Amitabh- Rekha Love Story: जब अमिताभ बच्चन और रेखा का रोमांस देख भर आई थी जया बच्चन की आंखे, ट्रायल स्क्रीनिंग की दौरान रोने लगी थी अभिनेत्री

Amitabh- Rekha Love Story

Amitabh- Rekha Love Story: साल 1970 के दशक में जब बॉलीवुड में रोमांटिक कहानियां परदे पर धूम मचा रही थीं, उसी दौर में एक जोड़ी ने सभी का ध्यान खींचा अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी। इन दोनों के बीच सिर्फ ऑन-स्क्रीन नहीं, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी एक खास बॉन्ड बनने लगा था।

अमिताभ बच्चन ने इस रिश्ते पर कभी खुलकर कुछ नहीं कहा। वो हमेशा इस मामले में बेहद निजी रहे और चुप्पी बनाए रखी। वहीं दूसरी तरफ, रेखा ने कई इंटरव्यूज में अपने जज्बातों को बेझिझक जाहिर किया। उनका अंदाज हमेशा से साफ और दिल से बोलने वाला रहा।

इन दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री तो मानो जादू कर देती थी। दर्शकों को इनकी जोड़ी इतनी पसंद थी कि जब भी दोनों साथ नजर आते, सिनेमाघरों में सीटें फुल हो जातीं। चाहे ‘सिलसिला’ हो या ‘मुकद्दर का सिकंदर’, हर फिल्म में इनकी जोड़ी ने अलग ही असर डाला।

इस किस्से में आज भी लोगों की दिलचस्पी बनी हुई है, क्योंकि ये सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं थी ये उस दौर की सबसे चर्चित और रहस्यमयी कहानियों में से एक बन चुकी है।

रोमांस देख आ गए थे जया की आंखो में आंसू

बता दें कि साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में आखिरी बार रोखा और अमिताभ साथ में नजर आए थे। इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प किस्सा सामने आया था। दरअसल, जब फिल्म की स्क्रीनिंग चल रही थी और स्क्रीन पर अमिताभ और रेखा का रोमांटिक सीन चल रहा था, तब जया बच्चन की आंखों में आंसू आ गए थे।

उमराव जान जैसी क्लासिक फिल्म की एक्ट्रेस रेखा ने खुद ये बात एक इंटरव्यू में बताया था कि जब फिल्म मुकद्दर का सिकंदर की ट्रायल स्क्रीनिंग चल रही थी। रेखा और अमिताभ बच्चन की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री उस फिल्म में इतनी जबरदस्त थी कि उसे देखकर जया बच्चन का दिल भर आया।

रेखा के मुताबिक, जब स्क्रीन पर कुछ इंटीमेट सीन चल रहे थे, तब जया बच्चन खुद को रोक नहीं पाईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। ये वही वक्त था जब अमिताभ और जया बच्चन पहले से शादीशुदा थे, और रेखा के साथ उनके अफेयर की चर्चाएं हर तरफ थी।

रेखा ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा था कि वो पल उनके लिए भी इमोशनल था, क्योंकि उन्होंने पहली बार किसी और औरत के दर्द को इतने करीब से महसूस किया। ये कहानी सिर्फ एक फिल्म की शूटिंग या किसी रिलेशनशिप से ज्यादा है।

इसमें वो जज़्बात हैं जो इंसानी रिश्तों को जटिल बना देते हैं। रेखा, अमिताभ और जया तीनों ही अपने-अपने तरीके से इस रिश्ते को झेलते रहे, और आज भी ये किस्सा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

अमिताभ के माता-पिता भी थे मौजूद

गौरतलब है कि इंटरव्यू के रेखा ने आगे कहा, “एक बार मैं प्रोजेक्शन रूम से बच्चन फैमिली को देख रही थी। वो लोग ‘मुकद्दर का सिकंदर’ का ट्रायल शो देखने आए थे। जया आगे की लाइन में बैठी थीं, और अमिताभ अपने मम्मी-पापा के साथ पीछे की लाइन में थे।

उस एंगल से मैं सबको साफ-साफ देख पा रही थी, लेकिन वो लोग शायद एक-दूसरे को उतना नहीं देख पा रहे थे। जैसे ही स्क्रीन पर मेरे और अमिताभ के कुछ इंटीमेट सीन आए, मैंने देखा कि जया की आंखों से चुपचाप आंसू बहने लगे।” रेखा ने आगे बताया कि, जब ट्रायल शो हुआ, तो उसके कुछ दिनों बाद इंडस्ट्री में ये खबर फैल गई कि अमिताभ बच्चन अब उनके साथ काम नहीं करना चाहते।

रेखा के मुताबिक, एक हफ्ते के अंदर ही लगभग हर कोई उन्हें बताने लगा कि बिग बी ने अपने प्रोड्यूसर्स को साफ-साफ कह दिया है कि वो रेखा के साथ फिल्में नहीं करेंगे। हालांकि, इसके कुछ समय बाद ही यश चोपड़ा की आइकॉनिक फिल्म ‘सिलसिला’ में दोनों एक बार फिर साथ नजर आए। ये फिल्म साल 1981 में रिलीज हुई थी, और खास बात ये रही कि इसमें जया बच्चन भी अहम रोल में थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *