Aishwarya Rai: फिल्मी गलियारों में अक्सर बच्चन परिवार की पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा होती रहती है। खासकर जब बात ऐश्वर्या राय की हो, तो अफवाहों का बाजार और भी गर्म हो जाता है। कभी उनके और अभिषेक बच्चन के रिश्ते को लेकर तलाक की खबरें उड़ती हैं, तो कभी ये कहा जाता है कि उनकी सास जया बच्चन से नहीं बनती।
लेकिन सच ये है कि बच्चन फैमिली ने कभी अपनी निजी जिंदगी को मीडिया में खुलकर नहीं उछाला। ये लोग हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखते हैं। फिर भी कुछ पुराने इंटरव्यू और बयानों की वजह से लोग उनके रिश्तों की तह तक जाने की कोशिश करते रहते हैं।
ऐसा ही एक मौका तब आया जब जया बच्चन ने एक इंटरव्यू में अपनी बहू ऐश्वर्या को लेकर एक ऐसा बयान दिया जो आज भी वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में जया ने बताया था कि उन्हें ऐश्वर्या में सबसे ज्यादा क्या पसंद है। उन्होंने कहा था कि ऐश्वर्या एक बेहद संस्कारी और समझदार बहू हैं, जो परिवार को जोड़कर रखने में यकीन रखती हैं।

जया ने की थी ऐश्वर्या की तारीफ
जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बॉन्डिंग हमेशा से लोगों के बीच चर्चा का विषय रही है। एक बार जब जया बच्चन करण जौहर के फेमस टॉक शो कॉफी विद करण में पहुंची थीं, तो उन्होंने अपनी बहू के लिए दिल से कुछ बातें कहीं, जो काफी वायरल हुई थीं।
शो के दौरान जया ने बताया कि उन्हें ऐश्वर्या का शांत और ग्रेसफुल नेचर बहुत पसंद है। उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छा लगता है जब ऐश्वर्या चुपचाप पीछे खड़ी रहती हैं और अपनी मौजूदगी से सभी को इम्प्रेस कर देती हैं। जया ने ये भी कहा था, “वह बहुत प्यारी है। मैं उससे प्यार करती हूं और तुम जानते हो, मैं हमेशा से उससे प्यार करती आई हूं।”
इस बातचीत से साफ था कि जया बच्चन अपनी बहू के प्रति कितना प्यार और सम्मान रखती हैं। जया ने आगे कहा कि ऐश्वर्या की सबसे बड़ी खासियत यही लगती है कि वो खुद एक सुपरस्टार होने के बावजूद कभी खुद को ज्यादा प्रोजेक्ट नहीं करतीं। उन्होंने कहा था, “ये बहुत अच्छी बात है कि वो खुद इतनी बड़ी स्टार हैं, लेकिन जब हम सब एक साथ होते हैं तो मैंने उन्हें कभी ऐसा नहीं देखा कि वो खुद को बहुत ज्यादा आगे लाने की कोशिश करें। और मुझे उनकी यही बात बहुत पसंद है।”

आइडियल बहू है ऐश्वर्या
बता दें कि जया ने यह भी साफ कहा कि वो ऐश्वर्या को एक आइडियल बहू मानती हैं। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या को देखकर उन्हें अच्छा लगता है कि वो ज्यादा बोलती नहीं, बल्कि चुपचाप सब कुछ समझती हैं। जया ने ये भी कहा कि ऐश्वर्या ने खुद को परिवार में इस तरह घुला-मिला लिया है कि वो हर रिश्ते की बारीकी समझती हैं कौन अच्छा दोस्त है, किससे कैसा व्यवहार करना है, ये सब उन्हें अच्छे से पता है।