90s Bollywood Love Affairs: 90 के दशक के वो बॉलीवुड अफेयर्स, जिन्हें आज भी भूल नहीं पाए है फैंस

90s Bollywood Love Affairs

90s Bollywood Love Affairs: बॉलीवुड की दुनिया बाहर से जितनी चमकदार लगती है, अंदर से उतनी ही रहस्यमयी भी है। यहां हर दिन कोई ना कोई नई कहानी बनती है कभी किसी का करियर बनता है, तो कभी किसी का दिल टूटता है। ग्लैमर की इस दुनिया में रिश्ते भी किसी फिल्म की कहानी जैसे होते हैं कुछ सच्चे, कुछ अधूरे, और कुछ ऐसे जिनके बारे में लोग आज भी बातें करते नहीं थकते।

90 के दशक को बॉलीवुड का गोल्डन पीरियड कहा जाए तो गलत नहीं होगा। उस दौर में जहां एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में आईं, वहीं कुछ ऐसे लव अफेयर्स भी सामने आए जो आज भी गॉसिप का हिस्सा बने हुए हैं। कुछ सितारों ने अपने रिश्तों को दुनिया से छिपाया, तो कुछ ने खुलकर अपने प्यार का इजहार किया।

इन रिश्तों में इमोशन, ड्रामा और सस्पेंस सब कुछ था, जैसे किसी फिल्म की स्क्रिप्ट हो। तो चलिए आपको बताते हैं 90s के बॉलीवुड के उन फेमस अफेयर्स के बारे में, जिन पर आज भी चर्चा होती रहती है

Salman Khan-Aishwarya Rai

सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रिश्ता बॉलीवुड के सबसे चर्चित अफेयर्स में से एक रहा है। अमिताभ बच्चन और रेखा की कहानी के बाद अगर किसी लव स्टोरी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, तो वो यकीनन सलमान और ऐश्वर्या की ही है। इन दोनों की नजदीकियां फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान बढ़ीं।

उस वक्त इनकी जोड़ी को ना सिर्फ ऑन-स्क्रीन पसंद किया गया, बल्कि रियल लाइफ में भी लोग इनकी केमिस्ट्री के दीवाने हो गए थे। सबको लगने लगा था कि ये रिश्ता बहुत आगे जाएगा, लेकिन वक्त ने कुछ और ही मोड़ ले लिया। थोड़े समय बाद इनके रिश्ते में दरारें आने लगीं और फिर सबकुछ खत्म हो गया।

बात इतनी बिगड़ गई कि ऐश्वर्या राय ने सलमान खान पर abusive behavior और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए। ऐश्वर्या ने साफ कहा था कि उनके साथ मानसिक और शारीरिक दोनों ही तरह से बुरा बर्ताव हुआ, जिसकी वजह से उन्होंने ये रिश्ता तोड़ने का फैसला लिया।

Sanjay Dutt- Madhuri Dixit

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी 90 के दशक की सबसे चर्चित और पसंदीदा ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक मानी जाती है। जब भी ये दोनों साथ स्क्रीन पर नजर आते थे, फैंस दीवाने हो जाते थे। ‘साजन’ और ‘खलनायक’ जैसी फिल्मों ने इनकी केमिस्ट्री को और भी मजबूत कर दिया था।

इसी दौरान संजय दत्त की पर्सनल लाइफ में भी बड़ा बदलाव आया। पहली पत्नी ऋचा शर्मा की मौत के बाद उनकी जिंदगी में एक खालीपन सा आ गया था। कहा जाता है कि उसी दौर में वो माधुरी दीक्षित के करीब आ गए। दोनों के अफेयर की चर्चा इंडस्ट्री से लेकर मीडिया तक हर जगह थी, लेकिन साल 1993 में संजय दत्त को टाडा केस में गिरफ्तार कर लिया गया।

इस गिरफ्तारी ने ना सिर्फ उनके करियर को झटका दिया, बल्कि उनका और माधुरी का रिश्ता भी यहीं खत्म हो गया। माधुरी ने धीरे-धीरे खुद को इस रिश्ते से दूर कर लिया और कभी इस बारे में खुलकर बात नहीं की।

Akshay Kumar- Shipla Shetty

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की जोड़ी 90s के दौर में काफी चर्चा में रही थी। जब ये दोनों फिल्म धड़कन में साथ नजर आए, तो ऑनस्क्रीन इनकी केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया। फैंस को लगने लगा था कि ये रील लाइफ कपल रियल लाइफ में भी एक हो जाएगा।

हालांकि, रियलिटी कुछ और ही निकली। फिल्म के बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें तो आईं, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चला। आखिरकार अक्षय कुमार ने शिल्पा को नहीं बल्कि ट्विंकल खन्ना को अपना हमसफर चुना और दोनों की शादी हो गई।

Vikram Bhatt- Sushmita Sen

विक्रम भट्ट और सुष्मिता सेन की लव स्टोरी 90 के दशक की उन कहानियों में से एक है, जो फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में खूब चर्चित रही थी। उस वक्त विक्रम अपनी शादीशुदा जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजर रहे थे और उसी दौरान उनकी जिंदगी में सुष्मिता की एंट्री हुई।

विक्रम भट्ट ने खुद एक इंटरव्यू में ये माना था कि सुष्मिता के साथ बिताया गया वक्त उनके लिए बहुत सुकून भरा था। वो कहते हैं कि जब इंसान emotionally टूटा होता है, तब अगर कोई उसकी feelings को समझे और साथ दे, तो वो रिश्ता दिल से जुड़ जाता है।

यही वजह थी कि दोनों के बीच गहरा कनेक्शन बन गया, लेकिन जैसा कि अक्सर होता है, हर प्यार की कहानी हमेशा नहीं टिकती। कुछ समय बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। हालांकि दोनों ने इस रिश्ते को हमेशा इज्जत के साथ याद किया है और किसी भी तरह की कड़वाहट नहीं रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *