Factistoria

हड्डियों के लिए घातक हो सकती हैं ये चीजें, जरुर करें परहेज

Pranjal Srivastava

हड्डियों के लिए जरूरी कैल्शियम

कैल्शियम मजबूत हड्डियों के लिए जरूरी है लेकिन कुछ फूड्स इसके अब्जॉर्प्शन को कम कर सकते हैं जिससे हड्डियां कमजोर हो सकती हैं।  

ज्यादा नमक नुकसानदायक

अधिक नमक खाने से शरीर में कैल्शियम की कमी हो सकती है क्योंकि यह किडनी के जरिए कैल्शियम को बाहर निकाल देता है।  

कैफीन से बचें

ज्यादा मात्रा में कॉफी, चाय और एनर्जी ड्रिंक्स पीने से कैल्शियम का नुकसान होता है जिससे हड्डियां कमजोर हो सकती हैं।  

सॉफ्ट ड्रिंक्स का खतरा

सॉफ्ट ड्रिंक्स में मौजूद फॉस्फोरिक एसिड कैल्शियम के साथ मिलकर ऐसा कंपाउंड बनाता है जिसे शरीर अब्जॉर्ब नहीं कर पाता।  

हाई प्रोटीन डाइट का असर

अधिक प्रोटीन का सेवन शरीर में एसिड लेवल बढ़ा सकता है, जिससे कैल्शियम की कमी होने लगती है और हड्डियां कमजोर हो सकती हैं।  

ऑक्सालेट वाले फूड्स से सावधानी

पालक, चुकंदर और स्विस चार्ड में ऑक्सालेट अधिक होता है, जो कैल्शियम के अब्जॉर्प्शन को बाधित कर सकता है।  

संतुलित आहार अपनाएं

इन हानिकारक फूड्स को कम मात्रा में लें और कैल्शियम से भरपूर आहार जैसे दूध, पनीर, दही, और हरी सब्जियों को शामिल करें।  

स्वस्थ हड्डियों के लिए सही डाइट

संतुलित डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल से हड्डियों को मजबूत बनाया जा सकता है और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है।  

More Stories To Watch

30 दिनों में असरदार बालों का ये आयुर्वेदिक तेल!