Govinda: सुनीता आहूजा ने पति गोविंदा के दूसरी एक्ट्रेसेस संग रोमांस करने पर किया रिएक्ट, बोलीं- ‘जलन होती है मगर…’

Govinda

Govinda: गोविंदा का नाम सुनते ही दिमाग में मस्ती, डांस और कमाल की एक्टिंग का तड़का लग जाता है। 90s के दौर में वो ऐसे स्टार थे जिनकी हर फिल्म हिट होती थी। चाहे कॉमेडी हो या डांस नंबर, गोविंदा ने हर रोल को अपने अंदाज से यादगार बना दिया। लेकिन अब वो फिल्मों से थोड़ा दूर हो गए हैं और कभी-कभी किसी रियलिटी शो में नजर आ जाते हैं।

इन दिनों गोविंदा अपनी प्रोफेशनल नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी वाइफ सुनीता आहूजा अकसर इंटरव्यू में उनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर करती रहती हैं।

हाल ही में एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सुनीता और गोविंदा अपनी बेटी टीना आहूजा के पहले बर्थडे के मौके पर मीडिया से बातचीत कर रहे हैं। इस वीडियो में सुनीता ने एक खास बात कही थी जो काफी लोगों को रिलेट करने वाली लगी।

महिलाओं को लेकर गोविंदा ने कही थी यह बात

गोविंदा का ये बयान दिल से निकली एक बात लगती है, जिसमें उन्होंने बड़ी सादगी से अपनी जिंदगी की अहम सच्चाइयों को बयां किया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने मर्द की जिंदगी के तीन खास रिश्तों के बारे में बड़ी ही साफगोई से बात की।
उन्होंने कहा कि एक मर्द की जिंदगी में मां, पत्नी और बेटी का बहुत बड़ा रोल होता है।

अगर मां अच्छी हो तो बचपन संवर जाता है, क्योंकि वही सबसे पहला प्यार और परवरिश देती है। पत्नी अगर समझदार और साथ निभाने वाली हो तो जवानी के साल अच्छे बीतते हैं, और अगर बेटी अच्छी हो तो बुढ़ापे में भी जिंदगी खुशनुमा बनी रहती है।

गोविंदा ने खुशी जताई कि उन्हें ये तीनों ही रिश्ते बहुत अच्छे मिले हैं। साथ ही उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्हें कामयाबी भी मिली है। इस बयान से साफ दिखता है कि गोविंदा अपने परिवार और रिश्तों को कितनी अहमियत देते हैं, और उनके लिए जिंदगी सिर्फ शोहरत या पैसा नहीं, बल्कि अपनों के साथ की भी बड़ी कीमत है।

सुनीता को होती थी जलन

गौतलब है कि एक इंटरव्यू के दौरान जब सुनीता से पूछा गया कि जब गोविंदा दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ काम करते हैं तो उन्हें कैसा महसूस होता है, तो उनका जवाब बिल्कुल सधा हुआ और समझदारी भरा था। उन्होंने कहा कि ये गोविंदा का प्रोफेशन है, और काम तो करना ही पड़ेगा।

सुनीता ने साफ कहा कि अगर आप ये पूछें कि क्या जलन होती है, तो हां, किसी भी औरत को थोड़ी बहुत तो जलन हो ही सकती है। लेकिन क्योंकि ये उनके काम का हिस्सा है, इसलिए वो कभी इस बारे में कुछ कहती नहीं हैं। उनकी बातों से साफ है कि वो समझती हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग एक प्रोफेशन है, और उसके साथ कुछ चीजें आती ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *