Chinese Drama in Hindi: अगर आपने भी चीनी ड्रामा Hidden Love देखा है और वो सुकून देने वाली, प्यारी सी लव स्टोरी आपके दिल में बस गई है, तो आप अकेले नहीं हैं। Hidden Love की कहानी में जो simplicity और emotional connection था, वो हर किसी को पसंद आया।
शुरुआत में भले ही ये एक typical सी क्रश वाली कहानी लगे, जहां एक लड़की अपने भाई के दोस्त को secretly पसंद करती है, लेकिन धीरे-धीरे ये सिर्फ़ attraction से कहीं आगे बढ़ जाती है। इसमें दोनों के बीच समझदारी, healing और एक खास किस्म की softness देखने को मिलती है, जो इसे बाकी romantic dramas से अलग बनाती है।
अगर आपने Hidden Love से अपनी C-Drama journey शुरू की है और अब वैसी ही warm, soulful और आरामदायक love stories देखना चाहते हैं, तो आपके लिए हमारे पास कुछ बेहतरीन recommendations हैं। ये सीरीज भी आपको वही innocent romance, slow-burn chemistry और दिल को सुकून देने वाली vibes देंगी, जैसी Hidden Love में मिली थी।

Begin Again
Begin Again कहानी शुरू होती है मकाऊ की रौशनी और चकाचौंध से भरे शहर से, जहाँ ज़िंदगी हर मोड़ पर नया सरप्राइज लेकर आती है। इसी शहर में होती हैं दो ऐसी मुलाकातें, जो धीरे-धीरे दिल छू जाने वाले रिश्तों में बदल जाती हैं।
पहली कहानी है चेन जिया हुई की, जो एक स्मार्ट और परिपक्व आर्ट क्यूरेटर है। उसकी जिंदगी में अचानक एंट्री होती है हान जुन हाओ की, जो एक प्रोफेशनल रेस कार ड्राइवर है और मकाऊ के ग्रैंड प्रिक्स में हिस्सा ले रहा है। तेज रफ्तार गाड़ियों के इस खेल के बीच दोनों का रिश्ता एक तूफानी रोमांस की तरह शुरू होता है, जो धीरे-धीरे और भी गहरा होता जाता है।
दूसरी तरफ माई यू गे की कहानी है, जो अपने करियर में कुछ बड़ा करना चाहती है। मकाऊ आने का उसका इरादा साफ था बस अपने काम पर फोकस करना। लेकिन तभी उसकी मुलाकात होती है जू जुन ले से, जो एक लोकल लड़का है, जिसकी जिंदगी थोड़ी बेफिक्र और मस्तमौला है।
मगर उसके पास शहर का गहरा अनुभव और एक अलग ही charm है, जिससे माई यू गे धीरे-धीरे उसकी तरफ खिंचती चली जाती है। बिगिन अगेन एक ऐसा ड्रामा है जो न तेज़ ट्विस्ट लाता है, न कोई बड़ा धोखा या सस्पेंस। इसकी खासियत है इसकी सादगी, खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी और वो फीलिंग जो आपको बारिश वाली दोपहर में गर्म चाय पीने जैसा सुकून देती है।
ये सीरीज उन लोगों के लिए है, जो रिलेशनशिप की शुरुआत में होने वाली वो हल्की-फुल्की बातें, संयोग से हुई मुलाकातें और धीरे-धीरे बढ़ते कनेक्शन को महसूस करना चाहते हैं। इसमें हर सीन में मकाऊ की गलियों, समंदर किनारे और वहां की लोकल लाइफ का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है।

Everyone Loves Me
अगर आपको रोमांस, कॉमेडी और गेमिंग की दुनिया पसंद है तो ये नया ड्रामा आपके लिए है। नाम है, Everyone Loves Me जो कि क्यूओ याओ के पॉपुलर नॉवेल पर बेस्ड है। इसमें क्लासिक ऑफिस रोमांस के साथ-साथ गेमिंग की मस्ती, डिजिटल दुनिया की क्रेजीनेस और ढेर सारी उलझनों का जबरदस्त तड़का है।
कहानी शुरू होती है यू कियान लिंग (जिसका रोल निभाया है झोउ ये ने) से, जो यूनिवर्सिटी खत्म करते ही HC गेम कंपनी में नौकरी जॉइन करती है, लेकिन twist ये है कि वहां उसे गु ज़ुन (लिन यी) के साथ काम करना पड़ता है, जो उसका कॉलेज टाइम से क्रश रहा है। सोचिए, जिसके लिए आप लंबे टाइम से फील कर रहे हो, अचानक उसी के साथ काम करना पड़े,
कियान लिंग आखिरकार हिम्मत करके अपनी फीलिंग्स गु ज़ुन को बता भी देती है, लेकिन वो उसका जवाब ऐसी ठंडी बर्फ जैसी साइलेंस में देता है जैसे मोबाइल की स्क्रीन हैंग हो गई हो। बड़ा ही आउच वाला मोमेंट है।
अब असली मजा तो यहां आता है। गु ज़ुन को एक गेमर लड़की से जबरदस्त क्रश हो जाता है, जिसका ऑनलाइन नाम है “स्टिकी डफ ट्विस्ट”। ये लड़की बोलती कम है, लेकिन गेमिंग में कमाल करती है। मजे की बात ये है कि वो स्टिकी डफ ट्विस्ट कोई और नहीं बल्कि खुद यू कियान लिंग है, जो अपनी रियल लाइफ और ऑनलाइन लाइफ को अलग-अलग रखती है।
मतलब रियल लाइफ में गु ज़ुन उसकी फीलिंग्स को इग्नोर कर रहा है, और ऑनलाइन उसी से फ्लर्ट कर रहा है बिना ये जाने कि दोनों एक ही लड़की हैं। कहानी में कई मजेदार मोड़ आते हैं, जहां पहचान का खेल, समय की गड़बड़ और ऑनलाइन-अफलाइन रिश्तों की मस्ती देखने को मिलती है।
ये ड्रामा दिखाता है कि प्यार कभी-कभी सबसे अजीब और अनएक्सपेक्टेड तरीकों से आपकी लाइफ में एंटर कर जाता है, खासकर जब आप बिल्कुल उसकी उम्मीद नहीं कर रहे होते।

Here We Meet Again
Here We Meet Again सीरीज में जियांग युआन (जिसे वू कियान ने निभाया है) सिर्फ किसी बड़े बिज़नेस ग्रुप की अमीर बेटी नहीं है। वो यहां मज़े करने या टाइम पास करने नहीं आई है। असल में, उसे अपनी कंपनी की डूबती हुई शीआन ब्रांच को संभालने के लिए भेजा गया है।
वो स्मार्ट है, कॉन्फिडेंट है और प्रेशर में भी शांत रहती है। लेकिन तभी उसकी मुलाकात होती है ज़ू यान शि (झांग बिन बिन) से, जो उसका स्कूल टाइम वाला जान-पहचान वाला लड़का है, जिसे वो कभी भूल नहीं पाई थी। लेकिन अब की बार जू यान शि वैसा नहीं रहा जैसा स्कूल के दिनों में था। उसकी लाइफ में ढेर सारी परेशानियाँ हैं।
ऑफिस पॉलिटिक्स का प्रेशर, करियर की स्ट्रगल और उसका सपना कि वो एक नेविगेशन इंजीनियर बने, ये सब उसे हर दिन एक नई लड़ाई लड़ने पर मजबूर करते हैं। इन्हीं उलझनों के बीच दोनों फिर मिलते हैं। पुरानी यादें, अधूरे जज्बात और इगो की टकराहट फिर से सामने आ जाती है। साथ ही उनके बीच एक मजेदार केमिस्ट्री भी है, जो कभी मज़ाक में बदल जाती है, तो कभी तनाव में।
हियर वी मीट अगेन एक ऐसी रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें करियर की भागदौड़, ऑफिस की टेंशन और रिश्तों की जटिलता सब कुछ बड़ी ही दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है। इसकी स्टोरी स्लो-बर्न वाली है, यानि इमोशंस धीरे-धीरे गहराते हैं, और यही इसे और रियल बनाता है।

Reset
‘रीसेट’ 2022 के सबसे ज्यादा चर्चित और हाई-रेटेड ड्रामा में से एक रहा। इसकी स्टोरी एकदम हटके है। इसमें ली शि किंग की कहानी दिखाई गई है, जो एक आम कॉलेज स्टूडेंट है। उसकी जिंदगी उस वक्त पूरी तरह बदल जाती है जब वो खुद को बार-बार एक बस विस्फोट में मरते हुए पाती है। जी हां, वो एक टाइम लूप में फंस गई है। हर बार वही बस, वही लोग, वही हादसा।
शि किंग बार-बार कोशिश करती है कि किसी तरह उस एक्सीडेंट को रोका जा सके। इसी दौरान उसकी मुलाकात होती है जिओ हे यून से, जिसे जाने-अनजाने वो भी अपने साथ टाइम लूप में खींच लाती है। जिओ हे यून का किरदार निभाया है बाई जिंग टिंग ने, जिसे आप ‘फर्स्ट फ्रॉस्ट’ जैसे हिट ड्रामा से जानते होंगे।
अब दोनों मिलकर उसी दिन को बार-बार जी रहे हैं, हर बार नई तरकीबें आजमा रहे हैं ताकि धमाके को रोका जा सके। लेकिन ये उतना आसान नहीं है जितना लगता है। क्योंकि हर छोटी सी गलती, हर गलत फैसला उन्हें वापस वहीं पहुंचा देता है, जहां से शुरुआत हुई थी।
ये शो सिर्फ टाइम लूप या सस्पेंस नहीं है, इसमें इमोशनल कनेक्शन, थ्रिल और ऐसी कहानी है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। अगर आपको ‘डार्क’, ‘एज ऑफ टुमॉरो’ या ‘हैप्पी डेथ डे’ जैसी टाइम लूप बेस्ड स्टोरीज पसंद हैं, तो ‘रीसेट’ आपकी वॉचलिस्ट में होना ही चाहिए।

The Romance Of Tiger and Rose
अगर आपको ऐसी कहानी पसंद है जिसमें कॉमेडी, तड़का लगा हुआ रोमांस और ढेर सारा ड्रामा हो, तो The Romance of Tiger and Rose आपके लिए एकदम परफेक्ट है। इस सीरीज की कहानी है चेन जियाओ कियान (जिसे जाओ लुसी ने निभाया है) की, जो एक नई-नई स्क्रिप्ट राइटर है।
उसने बड़ी मेहनत से अपना पहला ऐतिहासिक ड्रामा लिखा, जिसे आखिरकार हरी झंडी मिल जाती है। लेकिन मजा वहीं खत्म नहीं होता, क्योंकि उसका हीरो हान मिंग जिंग (डिंग युक्सी) बार-बार उसकी स्टोरी में टांग अड़ाता है। और तभी कुछ ऐसा होता है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।
चेन जियाओ कियान खुद अपनी लिखी कहानी में पहुंच जाती है। वो अब बन चुकी है तीसरी राजकुमारी चेन कियान कियान, जो असल में सिर्फ तीन एपिसोड में मरने वाली एक साइड कैरेक्टर थी। लेकिन अब खेल पलट चुका है। उसकी एक ही कोशिश है किसी भी हालत में जिंदा रहना।
इसके लिए उसे कहानी के सारे ट्विस्ट पलटने होंगे, प्लॉट को अपनी तरह से मोड़ना होगा और उन सभी clichés को हराना होगा जो उसने खुद लिखे थे। लेकिन चीजें इतनी आसान कहां होती हैं।
गलती से वो खुद मुख्य किरदार की लाइमलाइट में आ जाती है। और यहीं शुरू होता है असली मजा एक पेचीदा लव ट्रायंगल, जिसमें शामिल हैं रहस्यमयी और चालाक राजकुमार हान शुओ (जो असल जिंदगी में उसी घमंडी एक्टर द्वारा निभाया गया है) और सच्चा, ईमानदार मंत्री पेई हेंग।
The Romance of Tiger and Rose सिर्फ एक फन ड्रामा नहीं, बल्कि ये एक ऐसी स्टोरी है जहां लड़की खुद अपना एंडिंग तय करती है। इसमें हंसी, रोमांस और हल्की-फुल्की अराजकता इतनी भरपूर है कि आप एक बार शुरू करोगे तो छोड़ नहीं पाओगे।