Actress On Plastic Surgery: 77 की उम्र में इस अभिनेत्नी ने किया बड़ा खुलासा, जवान दिखने के लिए करवाती फिलर्स

Actress On Plastic Surgery

Actress On Plastic Surgery: बॉलीवुड में खूबसूरती और ग्लैमर का खेल हमेशा से चलता आ रहा है। यहां हर एक्ट्रेस चाहती है कि वो ज्यादा से ज्यादा यंग और फिट दिखे। टीवी इंडस्ट्री हो या फिल्मों की दुनिया, हर कोई अपने लुक्स को लेकर बहुत अलर्ट रहता है। इसी बीच 70s की आइकॉनिक एक्ट्रेस मुमताज ने अपनी ब्यूटी सीक्रेट्स को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

मुमताज की उम्र भले ही 77 साल हो चुकी है, लेकिन आज भी उनकी पर्सनालिटी किसी को भी इंप्रेस कर सकती है। हाल ही में एक बातचीत के दौरान मुमताज ने बताया कि वो हर चार महीने में फिलर्स करवाती हैं। उन्होंने साफ कहा कि अगर आगे चलकर उन्हें प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत महसूस हुई, तो वो उससे भी पीछे नहीं हटेंगी।

मुमताज करवाती है फिलर्स

मुमताज ने खुलासा किया कि वो अपनी खूबसूरती बनाए रखने के लिए फिलर्स का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने कोई फेसलिफ्ट या बड़ा सर्जिकल ऑपरेशन नहीं करवाया है। लेकिन जब उन्हें लगता है कि थकान चेहरे पर दिखने लगी है, तो वो हल्के-फुल्के फिलर्स का सहारा लेती हैं।

मुमताज ने कहा कि वो अपने चेहरे के दोनों साइड, यानी बाएं और दाएं हिस्से पर कभी-कभी फिलर लगवाती हैं। इससे उनका फेस फ्रेश और यंग नजर आता है। उन्होंने बताया कि वो ये ट्रीटमेंट हर चार महीने में एक बार करवाती हैं। मुमताज का मानना है कि अगर आपको अपने लुक्स या शरीर में कोई कमी महसूस होती है, तो उसे सुधारना बिल्कुल भी गलत नहीं है।

उन्होंने कहा कि “अगर आपको लगता है कि आपमें कुछ कमी है, तो उसे सुधार लेना चाहिए। इसे बदलना कोई गुनाह नहीं है।”
मुमताज की इस सोच को काफी लोग सपोर्ट कर रहे हैं। आज के दौर में जहां फिटनेस और यंग दिखना ट्रेंड बन चुका है, वहां मुमताज जैसे सेलिब्रिटी खुलकर अपनी बातें रख रहे हैं, ये अपने आप में बड़ी बात है।

वैसे देखा जाए तो मुमताज सिर्फ ब्यूटी के मामले में ही नहीं, बल्कि पॉजिटिव सोच और आत्मविश्वास में भी आज की नई पीढ़ी को टक्कर देती हैं। उनकी लाइफस्टाइल और फिटनेस रूटीन से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।

प्लास्टिक सर्जरी को लेकर कही यह बात

मुमताज ने साफ कहा कि हर इंसान अच्छा और खूबसूरत दिखना चाहता है। अगर उन्हें भी कभी लगे कि उनके लुक्स में कुछ सुधार करने की जरूरत है, तो वो उसमें बदलाव करने से पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो वो प्लास्टिक सर्जरी भी करवाएंगी।

मुमताज का मानना है कि अगर सर्जरी से इंसान अच्छा दिख सकता है, तो इसमें कोई हर्ज नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर मुझे लगता है कि मुझे कुछ सुधार करने की जरूरत है, तो मैं उसे बदल दूंगी। अगर प्लास्टिक सर्जरी करवानी पड़े, तो भी मैं करवाऊंगी। अगर इससे मैं सुंदर दिखती हूं, तो क्यों नहीं? हर किसी को ये करवाना चाहिए।”

बता दें कि मुमताज ने 90 के दशक में एक्टिंग से दूरी बना ली थी। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करने का फैसला किया। खास बात ये है कि मुमताज की फैमिली काफी कंजर्वेटिव रही है, जिसकी वजह से उन्होंने शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी थी।

वो आखिरी बार 1990 में रिलीज हुई फिल्म ‘आंधियां’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने शकुंतला का रोल निभाया था। हालांकि, इतने सालों बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। लोग आज भी उनकी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग को याद करते हैं। अब उनके इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद मुमताज एक बार फिर फिल्मों या किसी प्रोजेक्ट के जरिए वापसी कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *