Humaira Asghar: पिछले कुछ घंटों में पाकिस्तानी इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है जब एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत की खबर सामने आई। खबर है कि उनका शव कराची के अपार्टमेंट में मिला, जो पड़ोसियों को अचानक आई तेज बदबू से सामने आया। बदबू से परेशान होकर उन्होंने पुलिस को सूचित किया, और पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो हुमैरा वहीं बेहोश हालत में मिलीं।
यह घटना सुनकर हर तरफ सन्नाटा छा गया है। कई सहकर्मी और फैंस सोशल मीडिया पर शोक संदेश भेज रहे हैं। फिलहाल मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है और रिपोर्ट आने का इंतजार है। रिपोर्ट के बाद ही यह पता चलेगा कि मौत स्वाभाविक थी या इसमें कोई संदिग्ध परिस्थिति थी।

6 महिने पुरानी है एक्ट्रेस की लाश
हुमैरा की मौत के बाद जो हालात सामने आए वो बेहद चौंकाने वाले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब पुलिस ने उनकी लाश बरामद की तो उस पर कीड़े लग चुके थे। हालत इतनी खराब थी कि पहली नजर में लाश को पहचानना तक मुश्किल हो गया था।
पुलिस ने उनके मोबाइल फोन और कुछ दूसरी निजी चीजों की मदद से उनकी पहचान की। तब जाकर साफ हुआ कि ये लाश पाकिस्तान की एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असगर की है, जो बीते कुछ वक्त से लापता थीं। डिजिटल और फॉरेंसिक जांच में ये बात सामने आई है कि उनकी लाश कई महीने पुरानी थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत अक्टूबर 2024 में ही हो गई थी। हालत इतनी खराब थी कि उनके घुटनों के जोड़ तक गलने लगे थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव लंबे वक्त से घर में ही पड़ा था। एक और चौंकाने वाली बात ये सामने आई है कि उन्होंने अक्टूबर के बाद से बिजली का बिल तक नहीं भरा था। इसी वजह से उसी महीने उनकी बिजली भी काट दी गई थी।

परिवार ने किया बॉडी लेने से इनकार
पाकिस्तानी सोशल मीडिया एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत के बाद एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुमैरा के पिता और भाई ने उनकी डेड बॉडी को रिसीव करने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने यह तक कह दिया कि अब उनका हुमैरा से कोई रिश्ता नहीं है।
हुमैरा पिछले कुछ सालों से पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही थीं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं और कई लोकल शोज में भी नजर आ चुकी थीं। 2018 से वो कराची के एक फ्लैट में अकेली रह रही थीं, और वहीं से उनकी बॉडी मिली है।
बताया जा रहा है कि उन्होंने 2024 से फ्लैट का किराया नहीं चुकाया था, जिस वजह से मकान मालिक ने उनके खिलाफ केस भी फाइल किया था। अब सबसे दुखद बात ये है कि जब उनकी मौत के बाद परिवार से संपर्क किया गया तो उनके पिता और भाई ने उन्हें अपनाने से इनकार कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने हुमैरा से सारे रिश्ते पहले ही तोड़ दिए थे।