Radhika Yadav Murder: टेनिस प्लेयर राधिका यादव की दुखद मौत के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गरम है। खासकर उनके साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आए एक्टर इनाम उल हक को कुछ यूजर्स निशाना बना रहे हैं। लोग इस केस को हिंदू-मुस्लिम एंगल देने की कोशिश कर रहे हैं और इनाम पर विवादित कमेंट्स कर रहे हैं।
इस माहौल में इनाम उल हक ने सामने आकर अपनी बात रखी है। उन्होंने साफ किया कि उनका और राधिका का रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल था और उनके बीच कोई पर्सनल कनेक्शन नहीं था।

इनाम ने बताई सच्चाई
हाल ही में एक मीडिया चैनल संग बातचीत के दौरान इनाम ने बताया कि राधिका की मां खुद शूटिंग के दौरान सेट पर मौजूद थीं और उनके पिता को भी वीडियो से कोई आपत्ति नहीं थी। इनाम ने कहा कि उनकी टीम दिल्ली शूट के लिए आई थी, जहां उनकी टीम के एक सदस्य ने बताया कि राधिका को एक्टिंग में इंटरेस्ट है।
इस पर इनाम ने कहा कि वह बाद में इस पर सोचकर बताएंगे। यानी, राधिका को म्यूजिक वीडियो में कास्ट करना एक सामान्य प्रोफेशनल डिसीजन था, जिसमें किसी भी तरह की पर्सनल या धार्मिक बात नहीं थी। इनाम ने आगे बताया कि उन्होंने राधिका से कहा था कि वो एक म्यूजिक वीडियो शूट कर रहे हैं।

पहले जब राधिका का नाम डायरेक्टर को बताया गया तो उन्होंने उसे रिजेक्ट कर दिया, वजह ये थी कि उसकी उम्र एक्टर जीशान अहमद से मेल नहीं खा रही थी। उस वक्त वीडियो में जीशान अहमद लीड रोल में थे। लेकिन बाद में जब जीशान ने इस प्रोजेक्ट से हटने का फैसला किया, तो डायरेक्टर ने इनाम से कहा कि अब वही इस वीडियो में लीड रोल करें।
चूंकि इनाम की उम्र राधिका से मैच कर रही थी, इसलिए शूट की तैयारी उनके साथ शुरू हो गई। इनाम ने साफ कहा कि उनकी कभी भी राधिका के पैरेंट्स से कोई बातचीत नहीं हुई थी।

‘जिहादी’ आरोप पर बोलें इनाम
गौरतलब है कि एक्टर ने आगे बताया कि उन्होंने साफ-साफ कहा कि नोएडा में जब म्यूजिक वीडियो की शूटिंग हो रही थी, तब राधिका यादव की मां भी सेट पर मौजूद थीं।
उनका कहना है कि राधिका से जुड़ी जो भी बातें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं, वो सिर्फ एक वीडियो को देखकर बनाई गई हैं, जो कि उस म्यूजिक एल्बम का हिस्सा है जिसमें वो दोनों साथ नजर आए थे। इनाम ने कहा कि उस वीडियो को लेकर कुछ लोग गलत नैरेटिव बना रहे हैं, जैसे कि इसे ‘हिन्दू-मुस्लिम’ या ‘जिहाद’ से जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक पुलिस ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया है, लेकिन अगर पुलिस उनसे पूछताछ करती है, तो वो पूरा सहयोग करेंगे और वही सब बताएंगे जो सच है। आखिर में उन्होंने साफ कर दिया कि उनका राधिका से कोई निजी या करीबी रिश्ता नहीं था। दोनों के बीच सिर्फ एक प्रोफेशनल कनेक्शन था।
इनाम ने बताया कि उन्होंने सिर्फ राधिका से ये पूछा था कि क्या वो इस म्यूजिक वीडियो में काम करना चाहेंगी, जिस पर राधिका ने कहा था कि वो अपनी दोस्त से सलाह लेने के बाद बताएंगी। ये बयान इस पूरे मामले को लेकर कई अफवाहों पर रोक लगाने वाला है, और अब देखना होगा कि आगे पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है।