सुपरबाइक वाले लुक के साथ आ गई है 2025 Harley Davidson Sportster S, कीमत देख हो जाएंगे खुश

2025 Harley Davidson Sportster S

2025 Harley Davidson Sportster S: दुनियाभर में लाखों बाइक निर्माता कंपनियां हैं, जो एक से बढ़कर एक लग्जरी और प्रीमियम बाइक्स को लॉन्च करती रहती हैं और दुनियाभर की हीं इन बेहतरीन बाइक निर्माता कंपनियों में से एक है Harley Davidson, जो अपनी लग्जरी और दमदार बाइक्स के लिए जानी जाती है। ऐसे में अगर आप भी Harley की एक बेहतरीन लग्जरी बाइक खरीदना चाहते हैं, तो Harley Davidson Sportster S आपके लिए शानदार विकल्प बन सकती है।

हाल ही में कंपनी ने अपनी इस दमदार बाइक का नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जो लुक से लेकर फीचर्स और परफॉर्मेंस तक के मामले में आपको नया फील देगा। ऐसे में अब लग्जरी बाइक्स की दुनिया में राज करने आ गई है बिल्कुल नई 2025 Harley Davidson Sportster S। तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं इस बाइक के फीचर्स, कीमत और इंजन तक के बारे में सारी डिटेल्स –

Read More: भारत में लॉन्च हुआ Realme 14 Pro 5G, है 6000mAh बैटरी, 8GB रैम और 50MP कैमरा से लैस, देखें कीमत

Harley Davidson Sportster S

2025 Harley Davidson Sportster S के फीचर्स

2025 Harley Davidson Sportster S के फीचर्स की बात की जाए तो ये लग्जरी बाइक लुक और डिजाइन के मामले में किसी का भी दिल पहली नजर में हीं जीत सकती है। वहीं राइडर्स के कंफर्ट के लिए इस लग्जरी बाइक में बेहतरीन फीचर्स की भरामार है।

इसमें राइडर्स को 4.0 इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है, जिसे आप इंस्ट्रूमेंटेशन और इन्फोटेनमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं इसमें ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट मिलता है।

इसके अलावा भी ये सुपरबाइक ट्रैक्शन कंट्रोल और शानदार ग्रिप के लिए सिक्स ऐक्सिस इनर्शियल मीजरमेंट यूनिट (IMU) के साथ आती है और साथ हीं इसमें C-ABS, LED लाइटिंग और क्रूज कंट्रोल भी मिल जाता है।

Read More: Range Rover के भी छक्के छुड़ाने आई है जबरदस्त लुक वाली 2025 Toyota Fortuner, शक्तिशाली इंजन और पावर के साथ करती है नताओं के दिल पर राज

Harley Davidson Sportster S

2025 Harley Davidson Sportster S का इंजन और परफॉर्मेंस

बेहतरीन पावर और परफॉर्मेंस के लिए 2025 Harley Davidson Sportster S सुपरबाइक में कंपनी ने 1252 cc के रिवोल्यूशन® मैक्स 1250T इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 7500 rpm पर 122.3 PS की अधिकतम पावर और 6000 rpm पर 125 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। जाहिर तौर पर ये बाइक पावर के मामले में जरा भी समझौता नहीं करती है।

वहीं इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स का भी सपोर्ट मिलता है, जो राइडर्स को बेहतर कंफर्ट प्रदान करता है। हालांकि इतना हीं काफी नहीं है। इस सुपरबाइक का इंजन variable valve timing (VVT) और डुअल ओवरहेड कैमसेफ्ट्स (DOCH) टेक्नॉलजी से लैस है, जो इसके परफॉर्मेंस में चार चांद लगा देता है।

अंत में ये सुपरबाइक Road, Sport और Rain जैसे 3 राइडिंग और 2 अन्य कस्टम मोड्स के साथ आती है, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं।

Read More: 500km की रेंज के साथ लॉन्च हुई Hyundai Creta Electric, कीमत और फीचर्स देख हो जाएंगे खुश

2025 Harley Davidson Sportster S की कीमत

गौरतलब है कि Harley Davidson की बाइक्स ना सिर्फ लुक और परफॉर्मेंस में प्रीमियम हैं, बल्कि इनकी कीमतें भी काफी हाई होती हैं। ऐसे अगर आपको बजट ठीक-ठाक है, तो आप भारतीय मार्केट में 2025 Harley Davidson Sportster S को सिर्फ 16.49 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *