OTT Releases July 2025: अगर आप भी OTT पर नई फिल्में और वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो ये हफ्ता आपके लिए काफी मजेदार होने वाला है। 4 जुलाई 2025, शुक्रवार को अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई दमदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इनमें आपको कोर्टरूम ड्रामा, एक्शन-फैंटेसी और रियल लाइफ इंस्पायर्ड कहानियां देखने को मिलेंगी।
इस हफ्ते की खास बात ये है कि अलग-अलग जॉनर की कहानियां एक साथ रिलीज हो रही हैं, जिससे हर किसी के लिए कुछ न कुछ देखने लायक मिलेगा। चाहे आपको क्राइम थ्रिलर पसंद हो या इमोशनल ड्रामा, इस शुक्रवार आपके वीकेंड की एंटरटेनमेंट लिस्ट फुल होने वाली है।

Kaalidhar Lapata
अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘कालीधर लापता’ इन दिनों काफी चर्चा में है। ये कहानी है एक बुजुर्ग इंसान की, जो अपने ही परिवार की चाल का शिकार बन जाता है। सब कुछ इतनी चालाकी से होता है कि उसे समझ ही नहीं आता कि उसके साथ साजिश रची गई है।
इस हादसे के बाद वो अपने अधूरे ख्वाब पूरे करने के लिए एक लंबी रोड ट्रिप पर निकल पड़ता है। सफर के दौरान उसकी मुलाकात होती है एक आठ साल के अनाथ बच्चे बल्लू से। यहीं से दोनों की जिंदगी एकदम बदल जाती है। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती इतनी गहरी हो जाती है कि वो साथ मिलकर हर मुश्किल का सामना करते हैं। कालीधर लापता आपको जी5 पर देखने को मिल जाएगी।

Good Wife
अगर आपको कोर्टरूम ड्रामा पसंद है तो ‘गुड वाइफ’ सीरीज आपके लिए एकदम परफेक्ट है। इसमें साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रियामणी नजर आ रही हैं। ये शो इंटरनेशनल लेवल पर हिट हो चुकी अमेरिकन सीरीज ‘The Good Wife’ का हिंदी वर्जन है।
इसमें कहानी है तरुणिका की, जो एक जमाने में बहुत बड़ी वकील होती है। लेकिन शादी के बाद वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ छोड़कर हाउसवाइफ बन जाती है।
सब कुछ ठीक चल रहा होता है लेकिन अचानक उसकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है। उसके पति पर बड़े घोटाले और स्कैंडल के आरोप लगते हैं। जब पूरी दुनिया उसके पति को गलत नजर से देखने लगती है और उसका परिवार टूटने की कगार पर होता है, तब तरुणिका को मजबूरी में दोबारा कोर्टरूम की दुनिया में लौटना पड़ता है। जहां उसे न सिर्फ पुराने केस लड़ने पड़ते हैं, बल्कि खुद की इमेज और परिवार को भी बचाना होता है। इस सीरीज को आप Hotstar पर देख सकेंगे।

In The Lost Lands
अगर आपको Game of Thrones पसंद आई थी तो जॉर्ज आर।आर मार्टिन की नई फिल्म इन द लॉस्ट लैंड्स भी आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए। इस फिल्म में फैंटेसी, एडवेंचर और थ्रिल का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।
कहानी शुरू होती है एक ऐसी रहस्यमयी दुनिया से, जहां एक पावरफुल जादूगरनी और एक खतरनाक शिकारी मिलकर एक बेहद खतरनाक मिशन पर निकलते हैं। दोनों को एक ऐसा आर्टिफैक्ट ढूंढना है, जिसकी ताकत इंसान को वेयरवुल्फ यानी भेड़िया मानव में बदल सकती है।
इस सफर में उन्हें कई रहस्यों और खतरों का सामना करना पड़ता है। फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मिला जोवोविच, जो इससे पहले Resident Evil जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उनके साथ डेव बरिस्टा भी इस फिल्म में दमदार किरदार में नजर आएंगे, जिन्हें Guardians of the Galaxy और WWE की वजह से पूरी दुनिया जानती है।
अगर आप इस फिल्म को देखने का सोच रहे हैं तो बता दें कि इसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।

Uppu Kappurambu
अगर आप ऐसी फिल्में पसंद करते हो जिनमें मजेदार कहानी हो, लेकिन साथ ही कुछ अलग सोचने पर मजबूर कर दे, तो कीर्ति सुरेश और सुहास की नई फिल्म ‘उप्पू कप्पूरांबू’ आपके लिए ही बनी है। इस फिल्म में आपको सिर्फ हंसी-मजाक नहीं मिलेगा, बल्कि गांव की एक अजीब सी प्रॉब्लम को लेकर एक हटके सटायर देखने को मिलेगा।
कहानी है अपूर्वा नाम की एक लड़की की, जो गांव की नई लीडर बनती है। लेकिन उसे लीडर बनते ही ऐसी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जिसके बारे में आमतौर पर कोई सोचता भी नहीं। पूरा गांव परेशान है कब्रगाह की जगह की कमी को लेकर।
अब आप सोच रहे होंगे कि ये भला कैसी प्रॉब्लम है? लेकिन यही इस फिल्म की खासियत है। फिल्म दिखाती है कि कैसे छोटी सी दिखने वाली ये समस्या, गांव वालों की लाइफ में बड़ा मुद्दा बन जाती है। अपूर्वा को इस अजीब परेशानी का हल निकालना है। इसी दौरान उसकी मुलाकात होती है चिन्ना से, जो गांव के कब्रिस्तान का देखरेख करने वाला है। फिर दोनों मिलकर इस प्रॉब्लम को सुलझाने की कोशिश में जुट जाते हैं।
फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है इसकी सटायर वाली स्टाइल, जो सीरियस मुद्दे को भी हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाती है। कीर्ति सुरेश का दमदार परफॉर्मेंस और सुहास की नैचुरल कॉमेडी इस कहानी को और मजेदार बना देती है। सीरीज का मजा आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर ले सकते हैं।

The Hun: Rajiv Gandhi Assassination
अगर आपको क्राइम और इन्वेस्टिगेशन से जुड़े सस्पेंस पसंद हैं तो ‘द हंट: द राजीव गांधी असैसिनेशन केस’ आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए। ये वेब सीरीज 1991 में हुए भारत के सबसे बड़े और हाई-प्रोफाइल मर्डर केस पर बेस्ड है, जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी।
इस कहानी में दिखाया गया है कि कैसे CBI की टीम ने इस केस की पूरी जांच की थी और 90 दिन में सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश की। ये सीरीज अनिरुद्ध्या मित्रा की मशहूर किताब ‘नाईंटी डेज’ पर आधारित है, जिसमें हर छोटी-बड़ी डिटेल को थ्रिलिंग अंदाज में दिखाया गया है।
इसमें अमित सियाल, साहिल वैद और बगवती पेरुमल जैसे शानदार एक्टर्स ने काम किया है, जो अपनी दमदार एक्टिंग से आपको पूरी कहानी में बांधे रखेंगे। यह सीरीज Sony Liv पर स्ट्रीम होगी।