Best Medical Kdrama: ये है मेडिकल लाइफ पर आधारित बेस्ट के-ड्रामा, नेटफ्लिक्स पर देख सकतें है यह सीरीज

Best Medical Kdrama

आज के समय में हर कोई कोरियन ड्रामा देखने के शौकीन हैं। वहीं कोरियन मेडिकल ड्रामा की भी पॉपुलारिटी मानों आसमान छू रहीं है। ये सीरीज सिर्फ Korea तक ही सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि दुनियाभर में इनके फैंस की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। जैसे ही कोई नया शो आता है, लोग उसका बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। इन ड्रमाज की खास बात ये है कि ये ना सिर्फ इमोशनल स्टोरीलाइन दिखाते हैं, बल्कि मेडिकल दुनिया की रियलिटी को भी बड़ी सच्चाई के साथ पेश करते हैं।

इन शोज में ऐसा बैलेंस देखने को मिलता है जहां एक तरफ आपको किरदारों की पर्सनल जर्नी दिखती है, तो दूसरी तरफ हॉस्पिटल के सीन इतने डिटेल्ड और सटीक होते हैं कि लगता है जैसे किसी डॉक्यूमेंट्री को देख रहे हों। यहां हर एक सर्जरी, हर एक इमरजेंसी केस इतने रियल लगते हैं कि आप स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाते।

असल डॉक्टर्स की लाइफ से इंस्पायर होकर बनाए गए ये ड्रामा उस स्ट्रगल को भी दिखाते हैं जो हेल्थकेयर वर्कर्स रोज झेलते हैं चाहे वो इमोशनल हो, एथिकल हो या फिर प्रोफेशनल। इनकी कहानियां सिर्फ मेडिकल फील्ड की जानकारी नहीं देतीं, बल्कि यह भी बताती हैं कि इस प्रोफेशन के पीछे कितना dedication और sacrifice होता है।

Ghost Doctor

घोस्ट डॉक्टर सीरीज में Rain ने डॉक्टर चा यंग-मिन का किरदार निभाया है, जो अपने काम में तो बेहद कमाल का है, लेकिन उसका एटीट्यूड थोड़ा टफ है। एक हादसे के बाद उसकी आत्मा अपने ही अस्पताल में काम करने वाले मेडिकल रेजिडेंट गो सेउंग-तक (जिसे Kim Bum ने निभाया है) के शरीर में फंस जाती है।दोनों का नेचर एक-दूसरे से बिल्कुल उल्टा है एक सीरियस और प्रोफेशनल, तो दूसरा थोड़ा लापरवाह और फन-लविंग। लेकिन जब एक ही शरीर शेयर करना पड़े, तो teamwork तो आना ही चाहिए।

जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, इन दोनों का बॉन्ड मज़बूत होता है। एक की स्किल्स और दूसरे का दिल मिलकर ऐसे केस सुलझाते हैं जो अकेले शायद नामुमकिन होते। ये सीरीज फैंटेसी और मेडिकल ड्रामा का एक जबरदस्त कॉम्बिनेशन है। इमोशंस भी हैं, ह्यूमर भी और साथ में एक दिलचस्प कहानी जो आपको बांध कर रखती है। इस ड्रामा को आप Netflix पर देख सकते हैं।

Doctor Cha

डॉक्टर चा एक दिलचस्प कोरियन ड्रामा है जिसमें उहम जंग-ह्वा ने चा जियोंग-सुक का किरदार निभाया है। ये कहानी एक ऐसी महिला की है जो कभी डॉक्टर थी लेकिन शादी के बाद पूरे बीस साल तक घर-गृहस्थी में लगी रही। अब जब वो फिर से डॉक्टर बनने के लिए रेजिडेंट प्रोग्राम जॉइन करती है, तो उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है।

शो में दिखाया गया है कि कैसे वो अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए एक बार फिर प्रोफेशनल लाइफ में वापसी करती है। उसकी जर्नी में कई मजेदार मोमेंट्स, इमोशनल सिचुएशंस और कुछ ऐसे टर्न्स हैं जो बहुत ही relatable लगते हैं।
डॉक्टर चा सिर्फ एक मेडिकल ड्रामा नहीं है, बल्कि ये एक इंस्पायरिंग कहानी है अपने सपनों को फिर से जीने की। यह सीरीज भी Netflix पर उपलब्द्भ हैं।

Doctor Slump

अगर आपको मेडिकल ड्रामा पसंद हैं और उसमें थोड़ा रोमांस देखना चाहते है, तो अपके लिए “डॉक्टर स्लम्प”एकदम सही सीरीज है। इसमें कहानी है दो पुराने स्टूडेंट राइवल्स की यो जियोंग-वू और नाम हा-न्यूल, जो अब डॉक्टर बन चुके हैं लेकिन लाइफ उन्हें एक अलग ही मोड़ पर ले आई है।

दोनों अपने-अपने प्रोफेशनल करियर में बर्नआउट से गुजर रहे हैं। मतलब सबकुछ होते हुए भी अंदर से खाली-खाली सा लग रहा है। ऐसे वक्त में जब ये दोबारा मिलते हैं, तो पुरानी टकरार के साथ-साथ एक अजीब सी समझदारी भी दिखने लगती है। और हाँ, धीरे-धीरे एक प्यारा सा रोमांस भी पनपता है।

“डॉक्टर स्लम्प” सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं है। ये उन रियल प्रेशर्स की बात करता है जिनका सामना हेल्थकेयर प्रोफेशन में काम करने वाले लोग रोज करते हैं। लेकिन इसे इतने हल्के और इमोशनल तरीके से दिखाया गया है कि आप कहानी से जुड़ जाते हो।

पार्क ह्युंग-सिक और पार्क शिन-हे की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री कमाल की है। उनके किरदार एकदम रियल लगते हैं कहीं उदास, कहीं गुस्से में, तो कहीं बस जिंदगी को दोबारा जीने की कोशिश करते हुए।

Doctor Stranger

गर आपको medical drama और emotional thrillers पसंद हैं, तो “Doctor Stranger” आपके लिए एकदम परफेक्ट है। ये कहानी है पार्क हून की, जो एक exceptionally talented heart surgeon है। लेकिन उसकी जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है, क्योंकि उसका बचपन उत्तर कोरिया में बीता और फिर हालात ऐसे बने कि उसे South Korea भागना पड़ा।

South Korea आने के बाद पार्क हून को सिर्फ एक नई जिंदगी नहीं, बल्कि एक बिल्कुल अलग healthcare system को भी समझना पड़ता है। एक ऐसा सिस्टम, जहां politics, power aur professionalism आपस में टकराते हैं। वो एक बड़े hospital में काम शुरू करता है, लेकिन वहां का माहौल जितना professionally advanced है, उतना ही complicated भी।
पार्क हून की एक बड़ी personal जंग भी चल रही है वो अपनी खोई हुई मोहब्बत को ढूंढने की कोशिश कर रहा है।

इस सफर में वो ऐसे-ऐसे challenges का सामना करता है जो सिर्फ उसकी medical skills ही नहीं, उसकी इंसानियत और morals को भी कसौटी पर रखते हैं। कई बार उसे ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं जो आसान नहीं होते, लेकिन वो अपने दिल की सुनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *