7 Best Korean Dramas 2025: 2025 अभी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन कोरियन ड्रामा के दीवानों के लिए ये साल पहले से ही काफी धमाकेदार रहा है। Squid Game का सीजन तो इस बार खत्म हो चुका है (कम से कम फिलहाल के लिए), लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि K-Drama की दुनिया में और कुछ देखने लायक नहीं बचा।
इस साल भी ऐसे कई शानदार कोरियन ड्रामा आए हैं, जिन्होंने अलग-अलग दिलचस्प टॉपिक को छुआ है। चाहे वो स्कूल में होने वाली बुलींग हो, बदले की आग हो या फिर वो गरीबी जो इंसान को तोड़ कर रख देती है। कोरियन क्रिएटर्स इन सब चीज़ों को इतनी गहराई से दिखाते हैं कि देखते ही बनता है।
इसके अलावा, K-Drama की सबसे खास बात ये है कि वो सिंपल सी, रोजमर्रा की जिंदगी को भी इतने इमोशनल और दिलचस्प तरीके से दिखाते हैं कि छोटी-छोटी बातें भी दिल को छू जाती हैं। कई बार आपको यही एहसास होता है कि लाइफ की सबसे आम दिखने वाली चीज़ें भी कितनी बड़ी मायने रखती हैं। अगर आप भी नए और शानदार कोरियन ड्रामा की तलाश में हैं, तो इस साल के ये टॉप शो जरूर देखिए।

When Life Gives You Tangerines
When Life Gives You Tangerines सीरीज में ग्वान-सिक और ही ऐ-सन की कहानी दिखाई गई हैं। इस सीरीज में ग्वान-सिक बचपन से ही ऐ-सन से बहुत प्यार करता है। ऐ-सन की कहानी थोड़ी मुश्किल भरी है, क्योंकि वो छोटी उम्र में ही अनाथ हो गई थी और उसके बाद उसके चाचा के घर में उसे बिल्कुल प्यार नहीं मिला। लेकिन ग्वान-सिक उसके लिए हमेशा खड़ा रहता है।
उसे पता चलता है कि ऐ-सन को उसके रिश्तेदार अच्छे से खाना नहीं देते, तो वो हर रोज उसके लिए मछली लेकर आता है। फिर जब उसे किसी और शहर जाना पड़ता है, तो ऐ-सन के रोने पर वो literally समंदर में कूद जाता है, ताकि ऐ-सन को छोड़कर ना जाए।
सबसे बड़ी बात ये कि जब ऐ-सन की माँ और दादी उसके आत्म-सम्मान को तोड़ने लगती हैं, तब ग्वान-सिक हर पुरानी सोच को दरकिनार करके उसे अपने घर ले आता है, ताकि ऐ-सन toxic माहौल से बाहर आ सके। ये पूरी कहानी 1960 के दशक से शुरू होकर आज के टाइम तक चलती है, जहां दोनों अपनी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करते हैं। IU और Park Bo-gum ने यंग कपल की role-play इतनी असली तरीके से की है कि दिल छू जाता है।
बाद में उनकी बेटी ग्यूम-म्यांग की भी कहानी दिखती है, जो अपने ससुराल की expectations से जूझती है। असल में वो अपनी माँ ऐ-सन को देखकर ही ऐसा करना सीखती है। यही देखकर ऐ-सन को एहसास होता है कि उसकी बेटी भी कहीं न कहीं वही तकलीफें झेल रही है जो उसने खुद झेली थीं। और हां, इस शो का एंडिंग दिल तोड़ देने वाली है। सारे सवालों के जवाब मिलते हैं, लेकिन इमोशन का लेवल इतना हाई है कि आप रोए बिना नहीं रह सकते। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Study Group
स्टडी ग्रुप सीरीज में मिडिल स्कूल की कहानी दिखाई गई हैं। गा-मिन को पढ़ाई से इतना प्यार है, जितना उसके कमज़ोर ग्रेड देखकर कोई सोच भी नहीं सकता। मिडिल स्कूल में तो हालत ये थी कि उसके साथ कोई पढ़ना तक नहीं चाहता था। सबको लगता था कि अगर उसके साथ स्टडी करेंगे तो उनके भी नंबर गिर जाएंगे।
अब हाई स्कूल में आते ही उसने एक नया प्लान बनाया। उसने सोचा कि किसी कम पॉपुलर और थोड़ा आसान स्कूल में जाकर अच्छे नंबर लाना ज्यादा आसान होगा, ताकि किसी बढ़िया यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल सके। लेकिन यहां भी कहानी वैसी की वैसी रही, उसके ग्रेड सबसे नीचे ही रहे।
इसके बाद भी गा-मिन ने हार नहीं मानी। उसने तय किया कि वो खुद स्टडी ग्रुप बनाएगा और ऐसे दोस्तों को जोड़ेगा, जो उसके साथ मेहनत करना चाहें। ये सिर्फ पढ़ाई की कहानी नहीं है, बल्कि इसमें एक्शन भी भरपूर है। इस सीरीज में स्कूल के बच्चे ना सिर्फ पढ़ते हैं बल्कि बिना थके लड़ते भी हैं और एक-दूसरे को ये साबित करने में लगे रहते हैं कि कौन सबसे ताकतवर है।
गा-मिन की कहानी में एक मजेदार ट्विस्ट ये है कि जैसे क्लार्क केंट अपने चश्मे उतारकर सुपरमैन बन जाता है, वैसे ही गा-मिन भी जब चश्मा उतारता है तो वो एक दमदार फाइटर बन जाता है, जिसे हराना आसान नहीं। और यहां सबसे खास बात है उसकी मां। बाकी K-Drama की मम्मियों की तरह नहीं, जो बस नंबरों के पीछे पड़ी रहती हैं।
उसकी मां तो साफ कहती है, “अगर तुम्हारे टेस्ट के नंबर खराब भी आए, तो कौन परवाह करता है? असली जिंदगी में ये सबसे बड़ी बात नहीं है।” इस सीरीज में स्टडी, एक्शन और जिंदगी के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं, जो आपको आखिर तक बांधे रखेंगे। इस का मजा आप विकी पर ले सकते हैं।

Heavenly Ever After
ये K-Drama एक अलग ही लेवल की रोमांटिक स्टोरी लेकर आया है, जिसमें प्यार, उम्र का फर्क, दूसरा मौका और लाइफ की रियल सिचुएशंस को बड़े ही इमोशनल तरीके से दिखाया गया है। सीरीज की कहानी अस्सी के दशक में सेट है। इसमें हे-सूक नाम की एक महिला (जिसका रोल किया है किम हये-जा ने) दिखती है, जो कड़ी मेहनत करने वाली है और एक लोन एजेंट का काम करती है। साथ ही, वो अपने बीमार पति नाक-जून (सोन सुक-कु) की भी देखभाल करती है, जो बेड पर है।
इमोशनल मोमेंट तब आता है जब नाक-जून, हे-सूक से कहता है कि वो अपनी जिंदगी के इस पड़ाव पर सबसे खूबसूरत लग रही है। लेकिन कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो जाती है। हे-सूक टूट जाती है और उसकी जीने की इच्छा भी खत्म हो जाती है। वो भी उसके पीछे-पीछे स्वर्ग चली जाती है।
स्वर्ग में उसे एक खास चॉइस मिलती है – वो चाहे तो अपनी उम्र को वैसा ही रख सकती है या फिर जवानी वाले रूप में वापस आ सकती है। उसे याद आता है कि नाक-जून ने कहा था कि वो अभी सबसे खूबसूरत है, इसलिए वो अपने मौजूदा रूप में ही रहती है। लेकिन जब वो नाक-जून से स्वर्ग में मिलती है, तो हैरान रह जाती है। क्योंकि नाक-जून ने 30s वाले अपने जवानी वाले रूप को चुन लिया होता है। ये सिचुएशन थोड़ी अजीब बन जाती है।
कहानी में ऐसा लग सकता था कि सिर्फ मजाक और कॉमेडी होगी, लेकिन Heavenly Ever After बहुत गहराई से रिश्तों को, प्यार को और इंसानी कमजोरियों को दिखाती है। इसमें दिखाया गया है कि जब आपको लाइफ में दूसरा मौका मिलता है, वो भी मौत के बाद, तो आप क्या चुनते हैं।
शो में नाक-जून, हे-सूक के साथ फ्लर्ट करता है, ये दिखाते हुए कि उम्र चाहे जो भी हो, उसका प्यार अब भी वैसा ही है।
ये सिर्फ रोमांस की कहानी नहीं है। इसमें लाइफ के बड़े मुद्दों को भी उठाया गया है, जैसे कि आयुवाद (Ageism), लिंगभेद, गरीबी, बाल तस्करी और शराब की लत।
एक एपिसोड में तो दिखाया गया है कि जो लोग धरती पर गलत काम करते हैं, उन्हें नर्क में कैसे सजा दी जाती है। इतना ही नहीं, वहाँ सजा में लोगों की जीभ तक फाड़ दी जाती है, जो दिखाता है कि गलतियों की कितनी भयानक कीमत चुकानी पड़ती है।
एक बहुत ही प्यारा सीक्वेंस है, जहाँ लोग जब स्वर्ग में पहुँचते हैं तो डरते हैं, लेकिन जैसे ही अपने पालतू जानवरों को देखते हैं, उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। ये दिखाता है कि जानवरों का प्यार कितना सच्चा होता है और वो भी आपका इंतजार करते हैं।
कुल मिलाकर, Heavenly Ever After एक स्लाइस-ऑफ-लाइफ सीरीज है जो आपको हंसाएगी, रुलाएगी और सोचने पर मजबूर कर देगी। अगर आपको ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो सिर्फ दिखावे की नहीं, बल्कि दिल से जुड़ी होती हैं, तो ये सीरीज जरूर देखिए। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Mercy For None
अगर आपको एक्शन से भरी, थ्रिल से डूबी हुई बदला लेने वाली कहानियां पसंद हैं, तो मर्सी फॉर नन आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए। इसमें आपको वही फीलिंग मिलेगी जैसी कीनू रीव्स की जॉन विक सीरीज या K-Drama The Worst of Evil में मिलती है।
इसमें So Ji-sub (जिन्हें आप My Secret, Terrius या Oh My Venus जैसी सीरीज से जानते होंगे) ने एक ऐसा किरदार निभाया है जो अपने पुराने अपराधी जीवन से निकल चुका होता है। लेकिन जब उसके भाई की हत्या हो जाती है, तो वो फिर उसी खतरनाक दुनिया में वापस लौटने पर मजबूर हो जाता है।
कहानी में So Ji-sub एक रिटायर्ड गैंगस्टर बने हैं, जो अब अपनी सीधी-सादी जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन भाई की मौत के बाद हालात ऐसे बनते हैं कि उसे फिर से अपने पुराने काले रास्तों पर कदम रखना पड़ता है। इस दौरान वो दो बड़े गिरोहों के बीच फंस जाता है, जो अपने-अपने वैध बिजनेस को बचाने के चक्कर में एक-दूसरे से भिड़े हुए हैं।
इस शो में आपको जानने को मिलेगा कि उसके भाई का असली कातिल कौन है और उसने ये सब क्यों किया। क्योंकि South Korea में बंदूकें आम नहीं होतीं, इसलिए इस सीरीज में ज्यादातर लड़ाइयां हाथों से होती हैं, या फिर कोई भी चीज जो हाथ में आ जाए वो हथियार बन जाती है। मतलब, इसमें एक्शन बहुत रियल और क्रूर दिखाया गया है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

Melo Movie
अगर आपको ऐसे शो पसंद हैं जो सिर्फ़ रोमांस नहीं बल्कि जिंदगी के असली जज़्बात और तकलीफें भी दिखाते हैं, तो नेटफ्लिक्स पर आया कोरियन ड्रामा ‘मेलो मूवी’ आपके लिए ही है। ये सीरीज रोमांटिक कॉमेडी टाइप नहीं है, बल्कि इसमें जिंदगी के मुश्किल पहलुओं को दिखाया गया है। खासतौर पर, ये बताता है कि जब हम अपने परिवार को खोते हैं, तो वो खालीपन हमें अंदर से कितना तोड़ देता है।
कहानी घूमती है ग्योम (Choi Woo-shik) और मु-बी (Park Bo-young) के इर्द-गिर्द। शुरुआत में आपको लगेगा कि दोनों की लव स्टोरी पर फोकस है, लेकिन जैसे-जैसे एपिसोड्स आगे बढ़ते हैं, आप समझ पाओगे कि इनके पीछे छिपा दर्द कितना गहरा है।
मु-बी का नाम सुनकर ही आपको लगेगा कि इसका कोई खास मतलब होगा, और हां, है भी। दरअसल, उसके पापा फिल्म इंडस्ट्री में थे, लेकिन दुख की बात ये है कि उन्होंने सुसाइड कर लिया था। इसी वजह से मु-बी ने खुद को फिल्मों से जोड़े रखा और एक डायरेक्टर बन गई।
उसके लिए ये सिर्फ करियर नहीं, बल्कि अपने पापा के अधूरे सपनों को पूरा करने का तरीका है। दूसरी तरफ ग्योम की कहानी भी कम इमोशनल नहीं है। वो कभी अच्छा एक्टर नहीं बन पाया, लेकिन उसने फिल्म रिव्यूज करके अपनी पहचान बनाई। यहाँ एक और किरदार है जो आपको खूब पसंद आएगा – ग्योम का बड़ा भाई जून (Kim Jae-wook)। जून की कहानी सुनकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी। सिर्फ 20 साल की उम्र में वो अपने छोटे भाई ग्योम का गार्जियन बन गया था, क्योंकि उनके पेरेंट्स नहीं रहे। ग्योम उस वक़्त सिर्फ 9 साल का था।
जून ने हमेशा कोशिश की कि ग्योम को अच्छी जिंदगी मिले, लेकिन ग्योम के दिल में हमेशा अपराधबोध रहा कि उसे अपने भाई की कुर्बानी पर सब कुछ मिला। ‘मेलो मूवी’ में हर किरदार की अपनी परछाईं है, अपनी कहानी है, जो प्यार, दर्द और पुरानी यादों से जुड़ी हुई है। इस सीरीज का मजा आप नेटफ्लिक्स ले सकते है।
Weak Hero Class 2
दक्षिण कोरिया की जब बात आती है, तो हाई स्कूल की बदमाशी पर बनी उनकी वेब सीरीज किसी से कम नहीं होती। ऐसी ही एक जबरदस्त सीरीज थी कमज़ोर हीरो क्लास 1, जिसने लोगों का दिल जीत लिया। अब उसका सीक्वल कमज़ोर हीरो क्लास 2 रिलीज हो गया है और कहानी फिर वहीं से शुरू होती है।
इस सीजन में भी हमारा हीरो सी-यून (पार्क जी-हून) है, जो बस पढ़ाई करना चाहता है और अपनी दुनिया में शांत रहना चाहता है। लेकिन स्कूल में ऐसा होना कहां मुमकिन है? पहले सीजन की तरह इस बार भी माहौल उसका साथ नहीं देता। स्कूल में बदमाशी करने वाले लड़के हर वक्त किसी न किसी बात पर झगड़ने के लिए तैयार रहते हैं।
इस बार माहौल और भी टेंशन भरा है क्योंकि स्कूल में अफवाहें फैलने लगी हैं कि सी-यून ने अपने पुराने स्कूल में किसी को मार डाला था। अब चाहे इसमें सच्चाई हो या नहीं, पर इसका असर ये होता है कि सी-यून सबकी नजरों में आ जाता है और उसे बार-बार टारगेट किया जाता है।
अगर आपको फाइट सीन पसंद हैं, तो ये शो बिल्कुल निराश नहीं करेगा। हर एक लड़ाई सीन को इतनी अच्छी तरह से शूट और कोरियोग्राफ किया गया है कि देखने का मजा दोगुना हो जाता है। लेकिन सी-यून का सबसे बड़ा हथियार कोई घूंसा या लात नहीं है, बल्कि उसकी कलम है।
जब भी वो अपनी पेन पर क्लिक करता है, तो समझ जाओ कि अब मामला गर्म होने वाला है। ये सीन सिर्फ एक स्टाइल नहीं है, बल्कि ये दिखाता है कि पढ़ाई और दिमाग़ भी ताकतवर हथियार हो सकते हैं। वैसे कभी-कभी एक पेन सिर्फ पेन ही होता है, लेकिन इस शो में वो सी-यून की पहचान बन चुकी है।
सीजन 2 में कुछ ऐसे सरप्राइज कैमियो भी हैं, जिन्हें देखकर पहले सीजन के फैंस बहुत खुश होंगे। जाहिर है, मैं आपको स्पॉइलर नहीं दूँगा, वो खुद देखिएगा। अगर आपने कमज़ोर हीरो क्लास 1 नहीं देखी, तो जल्दी से नेटफ्लिक्स, विकी या कोकोवा पर देख सकते हैं और फिर इस नए सीजन में का मजा उठा सकते हैं।

Squid Game Season 3
स्क्विड गेम सीजन 3 आखिरकार आ ही गया है। इस सीजन के साथ सेओंग गि-हुन यानी ली जंग-जे की कहानी भी अपने अंजाम तक पहुँचती नजर आ रही है। गि-हुन का मकसद था इन खतरनाक और क्रूर खेलों को हमेशा के लिए खत्म करना, जो गरीब और मजबूर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है।
हालांकि सच्चाई ये है कि सीजन 2 और 3 में वो पहला सीजन जितना मजा या शॉक वैल्यू नहीं था। फिर भी इस शो में ऐसी बहुत सी बातें हैं जो इसे देखने लायक बनाती हैं। हां, कुछ चीजें जैसे वीआईपी किरदार जो थोड़ा ओवरएक्टिंग और परेशान करने वाले हैं, वो शायद हर किसी को पसंद न आएं।
लेकिन अच्छी बात ये है कि इस सीजन में कई दिलचस्प और इमोशनल कहानियां देखने को मिलती हैं। जैसे उत्तर कोरिया से भागी नो-ईल (पार्क ग्यू-यंग), ईमानदार पुलिस ऑफिसर जून-हो (वाई हा-जून) और प्रेग्नेंट जून-ही (जो यूरी) की कहानी, जो इस सीरीज में और जान डालती हैं। स्क्विड गेम सीजन 3 मजा आप नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं।