Best Kdrama Netflix: Kdrama के तीन सबसे बेहरीतन ड्रामा, कहीं शैतान से प्यार तो कहीं प्यार के लिए हुई सरहदें पार

Best Kdrama

अगर आप कोरियन ड्रामा देखने के शौकीन हैं लेकिन हर बार वही पुरानी अमीर लड़के और गरीब लड़की की लव स्टोरी देखकर बोर हो चुके हैं, तो अब कुछ नया ट्राय करने का टाइम आ गया है। इस रिपोर्ट में हम बात करेंगे ऐसे तीन K-ड्रामा की जिनकी कहानी इतनी हटके है कि एक बार शुरू कर दिया तो पूरा सीन खत्म किए बिना चैन नहीं मिलेगा।

इनमें से एक ड्रामा में आम इंसान को एक शैतान से प्यार हो जाता है, तो वहीं दूसरा शो एक ऐसी लड़की की कहानी है जो गलती से साउथ कोरिया से नॉर्थ कोरिया पहुंच जाती है और वहां उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है। हर शो की अपनी एक खास बात है और सबसे अच्छी बात ये है कि इन्हें IMDb पर भी जबरदस्त रेटिंग मिली है।

यानी क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों को ये ड्रामे खूब पसंद आए हैं। वहीं इन सभी ड्रामा को आप Netflix पर देख सकते हैं। आप इन्हें हिंदी डब में भी देख सकते हैं, साथ ही इंग्लिश सबटाइटल का ऑप्शन भी मिलेगा, जिससे कोई भी डायलॉग मिस ना हो।

Vincenzo

अगर आप माफिया, थ्रिल और ट्विस्ट वाली कहानियों के फैन हैं, तो Vincenzo आपके लिए एकदम परफेक्ट है। ये कोरियन ड्रामा साल 2021 में आया था और तब से लेकर आज तक इसकी चर्चा थमी नहीं है। इसमें लीड रोल में हैं Song Joong-ki, जो Vincenzo Cassano का किरदार निभा रहे हैं।

वो बचपन में इटली चले जाते हैं और वहां माफिया के लिए वकील बनकर काम करने लगते हैं। लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि वो कोरिया लौटते हैं। असल में, एक बिल्डिंग के बेसमेंट में टनों सोना छुपा होता है और Vincenzo उसे पाने की प्लानिंग करता है। लेकिन ये उतना आसान नहीं होता, क्योंकि बीच में आते हैं पावरफुल विलेन, सरकार से जुड़े लोग और बहुत सारे मजेदार किरदार।

इस शो की सबसे खास बात ये है कि हर एपिसोड में कुछ नया देखने को मिलता है। एक तरफ जहां intense action और माफिया स्टाइल प्लानिंग है, वहीं दूसरी तरफ डार्क कॉमेडी और हल्का-फुल्का रोमांस भी है जो कहानी को मजेदार बनाए रखता है। कई बार ऐसा लगता है कि Vincenzo एक हीरो नहीं बल्कि एंटी-हीरो है। वो अच्छे काम के लिए बुरे तरीके अपनाता है और यहीं से कहानी में और भी दिलचस्प मोड़ आते हैं।

My Demon

अगर आप कुछ नया और हटके देखना चाहते हैं, तो “My Demon” आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस हो सकती है। इस कोरियन ड्रामा को IMDb पर 7।7 की शानदार रेटिंग मिली है और इसकी स्टोरी बाकी आम लव स्टोरी से काफी अलग है।कहानी की शुरुआत होती है एक शैतान से, जो लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनकी मन की मुरादें पूरी करता है। लेकिन इसके बदले वो एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाता है, जिससे सामने वाले की जिंदगी सिर्फ 10 साल की रह जाती है।

यानी एक डील, जिसमें ख्वाहिशें तो पूरी होती हैं, लेकिन बड़ी कीमत पर। इसी बीच उसकी मुलाकात होती है Do Do-hee नाम की एक लड़की से, जिससे वो धीरे-धीरे प्यार करने लगता है। लेकिन ये रिश्ता सिर्फ इस जन्म तक सीमित नहीं है, दोनों का एक रहस्यमय पास्ट कनेक्शन भी होता है, जो कहानी को और दिलचस्प बना देता है।

“My Demon” एक ऐसा ड्रामा है जिसमें रोमांस है, इमोशन्स हैं, मिस्ट्री है और थोड़ी सी फैंटेसी भी। इसे देखने के लिए आपको दिमाग लगाने की रूरत नहीं है, बस आराम से बैकग्राउंड लाइट्स डिम करिए और इस अनोखी लव स्टोरी का मजा लीजिए।
इस सीरीज में Kim Yoo-jung ने Do Do-hee का रोल निभाया है, जो एक स्ट्रॉन्ग और कॉन्फिडेंट लड़की है।

वहीं Song Kang ने Jeong Gu-won यानी शैतान का किरदार निभाया है, और उनका लुक और एक्टिंग दोनों ही कमाल के हैं। यह ड्रामा साल 2023 में रिलीज हुआ था और आज भी K-drama फैंस के बीच काफी पॉपुलर है।

Crash Landing on You

अगर आपने अब तक Crash Landing on You नहीं देखा है, तो यकीन मानिए आप कुछ बहुत खास मिस कर रहे हैं। ये एक ऐसा कोरियन ड्रामा है जो प्यार, पॉलिटिक्स और इमोशन्स को इतने अच्छे से बुनता है कि हर एपिसोड एक नई दुनिया जैसा लगता है।
इसकी कहानी शुरू होती है साउथ कोरिया की एक अमीर और स्टाइलिश लड़की से, जो एक पैराग्लाइडिंग एक्सीडेंट में गलती से नॉर्थ कोरिया पहुंच जाती है। अब सोचिए, जहां एक-एक कदम पर खतरा हो, वहां उसकी मुलाकात होती है एक नॉर्थ कोरियन आर्मी कैप्टन से। लेकिन बात सिर्फ मदद की नहीं है, बल्कि इस मदद के पीछे शुरू होती है एक दिल छू लेने वाली लव स्टोरी।
Hyun Bin ने कैप्टन का रोल कुछ इस अंदा में निभाया है कि आपको लगेगा जैसे वो सच में वहीं के रहने वाले हों। वहीं Son Ye-jin भी अपने रोल में इतनी नेचुरल लगती हैं कि उनका हर एक्सप्रेशन रियल लगता है। इन दोनों की केमिस्ट्री शो का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है।
लेकिन ये सिर्फ एक रोमांटिक सीरी नहीं है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, इसमें पॉलिटिक्स, सीक्रेट मिशन, भाई की मौत और सिस्टम की गंदगी जैसी गहरी बातें सामने आती हैं। शो कई बार आपको इमोशनल भी करेगा और कई बार हंसने पर मजबूर कर देगा। इंडिया में भी इस शो ने तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है।

खासकर उन लोगों के बीच जो कुछ अलग और दिल से जुड़ी कहानियां देखना पसंद करते हैं। Netflix पर मौजूद ये सीरी आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *