्ट करते नजर आएंगे, जिसकी वजह से फैंस का एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है। हर साल की तरह इस बार भी मेकर्स ने शो को लेकर सस्पेंस बना रखा है।

कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट और बाकी डिटेल्स आखिरी वक्त तक सीक्रेट रखी जाती हैं, ताकि दर्शकों की उत्सुकता बनी रहे। लेकिन धीरे-धीरे कुछ इनसाइडर खबरें बाहर आने लगी हैं। हाल ही में बिग बॉस से जुड़े एक पॉपुलर इनफॉर्मेंट पेज “Bigg Boss Tak” ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले जिसे Twitter कहते थे) पर कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार का सीजन पिछले सभी सीजन से ज्यादा एंटरटेनिंग और ड्रामा से भरपूर होने वाला है। बताया जा रहा है कि कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में इस बार कई बड़े चेहरे, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और टीवी इंडस्ट्री के चर्चित नाम शामिल हो सकते हैं।

वैसे भी बिग बॉस में हर बार कुछ ऐसा ट्विस्ट आता है, जो दर्शकों को सरप्राइज कर देता है। इस बार भी शो में नया कॉन्सेप्ट और कुछ अलग लेवल की गेम प्लानिंग देखने को मिल सकती है।

इस दिन से शुरू होगा शो!

बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शो का प्रीमियर 19 अगस्त 2025 को होगा। खास बात ये है कि इस बार फॉर्मेट में थोड़ा बदलाव किया गया है। पहले जहां बिग बॉस ओटीटी पर आता था और फिर टीवी पर, इस बार पहले साढ़े तीन महीने का टीवी वर्जन चलेगा और उसके बाद ओटीटी पर शो आएगा।

सलमान खान भी जल्दी ही शो के प्रोमो की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। उम्मीद की जा रही है कि जुलाई 2025 में प्रोमो रिलीज हो सकता है, जिससे शो की थीम और बाकी डीटेल्स का पता चलेगा।

अब बात करें कंटेस्टेंट्स की, तो इस बार करीब 17 कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बन सकते हैं। सबसे मजेदार बात ये है कि इस सीजन की थीम ‘रिवाइंड’ हो सकती है, यानी पुराने सीजन का तड़का इस बार फिर देखने को मिल सकता है।

शो में नजर आएगा नया कंटेस्टेंट

गौरतलब है कि इस बार बीबी हाउस में एक ऐसा कंटेस्टेंट आने वाला है जो इंसान नहीं बल्कि एक AI डॉल होगी।
जी हां, आपको सुनकर थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक यूएई की फेमस इंटरैक्टिव AI डॉल हबूबू (Habubu) को इस बार बिग बॉस के घर में भेजने की तैयारी हो रही है।

हबूबू को यूएई की पहली एआई डॉल कहा जाता है, जो काफी वक्त से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसकी खासियत ये है कि ये डॉल बात कर सकती है, सवालों के जवाब दे सकती है और लोगों से इमोशनल कनेक्शन भी बना सकती है।

अगर ऐसा होता है, तो ये बिग बॉस के इतिहास में पहली बार होगा जब किसी मशीन या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इंसानों के साथ शो का हिस्सा बनाया जाएगा। इससे पहले आपने बिग बॉस में अलग-अलग प्रोफेशन और बैकग्राउंड वाले लोग तो देखे होंगे, लेकिन AI का गेम में आना वाकई दिलचस्प होने वाला है।

वैसे भी, बिग बॉस हर साल कुछ ना कुछ नया लेकर आता है ताकि शो में मजा बना रहे। हबूबू की एंट्री से शो में तकनीक और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त मिक्स देखने को मिलेगा।

ये सब कर सकती है हबूबू

अगर हम बात करें डॉल की जो हबूबू एआई तकनीक से लैस है, तो ये कोई आम खिलौना नहीं है। इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर कल्चरल मैनेजमेंट (IFCM) के मुताबिक, ये डॉल इतनी एडवांस्ड है कि इंसानों की तरह रिएक्ट कर सकती है, यानी उसे भावनाओं की समझ है।

ये डॉल आपके घर के छोटे-मोटे कामों में भी मदद कर सकती है। जैसे, ये सफाई कर सकती है, खाना बना सकती है और अगर कोई सोशल सिचुएशन हो यानी किसी से बात करनी हो या माहौल के हिसाब से खुद को ढालना हो, तो वो भी कर सकती है।

इस डॉल की सबसे खास बात ये है कि वो शरारती है, यानी उसमें बच्चों वाली मासूमियत के साथ-साथ थोड़ी मस्ती भी है। ऊपर से उसका लुक भी काफी प्यारा और आकर्षक है, और उसकी आवाज इतनी मीठी है कि सुनने वाले को अच्छा लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *