Casting Couch: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हेली शाह आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हेली ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक टीवी शो में काम किया हैं। एक्ट्रेस को साल 2015 में आए शो स्वरागिनी में ‘स्वरा माहेश्वरी’ का रोल निभाया था, जिससे उन्हें घर-घर पहचान मिली।
इसके बाद देवांशी, सूफियाना प्यार मेरा, और इश्क में मरजावां 2 जैसे शोज में उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया, खासकर देवांशी में उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला। हाल ही में एक बातचीत के दौरान हेली ने अपनी लाइफ जुड़े एक बड़े राज का खुलासा किया उन्होंने बताया कि एक बड़े वेब प्रोजेक्ट पर casting couch जैसी अनैतिक शर्तों का सामना करना पड़ा।
उन्होंने उस ऑफर को ठुकरा दिया और नंबर ब्लॉक कर दिया, क्योंकि वह अपनी आत्म-सम्मान और वैल्यूज से समझौता नहीं कर सकतीं।

वेब शो के लिए कास्टिंग काउच का हुई शिकार
हेली शाह ने हाल ही में एक ऐसा अनुभव शेयर किया है जो इंडस्ट्री के काले सच को उजागर करता है। उन्होंने बताया कि उन्हें एक वेब शो का ऑफर मिला था, लेकिन इसके साथ एक अजीब शर्त भी जुड़ी हुई थी और वो थी “समझौता करने” की।
हेली ने कहा कि जब उन्हें ये प्रोजेक्ट ऑफर किया गया, तो शुरुआत में सब कुछ ठीक लगा। लेकिन जैसे-जैसे बात आगे बढ़ी, तो उनसे कुछ ऐसे इशारे किए गए जो साफ तौर पर बताते थे कि रोल पाने के लिए उन्हें कुछ ऐसा करना पड़ेगा जो गलत है यानि कि अपने principles से समझौता।
उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने तुरंत इस ऑफर को ठुकरा दिया और उस माहौल से खुद को दूर कर लिया। हेली का मानना है कि टैलेंट और मेहनत के दम पर काम मिलना चाहिए, ना कि किसी गलत तरीके से।

हेली ने कर दिया था नंबर ब्लॉक
जब हेली ने उस शख्स से बात की, तो उसका जवाब और भी हैरान करने वाला निकला। उसने कहा कि जिस काम की बात हो रही थी, वो तो ऑनलाइन भी किया जा सकता है। ये सुनते ही हेली को कुछ गड़बड़ लगा। उसे ये बात ना सिर्फ अजीब लगी, बल्कि गलत भी लगी।
उसे एहसास हुआ कि सामने वाला इंसान शायद काम के बहाने कुछ और इरादे रखता था। इसलिए बिना वक्त गंवाए, हेली ने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया। बाद में उसने कहा कि ऐसे लोग बड़ी बेशर्मी से पेश आते हैं, और ये सोचकर दुख होता है कि लोग प्रोफेशनल माहौल में भी ऐसी हरकतें करने से नहीं कतराते।
आखिरकार, हेली ने उस पूरे प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया, क्योंकि उसकी प्रायोरिटी साफ थी सेफ्टी और सेल्फ-रिस्पेक्ट से कोई समझौता नहीं।

इस फिल्म में नजर आएंगी हेली
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हेली शाह अब फिल्मों में भी अपने हुनर का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं। इस बार वो किसी हिंदी फिल्म में नहीं, बल्कि एक गुजराती फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसका नाम है ‘डेडा’। इस फिल्म का निर्देशन हेमा शुक्ला ने किया है और इसमें हेली एक ऐसे किरदार में हैं जो काफी इमोशनल और चैलेंजिंग है।
फिल्म में वो एक गर्भवती महिला का रोल निभा रही हैं, जिसकी प्रेग्नेंसी के दौरान कई मेडिकल complications आती हैं। यानी कहानी में इमोशन, ड्रामा और स्ट्रगल सब कुछ है। फिल्म में हेली के साथ गौरव पासवाला, सोनाली लेले देसाई और मेहुल बुच जैसे टैलेंटेड एक्टर्स भी नजर आ रहें है। ‘डेडा’ 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।