Priyanshu Chatterjee: जब भी हम बॉलीवुड की बात करते हैं, तो सबसे पहले दिमाग में बड़े स्टार्स और उनकी सुपरहिट फिल्में आती हैं। कई एक्टर्स ऐसे होते हैं जिनकी पहली ही फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित होती है कि वो रातों-रात स्टार बन जाते हैं। लेकिन ये स्टारडम हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होता।
कुछ लोग इस सफलता को सही तरीके से संभालते हैं, तो कुछ इसे अपने सिर पर चढ़ा लेते हैं। ऐसे ही एक एक्टर रहे हैं प्रियांशु चटर्जी।

घमंड ने किया एक्टर को बर्बाद
आपको साल 2001 की सुपरहिट फिल्म ‘तुम बिन’ याद हो, तो उसमें एक सिंपल और सॉफ्ट स्पोकन हीरो था वही थे प्रियांशु। उस फिल्म में उनकी एक्टिंग, स्क्रीन प्रेजेंस और इमोशनल एक्सप्रेशन ने लोगों का दिल जीत लिया था।
लड़कियों के बीच वो तुरंत ही फेवरेट बन गए थे। लेकिन जिस तेजी से प्रियांशु का करियर शुरू हुआ था, वैसी रफ्तार वो आगे बनाए नहीं रख पाए। कहा जाता है कि पहली ही फिल्म की सक्सेस के बाद वो थोड़े घमंडी हो गए थे। इंडस्ट्री में उनका एटीट्यूड लोगों को पसंद नहीं आया और धीरे-धीरे उनके हाथ से अच्छी फिल्में निकलने लगीं।

इन फिल्मों में किया है काम
प्रियांशु चटर्जी को ‘तुम बिन’ के बाद ‘आपको पहले भी कहीं देखा है’, ‘पिंजर’, ‘जूली’ और ‘दिल का रिश्ता’ जैसी फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग तो ठीक-ठाक रही, लेकिन कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वैसा धमाल नहीं मचा पाई जैसा ‘तुम बिन’ ने किया था।
धीरे-धीरे उनकी फिल्मों की गिनती तो बढ़ती गई, लेकिन हिट फिल्मों की लिस्ट खाली ही रही। करीब 20 फिल्मों में काम करने के बावजूद, प्रियांशु को वैसी सफलता दोबारा नहीं मिल पाई। ज्यादातर फिल्में या तो फ्लॉप रहीं या फिर दर्शकों का ध्यान नहीं खींच पाईं।
इसी वजह से उनके करियर का ग्राफ नीचे गिरता गया और स्टारडम का नशा भी धीरे-धीरे उतर गया। जब बॉलीवुड में ज्यादा सफलता नहीं मिली तो एक्टर ने बंगाली फिल्मों की तरफ रुख कर लिया। वहां उन्होंने कई सालों तक अच्छा काम किया और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल भी जीता। इसके बाद उन्होंने एक बार फिर हिंदी सिनेमा में वापसी की।
हाल ही में उन्हें विक्रांत मैसी के साथ फिल्म 12वीं फेल में देखा गया था। हालांकि उनका रोल छोटा था, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से फिर से साबित किया कि टैलेंट कभी पुराना नहीं होता। अब एक्टर 52 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी फिटनेस आज भी कमाल की है। उम्र के साथ जो बदलाव बाकी लोगों में नजर आते हैं, वो उनमें बिल्कुल नहीं दिखते। उनकी एनर्जी और लुक देखकर कोई नहीं कह सकता कि वो पचास पार कर चुके हैं।

प्रियांशु चटर्जी ने लिया पत्नी से तलाक
प्रियांशु चटर्जी की प्रोफेशनल लाइफ जितनी शांत और सुलझी हुई रही है, उनकी पर्सनल लाइफ में उतने ही उतार-चढ़ाव आए हैं। साल 1997 में उन्होंने मॉडल और एक्ट्रेस मालिनी शर्मा से शादी की थी। ये शादी शुरू में तो अच्छी चली, लेकिन कुछ सालों में ही रिश्ते में दरार आने लगी।
लगभग चार साल बाद, यानी 2001 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। इस अलगाव के बाद प्रियांशु ने अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखा। वो अब तक सिंगल हैं और अकेले ही अपनी जिंदगी को एंजॉय कर रहे हैं। काम और शांति को उन्होंने अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लिया है।