Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus & Galaxy S25 Ultra| कीमत और ऑफर्स की सारी डिटेल्स

Samsung Galaxy S25 Series

Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus & Galaxy S25 Ultra: Samsung कंपनी ने आखिरकार अपने ग्राहकों का लंबा इंतजार समाप्त करते हुए भारतीय मार्केट में अपनी Galaxy S25 Series लॉन्च कर दी है। ये सीरीज Samsung की तरफ से इस साल की सबसे बड़ी फ्लैगशिप सीरीज मानी जा रही है, जिसमें 3 बेहद दमदार और पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं।

बता दें कि Galaxy S25 Series में S25, S25+ और S25 Ultra जैसे दमदार स्मार्टफोन शामिल हैं। ऐसे में अगर आप इस साल कोई हाई-एंड प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Galaxy S25 Series आपके लिए शानदार विकल्प बन सकता है। तो आइए जान लेते हैं इस सीरीज के स्मार्टफोन की कीमतों और उनपर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में, जो आपके लिए फायदेमंद होगा।

Samsung Galaxy S25 Series

Samsung Galaxy S25 Series Prices

Read More: National Tourism Day 2025 Theme| जानें क्यों और कब मनाया जाता है ये खास दिन?

  1. Samsung Galaxy S25 Price

इस सीरीज के तहत आने वाला सबसे पहला स्मार्टफोन है Samsung Galaxy S25, जो हर मामले में बेहद शानदार होने वाला है। ये स्मार्टफोन Icyblue, Silver Shadow, Navy और Mint कलर में उपलब्ध है और इस स्मार्टफोन को आप 2 स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमतें इस प्रकार हैं।

Galaxy S25Price
12GB RAM + 256GB Storage₹80,999
12GB RAM + 512GB Storage₹92,999

2. Samsung Galaxy S25 Plus Price

Galaxy S25 सीरीज में आने वाला दूसरा स्मार्टफोन है Samsung Galaxy S25 Plus, जो हर मामले में Galaxy S25 से 1 कदम आगे होने वाला है। ये मॉडल Blueblack, Coralred, Pinkgold, Silver Shadow और Navy जैसे शानदार कलर्स में उपलब्ध है और इस स्मार्टफोन को भी 2 स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमतें इस प्रकार हैं।

Samsung Galaxy S25 PlusPrice
12GB RAM + 256GB Storage₹99,999
12GB RAM + 512GB Storage₹1,11,999

Read More: Range Rover के भी छक्के छुड़ाने आई है जबरदस्त लुक वाली 2025 Toyota Fortuner, शक्तिशाली इंजन और पावर के साथ करती है नताओं के दिल पर राज

3. Samsung Galaxy S25 Ultra

S25 सीरीज का आखिरी स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Ultra है, जो कंपनी द्वारा लाया गया अबतक का सबसे ताकतवर स्मार्टफोन भी माना जा रहा है। इस स्मार्टफोन को फीचर्स बेहद हीं प्रीमियम हैं, जो आपको बेहद पसंद आने वाले हैं। यह इस सीरीज का सबसे एडवांस मॉडल है, जो 1TB स्टोरेज तक के साथ आता है।

इसे Titanium Silverblue, Titanium Black, Titanium Whitesilver और Titanium Gray कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत ₹1,29,999 से शुरू होती है। इसे भारतीय मार्केट में आप 3 स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमतें इस प्रकार हैं –

Samsung Galaxy S25 UltraPrice
12GB RAM + 256GB Storage₹1,29,999
12GB RAM + 512GB Storage₹1,41,999
12GB RAM + 1TB Storage₹1,65,999

Samsung Galaxy S25 Series Pre Order & Sale

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Samsung Galaxy S25 Series के प्री ऑर्डर 23 जनवरी से हीं शुरू किया जा चुका है, लेकिन इसकी सेल 7 फरवरी से शुरू होगी।

Samsung Galaxy S25 Series

Samsung Galaxy S25 Series Offers

Read More: 2025 Maruti Swift का लुक देख हो जाएंगे दीवाने, Creta को देती है मात

  • HDFC Card Offer

यदि आप फिलहाल Samsung Galaxy S25 और Samsung Galaxy S25 Ultra को HDFC Card की मदद से खरीदते हैं, तो आपको फुल पेमेंट करने पर ₹10,000 तक कैशबैक मिलेगा, जबकि EMI पर स्मार्टफोन खरीदने पर आपको ₹7,000 का कैशबैक मिल सकता है।

वहीं यदि आप Samsung Galaxy S25 Plus को HDFC Card की मदद से खरीदते हैं, तो इसपर आपको ₹8,000 का डिस्काउंट मिलेगा।

  • Double Storage Upgrade Offer

यदि आप फिलहाल S25+ और S25 Ultra को खरीदते हैं, तो आपको इन स्मार्टफोन के 256GB वेरिएंट की कीमत में 512GB वेरिएंट मिल सकता है। यानी ऐसा करते हुए आप ₹12,000 की सीधी बचत कर सकत हैं।

  • Exchange Bonus Offer

आपको बता दें कि S25 और S25+ को खरीदने पर आप ₹11,000 तक का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं, जबकि S25 Ultra पर आपको ₹9,000 तक का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है।

  • Extra Discount On Samsung Accessories

यदि आप Galaxy Watch7, Watch Ultra या Galaxy Buds3 के साथ Samsung Galaxy S25 Series का कोई भी मॉडल खरीदते हैं, तो आपको ₹18,000 का एकस्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *