2025 Flop Film: साल 2025 की शुरुआत से ही दर्शकों को कई बड़ी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार था। बड़े-बड़े स्टार्स, शानदार प्रमोशन और तगड़ा बजट देखकर लग रहा था कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी। लेकिन हुआ बिल्कुल उल्टा। जितनी उम्मीदें लोगों ने इन फिल्मों से लगाई थीं, उतना ही बड़ा इनका गिरना भी रहा।
कई फिल्मों ने रिलीज से पहले ही इतना हाइप बना लिया था कि हर कोई यही सोच रहा था कि ये ब्लॉकबस्टर साबित होंगी। लेकिन जब फिल्में थिएटर में आईं तो कहानी, स्क्रीनप्ले और दर्शकों की पसंद की कड़ी परीक्षा में ये फेल हो गईं। नतीजा ये हुआ कि ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन औंधे मुंह गिरा, बल्कि मेकर्स को अपने पैसे भी वापस नहीं मिल पाए।
कुछ फिल्मों में बड़े सुपरस्टार्स थे, कुछ में शानदार लोकेशन और जबरदस्त वीएफएक्स का तड़का, लेकिन अगर कहानी लोगों को कनेक्ट ना कर पाए तो सारा ग्लैमर फीका पड़ जाता है। यही इन फिल्मों के साथ हुआ। आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जो साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गईं और मेकर्स को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा।

Emergency
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ साल 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी। खास बात ये थी कि इस फिल्म में कंगना ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं की, बल्कि इसका डायरेक्शन भी खुद किया था। फिल्म की कहानी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी और उनके दौर में लगी इमरजेंसी पर आधारित थी।
लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं क्योंकि कंगना पहले भी पॉलिटिकल और बायोपिक फिल्मों में दमदार परफॉर्मेंस दे चुकी हैं। लेकिन ‘इमरजेंसी’ को रिलीज के बाद मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। कुछ लोगों ने कंगना की एक्टिंग और फिल्म की सिनेमैटोग्राफी को पसंद किया, लेकिन ज्यादातर रिव्यू में इसकी स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले को कमजोर बताया गया।

Deva
शाहिद कपूर की फिल्म देवा को लेकर लोगों में शुरू में काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म वैसा कमाल नहीं दिखा पाई जैसा सोचा गया था। फिल्म को IMDb पर 7 रेटिंग मिली है, जो ये बताती है कि कुछ दर्शकों को फिल्म पसंद आई, लेकिन फिर भी इसका कलेक्शन एवरेज ही रहा।
देवा की कहानी एक पुलिस ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो किसी बड़े सच की तलाश में निकलता है। इसी दौरान उसकी याददाश्त चली जाती है और यहीं से कहानी में ट्विस्ट आता है। इस भूलने की बीमारी के चलते वो खुद अपनी पहचान और मिशन को लेकर उलझ जाता है।
शाहिद कपूर ने फिल्म में दमदार एक्टिंग की है, लेकिन कहानी में कुछ हिस्से ऐसे हैं जो लोगों को पूरी तरह से बांध नहीं पाते। यही वजह रही कि फिल्म का रिस्पॉन्स मिला-जुला रहा।

Sikandar
2025 में अगर किसी फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा थी, तो वो थी सलमान खान की ‘सिकंदर’। फैंस काफी टाइम से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। सोशल मीडिया पर जब इसका पहला पोस्टर आया था, तभी से लोगों में जबरदस्त एक्साइटमेंट थी।
‘सिकंदर’ को एक बिग-बजट एक्शन थ्रिलर बताया गया था। सलमान के स्टाइल और स्टंट्स को लेकर भी काफी हाइप थी। लेकिन जब फिल्म आखिरकार थिएटर्स में आई, तो सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। फिल्म की कहानी ना तो कुछ नया लेकर आई और ना ही दर्शकों को बांध पाई।
वहीं सलमान की परफॉर्मेंस को लेकर भी काफी निगेटिव रिव्यूज मिले। कई लोगों ने कहा कि सलमान पहले जैसी एनर्जी इस बार नहीं दिखा पाए।

Ground Zero
फिल्म ग्राउंड जीरो की बात करें तो ये असल जिंदगी के बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ धर दुबे की कहानी पर बनी है। इसमें इमरान हाशमी ने लीड रोल निभाया था। इमरान का किरदार और फिल्म की स्टोरीलाइन को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म को 7 की अच्छी रेटिंग भी मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई ज्यादा नहीं रही। मतलब, फिल्म ने नाम तो बनाया लेकिन पैसा कमाने में पीछे रह गई।

Fateh
सोनू सूद की फिल्म फतेह इस साल काफी चर्चा में रही। वैसे तो सोनू सूद अपने फिल्मों से ज्यादा समाज सेवा के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने पर्दे पर एक्शन अवतार में वापसी की। खास बात ये रही कि फतेह से सोनू सूद ने बतौर डायरेक्टर भी अपना डेब्यू किया।
फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था, तभी से लोगों में एक्साइटमेंट थी। एक्शन, थ्रिल और देशभक्ति का तड़का देखकर लगा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करेगी। लेकिन रियलिटी थोड़ी अलग रही।
फतेह को IMDb पर 7।1 की decent रेटिंग मिली, जो बताती है कि कुछ लोगों को फिल्म पसंद आई। मगर बड़े स्केल पर बात करें तो इसके रिव्यू मिक्स रहे। कई लोगों को लगा कि फिल्म में दमदार स्टोरी मिसिंग है, वहीं कुछ ने सोनू सूद के डायरेक्शन की तारीफ की।