K-Drama Monsoon List: मानसून का मौसम आते ही एक अलग ही सुकून वाली फीलिंग आ जाती है। बाहर बारिश की बूँदें गिर रही होती हैं, ठंडी हवाएं चल रही होती हैं और अंदर बैठकर गरमा-गरम खाना खाने का मन करता है। वैसे भी, बारिश के मौसम में बिस्तर में रजाई ओढ़कर कुछ अच्छा देखना और चाय या रेमन के साथ उस पल को एंजॉय करना किसे पसंद नहीं अगर आप भी ऐसे ही पर्फेक्ट रेन डे प्लान की तलाश में हैं और सोच रहे हैं कि कौन सा K-ड्रामा देखा जाए, तो आपकी तलाश यहीं खत्म होती है।
यहाँ हम आपको बताते हैं 6 शानदार K-ड्रामाज जो इस बारिश के मौसम को और भी ज्यादा रोमांटिक और मजेदार बना देंगे। इन ड्रामाज की स्टोरी, उनके इमोशंस और प्यारे-प्यारे किरदार, सब कुछ इतना रिलेटेबल लगेगा कि आपको लगेगा जैसे आप भी उस कहानी का हिस्सा बन गए हैं।

Something in the Rain
कभी-कभी जिंदगी में प्यार वहां से लौट आता है, जहां से हम उसे खो चुका मान लेते हैं। Something in the Rain इसी अहसास की कहानी है, जिसमें जी आह और जून ही की जिंदगियों में प्यार बिल्कुल अनपेक्षित तरीके से दस्तक देता है। जी आह की लाइफ में पहले कई रिश्ते टूट चुके होते हैं।
वो प्यार से almost उम्मीद छोड़ चुकी होती है। तभी उसकी मुलाकात होती है जून ही से, जो उसका बचपन का दोस्त भी है, लेकिन अब बड़ा होकर वो उसे एकदम नए नजरिए से देखती है। इस बार उसे लगता है कि शायद यही वो इंसान है, जिसके साथ उसका असली प्यार हो सकता है।
इस कहानी की सबसे खास बात है इसकी बारिश से जुड़ी खूबसूरती। बारिश यहां सिर्फ मौसम नहीं है, बल्कि वो हर emotion की background बन जाती है। चाहे वो उनका साथ में छाते के नीचे घर लौटना हो, या कोई दुखभरा पल, या फिर वो खुशी का लम्हा जब दोनों एक-दूसरे को अपने दिल की सच्चाई बताते हैं।
जी आह और जून ही के रिश्ते को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उनके बीच उम्र का फासला भी है और परिवार का विरोध भी। लेकिन इन सब के बीच, उनकी love story धीरे-धीरे बारिश की बूंदों की तरह गहराती जाती है। हर एक सीन में बारिश उनके दिल के जज्बातों को और ज्यादा खुलकर सामने लाती है।
वो पल जब दोनों अकेले छाते के नीचे खड़े होते हैं, या वो दिन जब अलग होने की तकलीफ में भी बारिश उनके आस-पास होती है। और आखिर में वही बारिश गवाह बनती है उनके प्यार के कबूलनामे की।

Forecasting Love and Weather
इस सीरीज की कहानी है जिन हा-क्यूंग (Park Min Young) की, जो एक सरकारी मौसम पूर्वानुमान ऑफिस में डायरेक्टर है। जिन हा-क्यूंग की जिंदगी हमेशा प्लानिंग से चलती है, वो अपने काम में बिल्कुल परफेक्ट है। लेकिन उसकी पर्सनल लाइफ उस वक्त पूरी तरह उलझ जाती है जब उसे उसके मंगेतर ने धोखा दे दिया।
दिल टूटने के बाद जिन हा-क्यूंग को लगता है कि अब उसकी लाइफ में कोई नई शुरुआत नहीं हो सकती। लेकिन तभी उसकी मुलाकात होती है ली शि-वू (Song Kang) से, जो उसी ऑफिस में नया-नया ट्रेनी है। शि-वू बिल्कुल उसके उलट है, बेफिक्र, एक्सप्रेसिव और जिंदगी को लेकर काफी सहज।
शुरुआत में जिन हा-क्यूंग को लगता है कि ये सिर्फ एक ऑफिस इंटरेक्शन है, लेकिन धीरे-धीरे उसे अहसास होता है कि जैसे मौसम का कोई भरोसा नहीं होता, वैसे ही दिल के एहसास भी कब बदल जाएं, कहा नहीं जा सकता। सीरीज में बारिश और मौसम की खूबसूरत रूपकों के जरिए दिखाया गया है कि रिलेशनशिप्स भी कितने अनप्रिडिक्टेबल होत हैं।
शि-वू का नाम भी काफी symbolic है, जिसका मतलब है “समय पर बारिश”। शो के पहले एपिसोड में ही जब दोनों पहली बार तेज बारिश में मिलते हैं, वहीं से ये कहानी शुरू होती है। बारिश इस ड्रामा का एक important हिस्सा है। जहां एक तरफ बारिश मौसम विभाग की सबसे बड़ी टेंशन बनती है, वहीं दूसरी तरफ ये दोनों किरदारों की फीलिंग्स का भी आइना बनती है।

Goblin
Goblin की कहानी बहुत ही दिलचस्प और इमोशनल है। इसमें किम शिन (जिसका रोल किया है गोंग यू ने) एक ऐसा योद्धा है जिसे प्राचीन जमाने में एक युवा राजा ने सिर्फ अपनी जलन की वजह से मरवा दिया था। लेकिन उसकी कहानी यहीं खत्म नहीं होती। किम शिन एक भूत (Goblin) बनकर लौटता है, जिसे अमर जीवन का श्राप मिला होता है।
करीब 900 साल तक वो सिर्फ अपनी दुल्हन का इंतजार करता है, क्योंकि वही उसका ये अमर जीवन खत्म कर सकती है। इसी दौरान एक रात वो एक प्रेग्नेंट औरत की जान बचाता है। वही औरत आगे चलकर एक बेटी को जन्म देती है जिसका नाम होता है जी यून टाक (किम गो यून ने ये किरदार निभाया है)।
यून टाक अलग ही दुनिया से जुड़ी हुई है, वो भूत-प्रेत को देख सकती है। धीरे-धीरे उसकी लाइफ किम शिन से जुड़ जाती है और दोनों एक दूसरे के उस रहस्यमय जाल में फंस जाते हैं जो किम शिन के अभिशाप का हिस्सा है। अगर इस शो की फीलिंग्स की बात करें तो इसमें बारिश का एक खास रोल है।
बारिश यहां सिर्फ मौसम का हिस्सा नहीं है, बल्कि ये कहानी के इमोशनल और रहस्यमयी पहलू को और गहरा बना देती है। किम शिन खुद कहता है कि जब भी उसे अंदर से दुख होता है, बाहर बारिश होने लगती है। एक बहुत प्यारा सीन है जब यून टाक समंदर किनारे बैठी अपनी मां की आत्मा से बात कर रही होती है।
तभी बारिश शुरू हो जाती है और किम शिन वहां आकर उसे छाते से बचाता है। ये सीन दिखाता है कि दोनों का रिश्ता कितना गहरा और किस्मत से जुड़ा हुआ है।

Splash Splash Love
Splash Splash Love के-ड्रामा में डैन-बी, एक नॉर्मल हाई-स्कूल की लड़की है, लेकिन उसकी लाइफ तब पूरी तरह बदल जाती है जब उसे पता चलता है कि बारिश के दिनों में वो टाइम ट्रैवल कर सकती है। यानि सीधे किसी भी पुराने दौर में पहुँच सकती है।
डैन-बी वैसे तो अपनी यूनिवर्सिटी की एग्जाम्स को लेकर टेंशन में रहती है, लेकिन एक दिन बारिश में भागते हुए वो सीधे जोसियन साम्राज्य के टाइम में पहुँच जाती है। ये कोरिया का वो दौर था जब देश में भयंकर सूखा पड़ा हुआ था और लोग महामारी से परेशान थे।
इस टाइम पर उसकी मुलाकात होती है राजा ली डो से, जो उस वक्त अपने देश को बचाने की कोशिश कर रहा था। डैन-बी को लोग गलती से हिजड़ा समझ लेते हैं क्योंकि उसके पहनावे और बोलचाल से वो अजीब लगती है। लेकिन जब उसके पास से मोबाइल फोन और दूसरे मॉडर्न गैजेट्स निकलते हैं, तब कहानी में मजेदार ट्विस्ट आता है।
डैन-बी अपने साइंस और मैथ्स के नॉलेज से लोगों की मदद करती है, लेकिन वहां के परंपरावादी लोग उसे शक की नजर से देखते हैं। इसी बीच डैन-बी और राजा ली डो के बीच धीरे-धीरे एक अलग कनेक्शन बनता है, जो इस शो को मजेदार साइंस-फिक्शन रोमांस बना देता है।
शो का सबसे इमोशनल सीन वो है जब बारिश हो रही होती है और डैन-बी-ली डो दोनों भीगते हुए दौड़ते हैं। बारिश के बीच दोनों की केमिस्ट्री इतनी प्यारी लगती है कि वो सीन सीधा दिल को छू जाता है। लेकिन इसके साथ ही कहानी ये भी दिखाती है कि कैसे प्यार और विश्वास के लिए हमें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

Hometown Cha-Cha-Cha
अगर आपको प्यारी सी Village वाली Love Story देखना पसंद है, जिसमें romance के साथ-साथ लाइफ के छोटे-छोटे lessons भी मिलें, तो Hometown Cha-Cha-Cha आपके लिए perfect है। इस शो में यूं हये-जिन (जिसे शिन मिन-ए ने निभाया है) एक dentist है, जो अपनी खुद की practice शुरू करने के लिए गोंगजिन नाम के Sea Side Village में जाती है। वहां उसकी मुलाकात होती है होंग डू-सिक (किम सोन-हो) से।
पूरे गाँव में लोग उसे Chief Hong के नाम से जानते हैं। Chief Hong ऐसा इंसान है, जो हर काम में माहिर है। चाहे लोगों की मदद करनी हो, छोटे-मोटे काम संभालने हों या किसी का साथ देना हो, वो हर वक्त available रहता है। उसकी यही quality हये-जिन को धीरे-धीरे उसकी तरफ खींचने लगती है।
जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, दोनों के बीच एक प्यारा सा देसी romance शुरू होता है, जिसमें गाँव की simplicity और समुंदर किनारे की ठंडी हवाओं का मजा है। इस सीरीज की सबसे खूबसूरत बात है इसमें दिखाए गए Rain Scenes। Imagine करो, Sea Side पर हल्की-हल्की बारिश हो रही हो और उसी backdrop में romance चलता है।
खासकर, एपिसोड 5 और 6 में जो Rain Scene आता है, वो बहुत iconic है। दोनों characters मूसलाधार बारिश में फंस जाते हैं और उसी दौरान डू-सिक, हये-जिन को समझाता है कि जब लाइफ बहुत मुश्किल लगने लगे, तो खुद पर इतना control रखने की जरूरत नहीं।

Business Proposal
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो बारिश के मौसम में गर्म चाय के साथ कोई मजेदार और हल्का-फुल्का शो देखना पसंद करते हैं, तो Business Proposal आपके लिए एकदम सही है। ये सीरीज उसी नाम के वेबटून पर बनी है और इसमें ऑफिस रोमांस, फेक रिलेशनशिप और ढेर सारी कॉमेडी का जबरदस्त तड़का है।
इसकी कहानी शिन हा-री (जिसका किरदार किम सेजियोंग ने निभाया है) के इर्द-गिर्द घूमती है। हा-री एक फूड रिसर्चर है जो अपनी सबसे अच्छी दोस्त की जगह एक ब्लाइंड डेट पर जाने के लिए तैयार होती है। उसे लगता है ये एक नॉर्मल डेट होगी, लेकिन उसे झटका तब लगता है जब पता चलता है कि सामने उसका बॉस, कांग ताए-मू (आह ह्यो-सेप) बैठा है।
ताए-मू कंपनी का सीईओ है और अपने काम को लेकर काफी सीरियस रहता है। लेकिन इस अजीब डेट के बाद कहानी में मजेदार ट्विस्ट आते हैं। दोनों एक फेक रिलेशनशिप का नाटक करने लगते हैं ताकि ऑफिस में किसी को शक न हो। लेकिन धीरे-धीरे ये नाटक असली फीलिंग्स में बदलने लगता है।
बारिश और रोमांस का कॉम्बिनेशन वैसे भी लोगों को बहुत पसंद आता है। Business Proposal में भी एक प्यारा सीन है जब ताए-मू और हा-री बारिश में भीग जाते हैं। ताए-मू वैसे तो गीले होने से चिढ़ता है, लेकिन इस बार वो बारिश में हा-री के साथ चलने का फैसला करता है। ये सीन दिखाता है कि उनका रिश्ता धीरे-धीरे कैसे बदल रहा है।