ये जो प्यार का एहसास होता है ना, वो किसी जादू से कम नहीं होता। जब किसी से दिल लग जाता है, तो हर छोटी चीज में उसी की झलक नजर आने लगती है, और अगर बॉलीवुड की बात करें, तो इस जादू को सबसे खूबसूरत तरीके से बड़े पर्दे पर दिखाया गया है।
अब बात जब रोमांस की हो, तो शाहरुख खान का नाम अपने आप जहन में आ जाता है। उन्होंने सिर्फ रोमांटिक हीरो का रोल नहीं निभाया, बल्कि लोगों को प्यार करना सिखाया है। उनकी फिल्मों में जो मासूमियत और पागलपन होता है, वो आज भी लोगों के दिलों को छू जाता है।
अब भले ही वक्त बदल गया हो, लेकिन प्यार की असली फीलिंग वही है, किसी के बिना अधूरा सा लगना, उसका इंतजार करना, और उसकी एक मुस्कान पर सब कुछ भूल जाना। अगर आप भी उन रोमांटिक पलों को फिर से जीना चाहते हैं, तो चलिए कुछ आइकॉनिक रोमांटिक फिल्मों की बात करते हैं जो आपको फिर से उस दौर में ले जाएंगी।

Dilwale Dulhania Le Jayenge
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ यानी DDLJ, शाहरुख खान की उन फिल्मों में से है जिसने उन्हें रोमांस का किंग बना दिया। इस फिल्म में राज और सिमरन की जो लव स्टोरी दिखाई गई है, वो आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। ट्रेन वाला सीन हो या यूरोप में घूूमने के पल हर एक सीन किसी यादगार लम्हे की तरह फील होता है।

Dil To Pagal Hai
दिल तो पागल है’ बॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक है जिसे लोग आज भी बड़े प्यार से याद करते हैं। ये एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा है जिसमें प्यार, दोस्ती और सपनों की खूबसूरत कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक ऐसे डांस डायरेक्टर का रोल निभाया है जो अपने सपनों की लड़की की तलाश में है।
माधुरी दीक्षित ने उस लड़की का किरदार निभाया है जो अपने दिल की सुनती है और डांस को अपनी जिंदगी मानती है। करिश्मा कपूर ने एक मॉडर्न, कॉन्फिडेंट लड़की का रोल किया है जो अपने प्यार के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

Kuch Kuch Hota Hai
“कुछ कुछ होता है” को जब भी रोमांटिक फिल्मों की बात होती है, तो वो लिस्ट में जरूर गिना जाता है। इस फिल्म ने न सिर्फ प्यार को एक नए अंदाज में दिखाया, बल्कि दोस्ती और इमोशन्स को भी बड़ी खूबसूरती से पेश किया। शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की ये तिकड़ी उस दौर की सबसे पसंदीदा बन गई थी।
फिल्म की कहानी तीन कॉलेज फ्रेंड्स के इर्द-गिर्द घूमती है जहां दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलती है, लेकिन सब कुछ इतना आसान नहीं होता। एक तरफ अधूरा प्यार, दूसरी तरफ वक्त का फेर, और फिर किस्मत का खेल यही सब इस कहानी को खास बनाता है।

Barfi
फिल्म ‘बर्फी’ की बात करें तो ये एक ऐसी कहानी है जो दिल को छू जाती है। अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डिक्रूज ने कमाल की एक्टिंग की है।

Dil Bechara
‘दिल बेचारा’ एक ऐसी फिल्म है जो हर किसी के दिल को छू जाती है, और इसकी सबसे खास बात ये है कि ये सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म थी। जब ये रिलीज हुई थी, तब सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक इमोशनल ट्रिब्यूट बन चुकी थी सुशांत के लिए। इस फिल्म में संजना सांघी ने लीड रोल निभाया था और उनके लिए भी ये फिल्म बेहद खास रही, क्योंकि यही उनकी बतौर लीड एक्ट्रेस पहली फिल्म थी।

Saajan
फिल्म ‘साजन’ की बात हो और रोमांस का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। ये फिल्म 90 के दशक की उन खास फिल्मों में से एक है जिसने दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली। इसमें संजय दत्त, सलमान खान और माधुरी दीक्षित की शानदार तिकड़ी देखने को मिलती है। फिल्म की कहानी एक लव ट्रायंगल पर बेस्ड है, जहां दोस्ती, मोहब्बत और कुर्बानी तीनों का गहरा मेल देखने को मिलता है।