Mumtaz: मुमताज एक बार फिर सुर्खियों में हैं और वजह है उनके हाल ही में दिए गए इंटरव्यूज। मुमताज ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई पुराने किस्से शेयर किए हैं, जिनमें शम्मी कपूर और राजेश खन्ना के साथ उनके रिश्तों की चर्चा भी शामिल है। कुछ दिनों पहले मुमताज ने खुलासा किया था कि उनका और शम्मी कपूर का रिलेशन था।
हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि वो रिश्ता कभी शादी तक नहीं पहुंच पाया। मुमताज ने कहा था कि उस दौर में दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी, लेकिन हालात ऐसे बने कि दोनों की राहें अलग हो गईं।
इस बयान के बाद शम्मी कपूर की पत्नी को मुमताज की बातें कुछ खास पसंद नहीं आईं। सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में भी ये मुद्दा तेजी से वायरल हो गया। अब मुमताज ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है।

मुमताज ने दी सफाई
बता दें कि हाल ही में एक मीडिया चैनल संग इंटरव्यू के दौरान मुमताज ने साफ कहा कि लोग उनसे बार-बार वही पुराने सवाल कर रहे हैं, जिससे वो थोड़ी परेशान भी हैं। मुमताज ने बताया कि उनकी बहन को भी इस बारे में कई कॉल्स आ रहे हैं। लोग उनकी बहन से शिकायत कर रहे हैं कि मुमताज को अब इन सवालों पर कोई जवाब नहीं देना चाहिए।
लेकिन मुमताज खुद कहती हैं कि वो कितनी बार बोले ‘नो कमेंट्स’? लोग हर बार उनसे वही बातें पूछना चाहते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी बहन का मानना है कि वो इंडस्ट्री के लोगों को इस तरह हर्ट कर रही हैं। इस पर मुमताज ने साफ किया कि उनका किसी को हर्ट करने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि वो सब उनके लिए फैमिली की तरह हैं।
इसके साथ ही मुमताज ने ये भी कहा कि वो शम्मी कपूर की बहुत इज्जत करती हैं और उनका मकसद किसी को नीचा दिखाना या विवाद खड़ा करना बिल्कुल नहीं था। मुमताज का ये बयान सामने आने के बाद फैंस का रिएक्शन भी मिला-जुला है। कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ का मानना है कि इतने सालों बाद पुरानी बातें उठाना ठीक नहीं।

शम्मी कपूर की पत्नी को लेकर की बात
मुमताज ने बताया कि जब वो शम्मी कपूर के बारे में खुलकर बातें करती हैं, तो शम्मी कपूर की पत्नी को ये ठीक नहीं लगता। मुमताज ने कहा कि मैंने जिन लोगों के बारे में बातें की हैं, अब उनके बच्चे बड़े हो चुके हैं और जब मैं सच बोलती हूं तो कुछ लोगों को ये पसंद नहीं आता।
मुमताज ने ये भी साफ किया कि उन्हें अपने किसी भी बयान पर कोई पछतावा नहीं है, लेकिन अब ये सब बोरिंग लगने लगा है क्योंकि लोग हर बार वही पुरानी बातें पूछते हैं। खासतौर पर राजेश खन्ना और शम्मी कपूर को लेकर सबकी दिलचस्पी हमेशा बनी रहती है। उन्होंने कहा कि वो किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहतीं, इसलिए अब ऐसी बातों से दूरी बना रही हैं।
अगर शम्मी कपूर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 1955 में मशहूर एक्ट्रेस गीता बाली से शादी की थी। लेकिन 1965 में गीता बाली का निधन हो गया, जिससे शम्मी कपूर टूट गए थे। बाद में उन्होंने 1969 में नीला देवी से शादी की। नीला देवी उनके आखिरी समय तक साथ रहीं।
मुमताज की ये बातें सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में हैं, क्योंकि पुराने स्टार्स की जिंदगी से जुड़े किस्से आज भी लोगों को काफी दिलचस्प लगते हैं। लेकिन मुमताज ने साफ कर दिया है कि वो अब ऐसी बातों में नहीं पड़ना चाहतीं, क्योंकि उनका मकसद किसी को दुख पहुंचाना नहीं है।