Bollywood Actress News: बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस का कुछ नहीं बिगाड़ पाया अंडरवर्ल्ड, धमकियां मिलने के बाद भी दी थी अभिनेत्री ने गवाही

Bollywood Actress News

जब बात 2000s के बॉलीवुड की होती है तो वो दौर एकदम खास था। उस वक्त कई ऐसी हीरोइन्स थीं जिन्होंने अपनी एक्टिंग और चार्म से स्क्रीन पर राज किया। लेकिन उन्हीं दिनों एक ऐसी एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में एंट्री ली, जिसने आते ही बड़ा धमाका कर दिया। इस एक्ट्रेस की सबसे खास बात थी उसका मासूम चेहरा और दिल जीत लेने वाली स्माइल। उसने बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया, चाहे वो रोमांस के किंग शाहरुख खान हों या फिर एक्शन हीरो सनी देओल।

हर रोल में वो इतनी नैचुरल लगी कि ऑडियंस उसे देखते ही फैन हो गई, और बात यहीं खत्म नहीं होती। जहां उस दौर की कई एक्ट्रेसेस ने शॉर्टकट्स अपनाने की कोशिश की, वहीं इस हसीना ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। ना उसे अंडरवर्ल्ड से डर लगा, ना कोई लालच उसका रास्ता मोड़ सका। उसने साफ-साफ बोल दिया कि उसे सिर्फ अपनी मेहनत पर भरोसा है।

अब आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘डिंपल गर्ल’ प्रीति जिंटा की। प्रीति ने अपने चुलबुले अंदाज और दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम बनाया। फिर चाहे वो ‘दिल से’ हो, ‘क्या कहना’, ‘वीर-ज़ारा’ या ‘कल हो ना हो’ हर फिल्म में उसने अपनी एक छाप छोड़ी।

चोरी चोरी चुपके चुपके में लगा था अंडरवर्ल्ड डॉन का पैसा

प्रीति जिंटा ने जब बॉलीवुड में एंट्री की थी, तो किसी ने नहीं सोचा था कि वो इतनी बेबाक और हिम्मती एक्ट्रेस साबित होंगी। उन्होंने 2000 के दौर में शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ से अपने करियर की शुरुआत की। उस समय इंडस्ट्री में अंडरवर्ल्ड का खासा दबदबा था, लेकिन प्रीति उन गिनी-चुनी एक्ट्रेसेस में थीं जो इससे डरी नहीं।

जब ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ फिल्म के बारे में खुलासा हुआ कि इसमें अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का पैसा लगा है, तो पूरा बॉलीवुड सकते में आ गया। कई स्टार्स ने फिल्म से दूरी बना ली। लेकिन प्रीति जिंटा ने इस केस में खुलकर बयान दिया, यहां तक कि कोर्ट में जाकर गवाही भी दी।

बता दें कि साल 2011 में जब बॉलीवुड में एक बड़ा केस चल रहा था। सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स ने इस केस में गवाही नहीं दी। ऐसे माहौल में प्रीति ने ना सिर्फ हिम्मत दिखाई, बल्कि सीधे कोर्ट पहुंच गईं। उन्हें इस दौरान 50 लाख रुपये की धमकी भरी कॉल्स भी आईं, लेकिन उन्होंने सच का साथ नहीं छोड़ा।

जब इंसान को एक तरफ करोड़ों की डील मिल रही हो और दूसरी तरफ जान को खतरा हो, तब ज्यादातर लोग पीछे हट जाते हैं, लेकिन प्रीति ने उस 600 करोड़ के कथित खजाने को लात मार दी। सिर्फ इसलिए नहीं कि उन्हें नाम कमाना था, बल्कि क्योंकि उनके अंदर सच्चाई और ईमानदारी की ताकत थी। प्रीति सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं हैं, वो एक ऐसी इंसान हैं जो मुश्किल वक्त में भी सही फैसले लेती हैं। उनके इस फैसले ने साबित किया कि असली हीरो वो होता है जो डर से नहीं, दिल से काम ले।

शानदार अमरोही देना चाहते थे प्रीति जिंटा को अपनी प्रॉपर्टी

प्रीति जिंटा की सादगी और ईमानदारी का एक खूबसूरत किस्सा जुड़ा है शानदार अमरोही से, जो कमाल अमरोही के बेटे थे। शानदार अमरोही प्रीति को सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि अपनी बेटी जैसा मानते थे। इसी रिश्ते और अपनापन के चलते उन्होंने ये तय कर लिया था कि वो अपनी पूरी प्रॉपर्टी प्रीति के नाम कर देंगे, लेकिन प्रीति ने उस संपत्ति को लेने से साफ मना कर दिया। ये सुनकर शायद किसी को हैरानी हो, लेकिन यही तो है प्रीति की खास बात उन्होंने रिश्ते को पैसों से ऊपर रखा। एक पुराने इंटरव्यू में शानदार अमरोही ने बताया था कि उनकी प्रीति से पहली मुलाकात मैरियट होटल में हुई थी।

वहीं से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई और धीरे-धीरे वो एक ऐसा रिश्ता बन गया जिसमें भरोसा और अपनापन था, न कि किसी लालच की जगह।

2 करोड़ के लिए प्रीति ने किया था केस

जब अमरोही अपने परिवार से झगड़े में फंसे हुए थे, उस वक्त प्रीति उनके लिए सबसे बड़ा सहारा बनीं। उन्होंने न सिर्फ उन्हें खुलकर सपोर्ट किया, बल्कि ये भी कह दिया कि वो उन्हें अपनी बेटी की तरह मानते हैं। उस वक्त अमरोही ने प्रीति को कई गिफ्ट भी दिए थे और उनके बीच एक गहरा रिश्ता बन गया था।

अमरोही के भाई-बहनों से जब चीजें बिगड़ने लगीं, तो प्रीति उनके साथ डटकर खड़ी रहीं। उन्होंने साफ कह दिया था कि उन्हें अमरोही की प्रॉपर्टी से कोई मतलब नहीं है और वो सिर्फ उनके लिए फिक्रमंद हैं, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। अमरोही की मौत के बाद मामला पूरी तरह पलट गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीति ने उनके बेटों पर केस कर दिया। वजह थी 2 करोड़ रुपये, जो एक्ट्रेस ने अमरोही के इलाज के लिए दिए थे। अब जब अमरोही नहीं रहे, तो प्रीति चाहती थीं कि ये पैसे उन्हें वापस मिलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *