Tabu: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने सालों तक अपनी पहचान बनाई है और आज भी वो उतनी ही पॉपुलर हैं जितनी अपने करियर की शुरुआत में थीं। इन्हीं में से एक हैं वो एक्ट्रेस, जो सिर्फ अपनी खूबसूरती की वजह से नहीं बल्कि अपनी शानदार एक्टिंग से भी लोगों को इम्प्रेस करती रहती हैं।
सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक ही हीरो के साथ अलग-अलग रिश्तों में स्क्रीन शेयर की है। कभी उस हीरो की मां बनीं, कभी पत्नी और कभी गर्लफ्रेंड का रोल भी किया। ऐसे किरदार निभाना कोई आसान बात नहीं होती, लेकिन उन्होंने हर रोल में अपनी छाप छोड़ी और दर्शकों को कभी भी ये महसूस नहीं होने दिया कि वो एक ही इंसान के साथ इतने अलग-अलग रोल कर रही हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी बेहतरीन एक्ट्रेस बहुत कम देखने को मिलती है, और यही वजह है कि ये अदाकारा आज भी चर्चा में रहती हैं। इनकी उम्र भले ही बढ़ रही हो, लेकिन इनकी फिटनेस, लुक्स और एक्टिंग स्किल्स देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि इन्होंने इतने साल इस इंडस्ट्री में बिता दिए हैं।

बॉलीवुड से लेकर साउथ में चलाया जादू
बता दें कि हम तब्बू यानी तबस्सुम फातिमा हाशमी की बात कर रहें है। तब्बू ने अपनी शानदार एक्टिंग से बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक में ऐसा जलवा दिखाया है कि हर कोई उनका फैन बन गया। चाहे बड़ी-बड़ी फिल्मों में दमदार किरदार हो या फिर OTT प्लेटफॉर्म पर उनका अलग अंदाज, तब्बू हर जगह छाई हुई हैं।
दिलचस्प बात ये है कि तब्बू ने फिल्मों में एंट्री बहुत ही कम उम्र में ले ली थी। सिर्फ 11 साल की उम्र में वो पहली बार फिल्म ‘बाज़ार’ (1982) में नजर आई थीं। इसके बाद 14 साल की उम्र में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक और फिल्म की थी।
हिंदी और तमिल फिल्मों के अलावा तब्बू ने तेलुगु सिनेमा में भी काम किया है।
उनकी तेलुगु डेब्यू फिल्म ‘कुली नंबर 1’ (1991) थी, जिसमें साउथ के फेमस एक्टर वेंकटेश उनके साथ नजर आए थे। इसी फिल्म से उनके करियर को जबरदस्त उड़ान मिली और वो धीरे-धीरे बॉलीवुड में भी बड़ा नाम बन गईं।

‘प्रेम’ फिल्म से करने वाली थी डेब्यू
तबू का करियर बहुत दिलचस्प रहा है। बहुत कम लोग जानते हैं कि वह अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ‘प्रेम’ से करने वाली थीं। इस फिल्म में उनके अपोजिट संजय कपूर थे। लेकिन फिल्म के प्रोडक्शन में काफी देरी हो गई, जिस वजह से तबू की पहली रिलीज साल 1994 में आई ‘पहला पहला प्यार’ बनी।
इसी साल तबू ने अजय देवगन के साथ ‘विजयपथ’ में भी काम किया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और लोगों को तबू और अजय देवगन की जोड़ी काफी पसंद आई। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी शानदार थी कि उनके बारे में खूब चर्चाएं होने लगीं।

एक ही हीरो के लिए निभाया गर्लफ्रेंड-पत्नी और मां का किरदार
गौरतलब है कि तब्बू ने ने एक ही हीरो के साथ मां, पत्नी और गर्लफ्रेंड का रोल किया है? हां, ये सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन ये बिल्कुल सच है। हम बात कर रहे हैं तेलुगु सिनेमा के बड़े स्टार नंदमुरी बालकृष्ण की, जिन्हें लोग प्यार से बलैया भी कहते हैं।
बालकृष्ण साउथ इंडस्ट्री के ऐसे सुपरस्टार हैं, जो 65 साल की उम्र में भी बतौर लीड हीरो बड़े पर्दे पर छाए हुए हैं। उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और लोग उनके डायलॉग डिलीवरी और स्टाइल के दीवाने हैं। तबू और बालकृष्ण ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है।
साल 2002 में आई फिल्म ‘चेन्नाकेशव रेड्डी’ इस जोड़ी के करियर का खास हिस्सा रही। इस फिल्म में तबू ने डबल रोल किया था, जिसमें वो बालकृष्ण की मां और पत्नी दोनों बनी थीं। सोचिए, एक ही फिल्म में किसी हीरो की मां और पत्नी दोनों बनने का चैलेंज कोई आसान बात नहीं, लेकिन तबू ने इसे बड़ी खूबसूरती से निभाया।
इसके बाद साल 2008 में आई फिल्म ‘पांडुरंगडु’, जो राघवेंद्र राव ने डायरेक्ट की थी। ये एक बायोपिक स्टाइल फिल्म थी, जिसमें तबू ने बालकृष्ण की गर्लफ्रेंड का रोल किया। यानी तबू ने एक ही अभिनेता के साथ तीन बिल्कुल अलग-अलग रिलेशनशिप स्क्रीन पर दिखाई।
तबू के करियर में वैसे तो कई यादगार पल रहे हैं, लेकिन ये फैक्ट उनके चाहने वालों के लिए काफी इंट्रेस्टिंग है। बहुत कम एक्ट्रेसेज को ऐसे अलग-अलग रोल करने का मौका मिलता है, खासकर एक ही हीरो के साथ।

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक है तब्बू
तबू ने पिछले कुछ सालों में अपनी एक्टिंग से ऐसा कमाल दिखाया है कि वो आज इंडस्ट्री की सबसे दमदार और टैलेंटेड एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, मोहनलाल और अजित जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है।
चाहे बात बड़े पर्दे पर सीरियस रोल्स की हो या किसी फिल्म में उनका दमदार सपोर्टिंग किरदार, तबू ने हर बार ये साबित किया है कि वो हर रोल को अपने तरीके से खास बना सकती हैं। उनकी फिल्मों की लिस्ट देखकर ही समझ आ जाता है कि उन्होंने कैसे बड़े-बड़े सितारों के साथ काम कर अपनी अलग पहचान बनाई है।