Urvashi Dholakia: टीवी की इस विलेन का 18 साल की उम्र में हो गया था तलाक, 16 की उम्र में हुई थी प्रेग्नेंट 17 में बनीं मां

Urvashi Dholakia

Urvashi Dholakia: टीवी इंडस्ट्री में अगर किसी किरदार ने अपनी स्टाइल और एटीट्यूड से खूब सुर्खियां बटोरी हैं, तो वो है कोमोलिका बसु का रोल, जिसे उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था। ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे पॉपुलर शो में उर्वशी ने जब ये किरदार किया, तो हर घर में उनकी पहचान बन गई।

उनका ग्लैमरस लुक, शिफॉन की साड़ियां, चमकदार लिपस्टिक, माथे पर स्टाइलिश बिंदी और बालों में ब्राउन कलर के फ्लावर्स ने उन्हें टीवी की सबसे पॉपुलर विलेन बना दिया। वैसे तो शो में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न्स थे, लेकिन कोमोलिका की एंट्री हमेशा ड्रामैटिक और खास रहती थी। उनके क्लोज-अप शॉट्स और बैकग्राउंड में बजता फेमस ‘निका’ वाला साउंड आज भी फैंस को याद है।

उर्वशी ढोलकिया ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि इस रोल को किए 16 साल से ज्यादा हो गए, लेकिन आज भी लोग उन्हें कोमोलिका के नाम से बुलाते हैं और ये उनके लिए बहुत प्राउड की बात है। जहां उनकी प्रोफेशनल लाइफ में उन्हें अच्छी-खासी पहचान और सक्सेस मिली, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ उतनी आसान नहीं रही।

उर्वशी ने बहुत कम उम्र में शादी कर ली थी और फिर जल्द ही तलाक भी हो गया। इसके बाद उन्होंने अकेले अपने बच्चों को पाला और करियर में भी स्ट्रगल करके मुकाम हासिल किया। उनके लिए जिंदगी कभी आसान नहीं रही, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

17 साल में उम्र में दिया था बच्चों को जन्म

बता दें कि उर्वशी ने सिर्फ 16 साल की उम्र में शादी कर ली थी। सोचिए, जब ज्यादातर लड़कियां स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई कर रही होती हैं, उस वक्त उर्वशी शादी के बंधन में बंध चुकी थीं। इसके बाद 17 की उम्र में वो मां भी बन गईं। इतनी कम उम्र में बच्चे की जिम्मेदारी संभालना किसी के लिए भी आसान नहीं होता।

मगर किस्मत ने उनकी परीक्षा यहीं खत्म नहीं की। शादी के सिर्फ डेढ़ साल बाद ही उनका तलाक हो गया।18 साल की छोटी सी उम्र में जब लोग अपनी जिंदगी शुरू करने का सपना देखते हैं, उस वक्त उर्वशी सिंगल मदर बन चुकी थीं। उन्होंने अपने जुड़वां बेटों, सागर और क्षितिज की परवरिश अकेले ही की।

हालांकि जिंदगी में परेशानियां आईं, लेकिन उर्वशी ने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने साबित कर दिया कि हिम्मत और मेहनत से कोई भी मुश्किल आसान की जा सकती है। आज वो सिर्फ एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि स्ट्रॉन्ग मां की भी मिसाल हैं।

लिंकअप रूमर्स के कारण चर्चा में बनी रही उर्वशी

उर्वशी के लिंकअप्स को लेकर भी काफी चर्चाएं हुईं। तलाक के बाद उन्होंने अपना पूरा फोकस फैमिली और करियर पर कर लिया। इस दौरान कई बार उनका नाम अलग-अलग लोगों के साथ जोड़ा गया, लेकिन उन्होंने कभी किसी रिश्ते को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा।
2016 में एक इंटरव्यू में उर्वशी ने साफ बताया था कि सिंगल मदर होने के चलते उनका पूरा टाइम बच्चों और जिम्मेदारियों में निकल जाता है। उन्होंने कहा कि वह अपनी लाइफ में कुछ भी छुपाना नहीं चाहतीं, लेकिन ये भी नहीं चाहतीं कि उनकी पर्सनल लाइफ किसी की गॉसिप का हिस्सा बने।
उसी इंटरव्यू में उन्होंने मजाक में एक बिजनेसमैन से लिंकअप की अफवाह पर बात की थी, जिनसे वह कभी मिली भी नहीं थीं। उर्वशी ने यही कहा कि उनके बच्चे ही हमेशा उनकी सबसे बड़ी प्रायोरिटी रहे हैं।

अनुज सचदेवा के साथ रिश्ते में थी उर्वशी

गौरतलब है कि उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा के रिश्ते को लेकर कई बार चर्चाएं हुईं, लेकिन दोनों ने कभी इसे खुलेआम स्वीकार नहीं किया। हालांकि, कई मौकों पर दोनों को साथ में टाइम स्पेंड करते देखा गया, खासतौर पर जब वो गोवा में छुट्टियां मनाते नजर आए थे।

कहा जाता है कि उनके रिश्ते में उस वक्त रुकावट आ गई जब अनुज की मां को ये रिश्ता पसंद नहीं आया। इसकी वजह बताई जाती है कि उर्वशी की उम्र उनसे बड़ी थी और उनके पहले से ही दो बेटे हैं। इस वजह से दोनों के बीच दूरियां आ गईं और आखिरकार उनका रिश्ता खत्म हो गया।

उर्वशी ने इस पूरे मामले पर बाद में कहा कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखना चाहती हैं। उनका मानना है कि जैसे ही कोई अपने रिश्ते को पब्लिक करता है, वैसे ही लोग बेवजह कहानियां और अफवाहें फैलाना शुरू कर देते हैं। इसलिए उन्होंने कभी भी अपने रिलेशनशिप को खुलकर एक्सेप्ट नहीं किया।

उर्वशी की लाइफ हमेशा स्ट्रगल और मेहनत से भरी रही है। वो एक सिंगल मदर के तौर पर अपने दोनों बेटों की परवरिश कर रही हैं। टीवी इंडस्ट्री में उन्होंने काफी मेहनत की और खुद को साबित किया। उन्होंने कभी भी हालातों से हार नहीं मानी और अपनी जिंदगी को मजबूती से संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *