Pooja Bhatt New Podcast Show: बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस पूजा भट्ट इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। दरअसल, पूजा जल्द ‘iHeartPodcast’ पर अपना नया शो लेकर आ रही हैं, जिसमें वह अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बारे में खुलकर बात करेंगी।
पूजा भट्ट, जो ना सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस बल्कि एक बेहतरीन फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं, उन्होंने खुद ये बताया कि इस पॉडकास्ट के जरिए वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के अनकहे किस्से लोगों के साथ शेयर करेंगी। पूजा का कहना है कि वह इस मौके को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि ये उनके लिए खुद को बिना किसी फिल्टर के सामने रखने का एक नया प्लेटफॉर्म है।
उन्होंने उम्मीद जताई है कि लोग उनकी बातें सुनकर खुद को उनसे कनेक्ट कर पाएंगे और शायद उनकी लाइफ की स्ट्रगल्स और एक्सपीरियंस से कुछ न कुछ इंस्पिरेशन भी मिलेगी।

पॉडकास्ट में खुलेंगे इंडस्ट्री के राज
बता दें कि पूजा भट्ट ने अपने नए शो ‘द पूजा भट्ट शो’ के लॉन्च का ऐलान किया है, जो iHeartMedia के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया जा रहा है। पूजा भट्ट ने कहा कि वो इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने बताया कि हमारी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई कहानियां छिपी हैं जो लोगों को inspire कर सकती हैं।
इस शो के जरिए वो उन सभी लोगों की बातें सामने लाना चाहती हैं जो हमारे देश की कला, म्यूजिक और संस्कृति को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसमें एक्टर्स, डायरेक्टर्स, म्यूजिक कंपोजर्स, प्रोड्यूसर्स और स्टाइलिस्ट्स तक की inspiring journeys शामिल होंगी।
पूजा ने ये भी कहा कि वो अपनी खुद की जर्नी के उतार-चढ़ाव भी शेयर करेंगी। उनके मुताबिक, इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने उन्हें motivate किया और उनकी सोच को shape दिया। अब वो चाहती हैं कि उन कहानियों को बाकी लोगों तक भी पहुंचाया जाए।

इस दिन से शुरू होगा शो
iHeartPodcast के चेयरमैन विल पियर्सन ने भी इस पार्टनरशिप को लेकर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि पूजा भट्ट भारतीय क्रिएटिव वर्ल्ड की एक असली स्टार हैं। उनकी नजरों से इंडियन सिनेमा, म्यूजिक और कल्चर को देखने का जो तरीका है, वो लोगों को काफी पसंद आएगा।
विल पियर्सन ने ये भी बताया कि भारतीय फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री का असर आज दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है। ऐसे में पूजा भट्ट का सालों का अनुभव उन सभी लोगों के लिए एक तोहफा है जो भारतीय सिनेमा और उसकी गहराई को बेहतर तरीके से समझना चाहते हैं।
“द पूजा भट्ट शो” सितंबर के आखिरी हफ्ते से शुरू होगा और इसमें बॉलीवुड की दुनिया के कई अनकहे पहलुओं पर बात होगी। कहा जा रहा है कि इस शो में सिर्फ बड़े सुपरस्टार्स या डायरेक्टर्स ही नहीं, बल्कि सेट के पीछे काम करने वाले बैकग्राउंड डांसर्स और स्पॉट बॉयज की भी कहानियां सुनने को मिलेंगी।